प्रकृति के कुछ ऐसे नियम भी है जो लाखों-हज़ारों सालों से चलते आ रहे हैं। इनमें प्रमुख है रात और दिन. रात और दिन प्रकृति का ऐसा नियम है जिसमें दिन के बाद रात आती है और रात के बाद दिन. लेकिन कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहाँ प्रकृति द्वारा बनाया गया यह नियम भी फेल हो जाता है.
जी हाँ दुनिया में ऐसी कुछ जगहें है जहाँ कभी सूर्य अस्त ही नहीं होता है. इस देशों में इतने बड़े बड़े दिन होते है कि यहां रात या अँधेरे का पता ही नहीं चलता. आइए जानें कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में.
आइसलैंड
आइसलैंड उत्तर पश्चिमी यूरोप में उत्तरी अटलांटिक में ग्रीनलैंड और नार्वे के मध्य बसा एक खूबसूरत देश है. आइसलैंड में आपको सुंदर झरने, पहाड़, ज्वालामुखी, ग्लेशियर और प्रकृति के खूबसूरत नजारे सब का मन मोह लेते हैं. यहां की एक और खास बात यह है कि यहाँ रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद लिया जा सकता है. आइसलैंड में मई से लेकर जून तक सूरज कभी नहीं डूबता है.
नॉर्वे
नार्वे यूरोप महाद्वीप में स्थित एक खूबसूरत देश है. यहाँ भी कई स्थानों पर मई से लेकर जुलाई तक यानी पूरे 76 दिनों तक यहां रात को भी सूरज चमकता है. ऐसी रोमांचित जगहों का मजा लेने के लिए लोग दुनिया के हर कोने से यहाँ आते है. इसलिए नार्वे को ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ नाम से भी जाना जाता है. नॉर्वे के उत्तरी छोर पर मौजूद हेमरफेस्ट शहर में रात 12:40 पर सूरज डूबता है, और उसके 40 मिनट बाद उग जाता है।
अलास्का
अलास्का उत्तर अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी छोर में स्थित अमेरिकी का एक राज्य है. अलास्का के कुछ हिस्सों में भी मई से लेकर जुलाई अंत तक सूर्य नही छुपता है. अलास्का में सिर्फ मध्यरात्रि में करीब 51 मिनट के लिए सूर्य अस्त होता है और फिर से सूर्योदय हो जाता है.
स्वीडन
स्वीडन, यूरोप महाद्वीप में स्थित एक खूबसूरत देश है. स्वीडन में भी करीब 100 दिनों तक यानि मई से लेकर अगस्त तक सूरज नहीं डूबता है.
फिनलैंड
फिनलैंड एक खूबसूरत देश है. यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना और मनमोहक होता है. इसलिए यहाँ पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. फिनलैंड में अधिकांश हिस्सों में गर्मी के दौरान यहां के लोगों को लगभग 73 दिनों अंधेरा नसीब नहीं होता है.
कनाडा
कनाडा के इनुविक और कुछ अन्य उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, गर्मियों के दौरान लगभग 56 दिनों तक सूरज उगता है और केवल दिन होता है। इनविक के लोग इन 56 दिनों को एक उत्सव की तरह मनाते हैं। मछली पकड़ना और शिकार करना जुलाई के मध्य में ग्रेट नॉर्दर्न आर्ट्स के वार्षिक उत्सव में भाग लेना, टुंड्रा पर गोल्फ खेलना और मिडनाइट “सन फन रन” में हिस्सा लेना ये सब गतिविधियां गर्मियों के समय में आधी रात को शुरू होती हैं। इनविक उत्तर पश्चिमी कनाडाई शहर आर्कटिक सर्कल के उत्तर में दुनिया के एक छोटे से क्षेत्र का हिस्सा है। जो वर्तमान में “आधी रात का सूरज” के रूप में जाना जाता है।