Thursday, September 28, 2023
28.1 C
Chandigarh

गुजरात के बारे में रोचक तथ्य…

गुजरात भारत के पश्चिमी में स्थित एक राज्य है. क्या आपको पता है कि गुजरात का इतिहास लगभग 2000 वर्ष पुराना है और गुजरात को “महापुरुषों की धरती” के नाम से भी जाना जाता है. गुजरात का “गरबा” दुनिया में मशहूर है. गुजरात में गरबा ही नहीं बल्कि यहां पर कई ऐसी चीजें हैं जो इसे पूरी दुनिया में अलग पहचान दिलाती है. तो आइए जानते है गुजरात से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में…

  • गुजरात की स्थापना 1 मई 1960 को हुई थी. गुजरात की राजधानी गांधीनगर है और यहाँ का सबसे बड़ा नगर अहमदाबाद है.
  • महात्मा गांधी का जन्म स्थान गुजरात ही हैं.
  • गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थल सतपुड़ा की पहाड़ियाँ, मांडवी बीच, सोमनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मोधेरा का सूर्य मंदिर, तथा कच्छ तथा भुज है.
  • गुजरात का गरबा नृत्य बहुत लोकप्रिय है.
  • गुजरात में कपास, तम्बाकू और मूँगफली की खेती की जाती है. उत्पादन के मामले में यह देश का प्रमुख राज्य है.
  • गुजरात का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन का नाम वडोदरा जंक्शन है. इस रेलवे स्टेशन में हर रोज 150 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. गुजरात में कुल मिलाकर 40 बन्दरगाह हैं और गुजरात का प्रमुख बन्दरगाह कांडला राज्य में है. गुजरात पश्चिमी तट पर स्थित, देश का तीसरा सबसे लंबा समुद्री किनारा है जो की 1300 किमी लंबा है. गुजरात भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक राज्य है और यहां कपड़ा, रसायन, बिजली, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, वनस्पति तेल का निर्माण किया जाता है.
  • गुजरात में द्वारका, सोमनाथ, पालीताणा, पावागढ़, अंबाजी भद्रेश्‍वर, शामलाजी, तरंगा और गिरनार जैसे धार्मिक स्‍थल है.
  • इसके अलावा गुजरात में महात्‍मा गांधी की जन्‍मभूमि पोरबंदर तथा पाटन, सिद्धपुर, घुरनली, दभोई, बड़नगर, मोधेरा, लोथल और अहमदाबाद जैसे उल्‍लेखनीय स्थल भी हैं.
  • गुजरात में कई प्रकार के संग्रहालय, किले, अभयारण्य, मंदिर और कई रुचिकर जगहें हैं जो पर्यटकों के लिए दावत से कम नहीं हैं और गुजरात को इसलिए “पश्चिम का जेवर“ भी कहा जाता है.
  • गुजरात का इतिहास लगभग 2,000 वर्ष पुराना माना जाता है. गुजरात राज्य में मौर्य, गुप्त, गुर्जर प्रतिहार तथा अन्‍य अनेक राजवंशों ने राज किया है.
  • स्वतंत्रता मिलने से पहले गुजरात दो भागों में बंटा हुआ था- एक ब्रिटिश क्षेत्र और दूसरा देसी रियासतों में.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

15,988FansLike
111FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR