पेंसिल एक ऐसी चीज़ है जिसका हर चित्रकार के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। आधुनिक समय में शैक्षणिक यात्रा की आरम्भिक साथी पेंसिल ही तो होती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जिससे चित्र बनाए जाते हैं उसी के ऊपर नक़्क़ाशी कर दी जाए तो..!
आज हम आपको पेंसिल पर बनाई गई कुछ आकर्षक कलाकृतियां इस लेख में दिखाने जा रहे हैं जो बेहद अद्भुद और आकर्षक हैं :-
पढ़ाकू महाराज
गजराज
साथी हाथ बढ़ाना
छोटा सा गिटार
ममतामय
बाइक सवार
थानोस का हाथ
बुलट ट्रेन
नट बोल्ट
समुद्री घोड़ा
बोस्नियन कलाकार जेसनको डॉरडेविक पेंसिल का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन चित्र बनाने के लिए नहीं बल्कि अलग अलग प्रकार की कलाकृतियां बनाने के लिए ।
उन्हें पेंसिल को तरह-तरह के रूप देने में महारत हासिल है और वे इसकी नोक पर अद्भुत और बारीक मिनिएचर मूर्तियां बनाते रहते हैं।
इसके लिए वे किसी मशीन का सहारा नहीं लेते बल्कि हाथ से ही चाकू और तीखे औज़ारों से ऐसी कलाकृतियां तैयार करते हैं।
कला के लिए कल्पना आवश्यक है किंतु एक कल्पना कितनी सुंदर और बेहतरीन हो सकती है इसका अंदाज़ा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-
फिंगर पेटिंग के बच्चों को होने वाले फायदे!!
लकड़ी पर सबसे लम्बी और अदभुत नक्काशी!