दुनिया में बहुत से ऐसे अजीबो-गरीब तथ्य हैं जिनसे हम अंजान होते हैं और यह तथ्य जितने अजीब होते हैं उतने ही रोचक और हैरान करने वाले भी होते हैं. आज हम आपको इस लेख में कारों से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्यों से रूबरू करवाएंगे जिनके बारे में आप आजतक अनजान थे.
- क्या आपको पता है कि दुनिया में कारों की संख्या लगभग 100 करोड़ से भी अधिक है.
- अमेरिका में प्रति व्यक्ति लगभग हर साल 38 घंटे तक ट्रैफिक में व्यतीत करता है.
- दुनिया की सबसे पुरानी कार डी डायोन बूटोन (Wikipedia) का निर्माण 1884 में फ्रांस में किया गया था. उसे आज तक सुरक्षित रखा गया है. इस कार की नीलामी सन 2011 में की गयी थी उस दौरान इस कार की कीमत 6 मिलियन डॉलर तय की गई थी.
- सन 1902 में पहली बार तेज कार चलाने के कारण किसी चालक का चालान किया गया था. उस समय गाड़ी की रफ्तार 45 मील प्रति घंटा की थी.
- साल 2016 में 7 करोड़ 20 लाख नई कारों का निर्माण किया गया था. इसका मतलब यह हुआ कि हर दिन 1 लाख 70 हज़ार नई कारें बनाई गयी थी.
- क्या आपको पता है कि एक औसतन कार में 30 हज़ार के आस-पास पुर्जे होते हैं. (हो गए ना आप भी सोचने पर मजबूर 🙂 ).
- दुनिया की सबसे पहली कार दुर्धटना सन 1891 अमेरिका के ऑहियो (Ohio) राज्य में हुयी थी.
- रूस में अगर आप गंदी गाड़ी चलाते हैं तो उसे गैरकानूनी माना जाता है.
- एक रिसर्च से पता चला है कि दुनिया भर में होने वाली 40 प्रतिशत दुर्घटनाओ के दौरान चालक ब्रेक का प्रयोग नहीं करते हैं.
- बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट कार दुनिया की सबसे तेज़ चलने वाली कार हैं इसकी रफ्तार 431 km/h है.
- सन 1907 में दुनिया का पहला रेसिंग ट्रैक लंदन के ब्रूकलैंड शहर में बनाया गया था.
- अगर आपको किसी कार का इंजन निकालकर उसकी जगह पर दूसरा इंजन लगाना पड़े तो आप उसके लिए कम से कम 2 या 3 घंटे का समय तो जरुर लेंगे ही, लेकिन क्या आपको पता है कि सन 1985 में महज 42 सेकेंड में ही कार का इंजन निकालकर उसकी जगह पर दूसरा इंजन लगाया गया था. उस कार का नाम फोर्ड एस्कॉर्ट था.
- जब पहली बार कार रेडियो का आविष्कार किया गया था, तब बहुत से ऐसे देश थे जिन्होंने कार में लगाए जाने वाले रेडियो को बैन कर दिया था. उनका मानना था कि कार रेडियो से चालक का ध्यान भटक सकता है और दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ सकती है.
संबधित लेख:
- जॉन अब्राहम ने खरीदी 2 करोड़ की कार, 2.9 सेकंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार
- दुनिया की 12 सबसे तेज कारें
- वीडियो: बिना ड्राईवर की कार!