Friday, September 29, 2023
29.8 C
Chandigarh

जानिए कैसे सजाएं घर के छोटे बेडरूम को

बैडरूम घर का सबसे सुखद स्‍थान होता है, सुखद स्‍थान इसलिये क्‍योंकि, यह आराम करने का स्‍थान होता है। आप इसे स्‍पेशल रूम भी कह सकते हैं, क्‍योंकि यहां पर आ कर आप दुनिया भर की थकान भूल कर मज़े का समय बिताते हैं। तो इसलिए आपको इसके इंटीरियर पर भी खास ध्‍यान देना चाहिए। यदि आपने नया घर लिया है, और आपको समझ में नहीं आ रहा है, कि आपने बैडरूम को कैसे सजाएं, और अगर आप अपने छोटे बैडरूम को अच्छी तरह से सजाना चाहते है, तो हम आपकी मदद करेगे। हम आपको बताएंगे कि एक प्रोफेशनल की तरह अपने छोटे बैडरूम का इंटीरियर कैसे रखें।

छोटे बैडरूम की यूं करें सजावट

एक घर में बेडरूम काफी महत्वपूर्ण होता है, परंतु यदि यह छोटा हो तो आपको फर्नीचर रखने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | यदि आप थोड़ा सा ध्यान हर चीज पर दें, तो छोटे बैडरूम को भी खूबसूरत ढंग से सजाया जा सकता है | इससे न केवल आपके बैडरूम का साइज बड़ा दिखाई देगा बल्कि यह आपके लिए आरामदायक भी होगा |

वॉल पेंट

दीवारों के लिए कुछ इस तरह का पेंट चुनें जो रात को शांति प्रदान करे और दिन में फ्रैशनैस का एहसास दे| छोटे बैडरूम में सफेद, क्रीम और बिंज पेंट ज्यादा खिलते हैं |

सही लाइटिंग

अपने बैड के पास लाइट फिक्स करें | आप जमीन पर लैंप न रखकर उसे सीलिंग से हैंग कर सकते हैं, जिससे आपकी काफी जगह बच जाएगी |

बैड

ऐसा बैड खरीदें जिसके अंदर काफी सामान आ सके | इसके अलावा आप फोल्ड करने वाले बैड का भी चुनाव कर सकते हैं, इससे आपके बैडरूम में काफी जगह बढ़ जाएगी |

कैबिनेट

एक हाई लैवल की कैबिनेट खरीदें, जिसमें काफी जगह उपलब्ध हो |

सिरदर्द से छुटकारा पाने के कुछ अचूक उपाय
कोरिया में 65 साल के बाद मिले 100 बिछड़े हुए परिवार

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Stay Connected

15,988FansLike
111FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR