Monday, October 7, 2024
32.7 C
Chandigarh

24 नवंबर का इतिहास

24 नवंबर का इतिहास

1675 – सिक्खों के नौवें गुरु गुरु तेग़ बहादुर का निधन हुआ।
1759 – इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ।
1831 – ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री माइकल फेरेडे ने बिजली की खोज की
1859चार्ल्स डार्विन की ‘आन ओरिजिन आफ स्पिसीजका प्रकान हुआ।
1871नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का गठन हुआ
1877 – डिप्टी कमिश्नर बनने वाले पहले हिंदुस्तानी कवासाजी मशेद जी पेटिगरा का जन्म हुआ था।
1881 – भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता छोटूराम का जन्म हुआ
1899 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लालशास्त्री का जन्म हुआ।
1903 – क्लाइड कोलमैन ने आॅटोमोबाइल इलेक्ट्रिक स्टार्टर का पेटेंट कराया
1926 – प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति हुई।
1929 – भारत के प्रमुख मुस्लिम राजनीतिज्ञों में से एक तथा बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी का जन्म हुआ।
1936 – असम की प्रसिद्ध मुस्लिम महिला राजनीतिज्ञ तथा वहाँ की भूतपूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का जन्म हुआ।
1944 – प्रसिद्ध अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म हुआ।
1950अमेरिका में आए भयानक तूफान ने तबाही मचाई थी।
1955 – क्रिकेट के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाडि़यों में शुमार इयान बॉथम का जन्म हुआ था।
1963 – अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की आज ही के दिन में हत्या कर दी गई थी।
1966कांगो की राजधानी किंशासा में पहला टीवी स्टेशन खुला।
1966स्लोवाकिया के ब्रातिस्लवा के निकट बुल्गारिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमे 82 यात्रियों की मौत हुई।
1986तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया।
1988एंटी डिफेक्शन कानून (दल बदल कानून )के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया।
1989चेकेस्लोवाकिया में एक नए युग की शुरूआत हुई थी जब तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया था।
1992 – चीन के घरेलू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 141 लोगों की मौत हो गई।
1998एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
1999 – एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता।
2001 – नेपाल में माओवादियों ने सेना व पुलिस के 38 जवान को मार डाला।
2003 – हिंदी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाली उमा देवी खत्री का निधन हुआ था।
2006 – पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई।
2007 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुँचे।
2008मालेगाँव बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एटीएस द्वारा अश्लील सीडी दिखाने का आरोप लगाया।
201 – को भारत की प्रसिद्ध मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने छठी बार विश्व मुक्केबाजी महिला चैंपियनशिप का खिताब जीता।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR