पिछले दिनों हमने अपने भारतीय पाठकों के लिए एक पोस्ट अपलोड की थी, जुगाड़ में हमारा कोई जबाव नहीं! उस पोस्ट में कुछ मनोरंजक(funny) और दुर्लभ(rare) तस्वीरों के साथ हमने बताया था कि भारतीय कितने जुगाडू हैं और हर चीज़ का जुगाड़ ढूंढ ही लेते हैं (पढ़ें पोस्ट). अब यह नई पोस्ट कबाड़ को innovative तरीके से ठिकाने लगाने के बारे में है.
हमारे घरों में कई बार ऐसा सामान होता है, जिसे हम कबाड़ समझकर फेंक देते हैं. लेकिन कुछ लोग थोड़ी मेहनत, लगन और रचनात्मकता (creativity) से घर में रखे बेकार सामान को कुछ ऐसी उपयोगी चीज़ों में बदल देते हैं कि देखने वाले दांतों तले उँगलियाँ दबा लेते हैं. कुछ ऐसी ही क्रिएटविटी नीचे देखें इन तस्वीरों में.
पुराने टायर्स का इस्तेमाल करके इन जनाब ने कुर्सियां और टेबल बना डाले! हैं न कमाल की बात?
पुराने कपड़ों का इस्तेमाल सिरहाना (Pillow) बनाने या भरने के लिए किया जा सकता है.
टूटे हुए गमलों का इससे बेहतरीन उपयोग आपने शायद ही पहले कहीं देखा होगा!
कप के हैंडल को इन जनाब ने Polymer Clay के साथ जोड़ कर सुंदर डिजाईन का रूप दे दिया.
अब गाड़ी में डेंट या स्क्रैच होने पर घबराने की जरुरत नहीं है. बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी और डिजाईन स्केचिंग की जरुरत है.
इस आपकी दाहिनी तरफ की फोटो को देख कर कोई कह सकता है की आपका सोफ़ा फट गया या पुराना हो गया है?
दीवारों की दरारों को छुपाने का सबसे सही तरीका तो यही है. इसे देखकर अब आप भी अपने घरों में दरारें ढूँढने लगेंगे. करना तो मत ही!! 😉
इन्हें भी पढ़ें:
- 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि भारतीय ही जुगाड़ के बादशाह हैं!!!
- जुगाड़ में हमारा कोई जबाव नहीं!
- लोगों की ऐसी हरकते देखकर आप भी … हंस-हंस कर लोटपोट जायंगे