क्रिकेट, विश्व में फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. ऐसा माना जाता है इसकी शुरुआत अंग्रेजों ने 16 शताब्दी में की थी.
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 25-27 जून 1932 को इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था.
इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सी.के.नायडू थे. भारत यह मैच 158 रनों से हारा था.
इस टेस्ट मैच टीम की कप्तानी के लिए पहले पोरबन्दर के महाराजा को चुना गया था किन्तु अंतिम समय में उनके द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद सी.के.नायडू को टीम का कप्तान बनाया गया था.
भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 7 विकेट पर 759 रन (घोषित) रहा है और यह स्कोर 16 दिसम्बर 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध मुम्बई में बनाया था.
भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 1974 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध मात्र 42 रन ही था.
सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों में इंग्लैंड (976 टेस्ट मैच), ऑस्ट्रलिया (791 टेस्ट मैच), वेस्ट इंडीज (517 टेस्ट मैच), भारत (507 टेस्ट मैच), दक्षिणी अफ्रीका (402) , पाकिस्तान (399) , श्रीलंका (251) , जिम्बाबे (99) और बांग्लादेश (93टेस्ट मैच ) शामिल हैं.
भारत ने अब तक कुल 507 टेस्ट मैचों में से 136 मैच जीते हैं और 157 मैच हारे है जबकि 213 ड्रा रहे तथा 1 मैच टाई रहा था.
भारत ने अब तक सर्वाधिक टेस्ट मैच इंग्लैंड (117 टेस्ट मैच), वेस्ट इंडीज (94 टेस्ट मैच), ऑस्ट्रेलिया (90 टेस्ट मैच), पाकिस्तान (59टेस्ट मैच) के विरुद्ध खेले हैं.
भारत की ओर से टेस्ट मैचों में पहले गेंदबाज मोहम्मद निसार थे और भारत के लिए पहला टेस्ट विकेट लेने वाले भी मोहम्मद निसार (इंग्लैंड के होम्स का विकेट) ही थे.
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक लाला अमरनाथ ने 1933-34 में मुंबई में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था.
भारत की ओर से विदेशी धरती पर पहला शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज मुश्ताक अली थे. मुश्ताक अली यह शतक 1936 में इंग्लैंड के विरुद्ध मेनचेस्टर टेस्ट में बनाया था.
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने का सबसे पहला रिकॉर्ड विजय हजारे का है. उन्होंने यह शतक 1947-48 में आस्ट्रेलिया (116 रन और 145 रन) के विरुद्ध अदीलेद टेस्ट में बनाया था.
टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज पॉली उमरीकर थे उन्होंने 1955-56 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड (223 रन) के विरुद्ध बनाया था.
टेस्ट मैचो में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है सहवाग ने 300 रन से अधिक पारी 2003-04 में पाकिस्तान (309 रन) के विरुद्ध मुल्तान टेस्ट में तथा दक्षिण अफ्रीका (319 रन ) के विरुद्ध चेन्नई में 2007-08 में बनाए थे.
टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज अनिल कुंबले है. कुंबले ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी पाकिस्तान के विरुद्ध ली थी .यह मार्च 1998-99 के दौरान खेला गया था.
भारत ने पहला टेस्ट मैच फरवरी 1952 में इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास में जीता था. यह मैच भारत पारी और 8 रन से जीता था.
भारतीय जमीन पर पहली टेस्ट मैच सीरीज 1952-53 में पाकिस्तान के विरुद्ध जीती थी.
विदेशी धरती पर की पहली टेस्ट सीरीज फरवरी 1968 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीती थी उस समय भारतीय टीम के कप्तान मंसूर अली खां पटौदी थे.
भारत की ओर से टेस्ट मैचों में हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज का खिताब हरभजन सिंह के नाम है उन्होंने यह हैट्रिक 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोलकाता टेस्ट में बनायी थी.
भारत की ओर से टेस्ट मैचों में 51 शतक बनाने वाला पहला बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.