आइए आज जानते है भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में :
सुनील मित्तल (नेट वर्थ: $7.8 अरब)
सुनील मित्तल भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी एयरटेल के मालिक हैं, जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. भारतीय एयरटेल के 30 करोड़ से ज्यादा उपभोगता हैं. उन्होंने अपने जीवन के 56 वर्षों में ही अपना नाम दुनिया की मशहूर मैगजीन फार्च्यून में दर्ज करा लिया.
कुमार बिरला (नेट वर्थ: $9.2 अरब)
कुमार बिरला को 1995 में आदित्य बिरला कंपनी को चलाने की जिमेदारी सौंपी गई. लेकिन बाद में उन्होंने इससे आगे बढ़ने की ठान ली. फिर बाद में उन्होंने अपनी कंपनी को भारत की सबसे ज्यादा सीमेंट का उत्पादन करने वाली कंपनी बना दिया. इनका पूरा नाम कुमार मंगलम बिरला है.
आदि गोदरेज (नेट वर्थ:$11.6 अरब)
गोदरेज कंपनी के मालिक आदि गोदरेज हैं. जिन्होंने 116 वर्ष पुरानी गोदरेज कंपनी को संभाले रखा है. उनको अपने बच्चों पर गर्व है, जो गोदरेज कंपनी को बढिया तरीके से चलाते है. उनके परिवार की संपत्ति की कीमत इस वर्ष कई गुना ज्यादा हो गई. जिससे वो हमारी शीर्ष 10 भारतीय अमीरों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए।
शिव नाडार (नेट वर्थ:$12.5 अरब)
शिव नाडार एचसीएल कंपनी जो सबसे बढ़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी के मालिक हैं. उनके उपभोगताओं में बोईंग, माइक्रोसॉफ्ट और सिस्को जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. शिव नाडार ने एचसीएल हेल्थकेयर चैन का भी निर्माण शुरू कर दिया है, जो चिकत्सक सुविधाएं लोगों तक पहुंचाएगी.
हिंदुजा भाई (नेट वर्थ:$13.3 अरब)
लंदन में रहने वाले हिंदुजा भाई मल्टीनेशनल कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी बैंकिंग सुविधाएं, चिकित्सक सुविधाएं के साथ-2 ट्रांसपोर्ट की सुविधाएँ अपने ग्राहकों को देती हैं. ब्रिटेन में अमीर लोगों की सूची में भारतवंशी हिंदुजा भाई दूसरे स्थान पर हैं.
लक्ष्मी मित्तल (नेट वर्थ:$15.8 अरब)
लक्ष्मी मित्तल एक भारतीय उद्योगपति और दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन हैं. हालांकि वे यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं, पर उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है. वे भारत के साथ-साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं.
पल्लोंजी मिस्त्री( नेट वर्थ: $12.5 अरब)
पल्लोंजी मिस्त्री भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं, जिनको आयरलैंड की नागरिकता भी प्राप्त है. उनके कारोबार में रियल एस्टेट, टेक्सटाइल, शिपिंग पब्लिकेशन, पॉवर और बायोटेक्नोलॉजी आती है. अमीर व्यक्तियों की सूचि में वह भारत में 5वें स्थान और दुनिया में 73वें और इसके इलावा आयरलैंड में पहले नंबर पर है।
अज़ीम प्रेमजी(नेट वर्थ:$19.3 अरब)
अज़ीम प्रेमजी सॉफ्टवेयर कंपनी के अध्यक्ष हैं. अज़ीम प्रेमजी एशिया के सबसे उदारवादी पुरुष भी हैं, जिन्होंने 4 अरब डॉलर चैरिटी में दान किये. विप्रो कंपनी की नींव उनके पिता मोहमद प्रेमजी ने रखी थी. विप्रो के दुनियाभर में एक लाख तीस हजार कर्मचारी हैं और इसकी 54 देशों में शाखाएं हैं. विप्रो का मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है.
मुकेश अंबानी (नेट वर्थ: $21 अरब)
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर है। इस कंपनी की शुरुवात उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने की थी। इनकी रिलायंस जियो इन्फोकॉम में अपनी लॉन्चिंग के साथ ही टेलिकॉम जगत में तहलका मचा दिया। जियो पहले ही दिन से देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शुमार हो गया है। सितंबर 2016 में इसने 4G डेटा सेगमेंट में अपनी सर्विस शुरू की और महज 170 दिनों में इसके 10 करोड़ ग्राहक हो गए।
दिलीप संघवी (नेट वर्थ:-$21.9 अरब)
वर्ष 2015 में दिलीप संघवी भारत के सबसे आमिर व्यक्ति बन गए. दिलीप संघवी जो सन औषधि कंपनी के मालिक और फाउंडर हैं. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी वैल्यू $31 अरब है. उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 1983 में अपने पिता से $160 उधार लेकर की थी.
यह भी पढ़ें :
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का अब तक का सफर
एक तांगे वाले से मसालों की कंपनी के मालिक बनने तक का सफर
जानिए मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बारे में कुछ रोचक बातें
जानिए प्रेरणादायक और विप्रो कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के बारे में