अब ‘अवतार-2’ सन 2020 में रिलीज़ होगी, 4 सीक्वल बनेंगे!

फिल्म ‘अवतार’ के फैंस के लिए गुड और बैड न्यूज है। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट कि है कि अवतार-2 “जल्दी ही” दर्शकों के बीच आएगी। फेसबुक पोस्ट के अनुसार फिल्म के सीक्वल साल 2020 से रिलीज होंगे।

फिल्म के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने इस बात की जानकारी डाली है कि 18 दिसंबर 2020 को फिल्म का पहला सीक्वल यानि अवतार-2 को रिलीज किया जाएगा. इसके बाद इसके अन्य सीक्वल क्रमश: 17 दिसंबर 2021, 20 दिसंबर 2024 और 19 दिसंबर 2025 को रिलीज किये जायेंगे।

सीक्वल में जोइ सेल्डाना, सैम वर्थिंगटन, सिगोर्नी बीवर औऱ स्टीफन लैंग अपने रोल में ही नजर आयेंगे। बता दें कि, साल 2009 में जब यह साइंस फिक्शन फिल्म रिलीज हुई थी तो यह उस समय की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

अवतार-2 की रिलीज़ कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी हैं. पहले अवतार-2 सन 2013 में आनी थी लेकिन बाद में कई बार रिलीज़ को आगे बढाया गया, जिनमें 2014, फिर 2016 और फिर कहा गया कि यह 2017 में रिलीज़ होगी. अब रिलीज़ डेट 2020 कर दी गयी है.

जेम्स कैमरून कि इस घोषणा से फिल्म के चाहने वालों में निराशा और आशा का मिलाजुला मिश्रण है. कुछ दर्शकों के अनुसार इससे अच्छा होता कि अवतार सीक्वल के बारे बार -2 घोषणा न करते. कुछ दर्शक तो यहाँ तक कह रहे हैं कि उन्हें आशा है कि उनके जीते जी वे अवतार-2 को देख सकेंगे.

इन 10 तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि भारतीय ही जुगाड़ के बादशाह हैं!

जुगाड़ हम भारतीयों की रग-रग में है। जहाँ कुछ और न चले वहां जुगाड़ चलता है. ‘जुगाड़’ एक ऐसा शब्द है जो जरूरत आने पर सभी के दिमाग में सबसे पहले आता है. सभी अपना काम निकालने के लिए कोई न कोई रास्ता या यू कह सकते है कि कोई ना कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। चाहे लोग उस जुगाड़ पर हंस-हंस कर लोटपोट क्यों ना हो जाएँ।

आज हम इस लेख में कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप हंसे बिना नहीं रह सकेंगे। ये कारनामे इतने दिलचस्प हैं कि आप इन्हें कम से कम एक बार तो जरुर देखना चाहेंगे। और पसंद आए तो आगे जरुर शेयर करें.

वाह भाई क्या सिस्टम बनाया है?

लड़के कभी भी रोते नही है 🙂

बिजली बचाओ अभियान…

लैपटॉप नहीं है तो कोई बात नहीं, बस हौसला होना चाहिए.

क्या ख्याल आपका, फिर हो जाए आज रात गोल मोंक?

अब कोई भी चीटिंग नही कर पाएगा ! 🙂

हर किसी को गोलगप्पे का पानी पसंद नहीं होता!!

लगता है देश बदल रहा है!!!

क्या बात! क्या बात! क्या बात!

ऐसा जुगाड़ पहले देखा है क्या आपने??

indian-jugad

घर की सुन्दरता ही नहीं, आपका स्वास्थ्य भी संवारते हैं ये प्लांट्स, देखें!

शहरों में रहने वालों को अक्सर स्वच्छ हवा के अभाव का सामना करना पड़ता है. गावों के विपरीत शहरों में बहुत अधिक प्रदूषण होता है तथा जंगलों और पेड़ों के अभाव में प्रदूषित हवा शुद्ध करने की प्रक्रिया मंद पड़ जाती है जिसके फलस्वरूप लोगों को प्रदूषित हवा का सेवन करना पड़ता है. इसके परिणामस्वरुप शहरी लोगों में सांस से संम्बंधित समस्याएँ, एलर्जी, सिरदर्द, थकान अधिक पायी जाती हैं.

शहरों में लोग घरों को अधिकतर बंद ही रखते हैं ताकि धूल-मिट्टी आदि घरों में न घुस सकें. गर्मियों में कूलर-एसी चलते हैं इसलिए भी लोग घरों को बंद रखना पसंद करते हैं जिसके कारण प्रदूषित हवा घर के अन्दर ही घूमती रहती है.

कई बार मच्छर, कॉकरोच मारने वाले स्प्रे, केमिकल वाला एयर फ्रेशनर, फिनायल, केमिकल पेंट्स आदि के प्रयोग से भी घर के अन्दर की हवा अशुद्ध हो जाती है जिससे कई शारीरिक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

इन समस्याओं से बचने के लिए जरूरी है कि घर के बाहर-अन्दर का बातावरण शुद्ध हो. शहरों में हम बाहर के वातावरण को स्वच्छ करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर शायद ही कुछ कर सकते हैं. अंतिम समाधान घर के अन्दर के वातावरण को स्वच्छ रखने का है जो हमारे हाथ में हो सकता है.

अंतरिक्ष रिसर्च एजेंसी नासा (NASA) और एक अन्य अमेरिकी रिसर्च कंपनी के अनुसार घर के अन्दर पौधे रखने से न केवल घर हरा-भरा दीखता है बल्कि हवा भी प्रदूषण मुक्त होती है. कमरों, लिविंग और ड्राइंग रूम्स में लगाये जाने वाले कुछ पौधे सकारात्मकता और खुशनुमा माहौल बनाते हैं. हरे-भरे प्लांट्स दिलोदिमाग को शांत करके ताजगी का एहसास करवाते हैं, साथ ही ब्लड-प्रेशर और तनाव अथवा डिप्रेशन, अनिद्रा (नींद न आने की समस्या) जैसी शारीरिक और मानसिक व्याधिओं को कम करने और इनसे लड़ने में हमारी मदद करते हैं.

कुछ ख़ास पौधें हैं जो हम अपने घरों के अन्दर लगा कर अपने जीवन को अधिक खुशनुमा और शांतिपूर्ण बना सकते हैं. एक बार आजमा कर जरूर देखें. अगले पेज में देखें कि वह कौन से सुन्दर और खास प्लांट्स यानी पौधे हैं जो एक तरफ तो हमारे घर की खूबसूरती को तो बढ़ाते ही हैं ऊपर से हमें स्वस्थ और तरो-ताजा रखते हैं.

एरिका पाम (Areca Palm)

एरिका पाम या बटरफ्लाई पाम हवा को शुद्ध करता है. यह हवा से ज़ाइलीन(xylene), टोलून (Toluen), कार्बन-डाइऑक्साइड और टोक्सिंस को सोख लेता है. Dr. B. C. Wolverton के अनुसार एक 1.8 मीटर (5 फुट 11 इंच) का पौधा 24 घंटे में हवा में 1 लीटर पानी छोड़ता है. जाहिर है कि यह हवा में नमी बनाये रखता है जिससे गर्मी में ठंडक और ताजगी बनी रहती है.

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

स्नेक प्लांट को Mother-in-Law’s Tongue (सास की जीभ) भी कहा जाता है J. यह रात में कार्बन-डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है इसलिए इसे लगाने का सर्वाधिक उपयुक्त स्थान आपका बेडरूम हो सकता है. इसे घर के अन्दर लगने से आँखों की जलन 50% और सिरदर्द 25% ठीक हो जाती है. यह बेहद सस्ता पौधा है इसलिए यदि अभी तक आपने इसे नहीं लगाया तो अब तो इसे लगा लेना चाहिए.

बोस्टन फ़र्न

बोस्टन फ़र्न (Boston Fern) हवा को शुद्ध करने के साथ ही हवा में नमी को बढ़ाता है जिससे सांस लेने में आसानी होती है और त्वचा में नमी बनी रहती है. यह पौधा अधिक पानी मांगता है इसलिए इसे नियमित पानी दें. कई बार पतझड़ में यह बिल्कुल सूख जाता है और ऐसा लगता है कि मानों मर गया हो लेकिन कुछ समय के बाद यह फिर से पनप जाता है.

मनी प्लांट (Money Plant)

मनी प्लांट सबसे पसंदीदा प्लांट्स में से एक है. हो भी क्यों नहीं, मामला पैसों यानी money और सुन्दरता से जो जुड़ा है! J मनी प्लांट को “शैतान की बेल” यानी “Devil’s Ivy” भी कहा जाता है क्योंकि यह पौधा बहुत ही “सख्त जान” यानि “die-hard” होता है. यह कार्बनडाइऑक्साइड, बैन्जीन और अन्य टोक्सिंस को सोख लेता है. दिल की शेप वाले पत्ते और सदा हरा-भरा रहने वाला पौधा घर की सुन्दरता को चार-चाँद लगा देता है.

लकी बैम्बू (Lucky Bamboo)

माना जाता है कि लकी बैम्बू यानि सौभाग्यशाली बांस का इतिहास पांच हज़ार साल पुराना है. “लकी बैम्बू” को शांतिदायक और नयी उर्जा प्रदायक माना जाता है. पश्चिमी देशों में यह पौधा काफी प्रसिद्ध है. यह ठंडक और नमी को बरकरार रखने में सहायक है. इसे लक, प्यार और सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.

दुनिया की सबसे खतरनाक राइड्स, जहां लोगों का होता है मौत से आमना – सामना..!!!

रोलर कोस्टर की सवारी करना मतलब अपने दिल की धड़कनें बढ़ने के साथ ही सांसे रुक भी जाती हैं. फिर भी लोग इस तरह की खतरनाक राइड्स का भरपूर मजा लेते हैं. ये राइड्स बहुत ऊंचे होते हैं और इसकी स्पीड 240 किमी/घंटा होती है. आइए देखें रोलर कोस्टर की कुछ ऐसी ही खतरनाक राइड्स जिन्होंने लोगों को बना दिया है दीवाना…

OMG!!! ये हैं भारत के शीर्ष डरावने भुतहा हाईवे!!!

क्या आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने के शौकीन है? क्या हाइवेज आपकी रात की पसंदीदा राइडस का हिस्सा है? क्या आप भूत-प्रेतों पर यकीन करते हैं? यदि इन सवालों का जवाब हाँ में है तो इस पोस्ट को पढ़ कर आप शायद अपनी अगली राइड पर जाने से पहले विचार जरूर करेंगे. खासकर तब जब आपका पसंदीदा हाईवे एक भुतहा हाईवे हो. 🙂

स्टेट हाईवे-NH 49 हाईवे को ईस्ट कोस्ट रोड के नाम से जाना जाता है और यह पश्चिम बंगाल को तमिलनाडू से जोड़ता है. चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता काफी डरावना माना जाता है क्योंकि इस हाईवे से गुजरने वाले ड्राइवरों का कहना है कि रात में अचानक एक सफेद साड़ी पहने औरत दिखाई देती है.

यह पश्चिम बंगाल को तमिलनाडु से जोड़ता है - भुतहा हाईवे

रांची-जमशेदपुर-NH 33 हाईवे को पार करने में लोग कितना डरते हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके दोनों कोनों पर मंदिर बनाए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि भुतहा हाईवे पर जाने वाले लोगों में से मंदिर में पूजा किए बिना जाने वालों को भूत परेशान करते हैं.

मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित कसारा घाट डरावनी कहानियों के लिए बहुत ही मशहूर है. इस हाईवे के दोनों तरफ घने पेड़ होने के कारण यह रास्ता बेहद डरावना लगता है. लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर कभी बुजुर्ग महिला दिखाई देती है और कभी पेड़ पर बैठा हुआ बुजुर्ग.

मुंबई-गोआ हाईवे अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन हादसों में से जो लोग बच निकलें है उनका कहना है कि रात के वक्त चलती गाड़ी के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाता है और गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है.

दिल्ली कंटोनमेंट रोड को दिल्ली की सबसे भूतिया सड़क माना जाता है. लोगों का कहना है कि रात के वक्त इस सड़क पर एक औरत सफेद साड़ी में दिखाई देती है. अभी तक ऐसा कोई भी व्यक्ति नही होगा जो इस रास्ते से गुजरा हो और उसे यह महिला न दिखाई दी हो.

मुंबई का मार्वे-मड आइलैंड रोड जितना खूबसूरत दिखता है उतना डराबना भी हैं. लोगों का कहना है कि इस रोड पर रात में एक शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है. जिसको देखते ही गाड़ी का बैलेंस और रफ्तार कम दोनों ही बिगड़ जाते है.

दुनिया की सबसे अनोखी प्रजातियाँ, लेकिन कीमत है लाखों और करोड़ों में है…!!

आमतौर पर लोगों को कुत्ता, बिल्ली, गाय जैसे पालतू जानवरों को पालने का ही शौक होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो अपने रुतबे और शान के हिसाब से ही पलते हैं. उनका अधिकतर शौक महंगे और अनोखी प्रजाति को पालने का होता है. तो हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के 10 प्रजातियों के जानवरों की तस्वीरें, जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे…

टूकेन


टूकेन नाम के पक्षियों की चोंच लंबी और रंगीन होती है जिनकी वजह से यह काफी मशहूर हैं. इनकी लगभग 40 अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. टूकेन पक्षी देखने में काफी आकर्षक और सुंदर होते हैं और उनकी चोंच लगभग 24 इंच लम्बी होती है. टूकेन पक्षियों की कीमत करीब 3 लाख से 6 लाख रुपए के बीच में होती है.

डी ब्राज्जा मंकी


डी ब्राज्जा मंकी मध्य अफ्रीका के जगलों में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति हैं. इसके माथे पर एक नारंगी अर्धचंद्र के आकार का चिह्न दिखाई देता है. उसकी सफेद पलकें अपने थूथन और दाढ़ी से मेल खाती हैं. इस प्रजाति की खासियत यह है कि ये अपने आसपास के माहौल में ढलकर छुपने की काबिलियत रखते हैं और उन्हें ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता है. डी ब्राज्जा मंकी की कीमत 4 लाख से 6 लाख रुपए तक बताई जाती है.

हायसिंथ मकाउ प्रजाति


दुनिया की सबसे बड़ी तोते की प्रजाति हायसिंथ मकाउ प्रजाति मानी जाती है. यह प्रजाति को सबसे ज्यादा लोकप्रिय होम पेट्स का दर्जा मिला हुआ है और हायसिंथ मकाउ पक्षी सभी तोतों से बड़ा होता है. इन पक्षियों की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए तक होती है.

पाम काकातुआ


पाम काकातुआ को दुनिया का सबसे महंगा और दुर्लभ प्रजाति का पक्षी माना जाता है. पाम काकातुआ पक्षी को गलीथ काकातुआ या महान ब्लैक काकातुआ पक्षी भी कहा जाता है. यह पक्षी ग्रे और ब्लैक रंग के होते हैं और इसके सर पर एक रेट स्पॉट भी होता है. इसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी जाती है.

स्टैग बीटल


स्टैग बीटल प्रजाति विश्व की सबसे दुर्लभ प्रजाति है. उनकी औसत लंबाई 5 सेंटीमीटर होती है तथा इसकी लंबाई 12 से.मी. तक बढ़ सकती है. ऐसा माना जाता हैं कि एक जापानी व्यक्ति ने अब तक इसकी सबसे ज्यादा कीमत लगभग 89,000 डॉलर यानि लगभग 56 लाख रुपए में बेचा है.

सफेद शेर


सफेद शेर
दक्षिण अफ्रीका में हीं पाए जाते हैं और यह शेरों की प्रजाति सबसे ज्यादा दुर्लभ हैं. ऐसा माना जाता है कि सफेद सिंह का अस्तित्व की पुष्टि बीसवीं सदी के अंत में ही हुई थी. विश्वभर में सफेद शेर बहुत कम हीं बेचे जाते हैं इसलिए इनकी कीमत करोड़ों तक होती है.

 तिब्बतन मास्टिफ


तिब्बतन मस्तिफ्फ़ मूल रूप से तिब्बत, चाइना, नेपाल, लदाख और सेंट्रल एशिया में पाया जाता है. यह नस्ल बहुत महंगी होती है. इसकी कीमत 32,000 रुपए से शुरू होती है और कभी-कभी 60,000 रुपए से भी अधिक चली जाती है. हाल ही में चाइना में इस नस्ल के कुत्ते को 12 करोड़ रुपए में बेचा गया था.

युवराज


हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के कर्मवीर सिंह का भैंसा ‘युवराज’ का वजन 1.5 टन और 5 फीट 9 इंच है. बता दें कि साउथ अफ्रीका से आए खरीदारों ने उसे नौ करोड़ में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन इसके बावजूद इसके मालिक ने इसे नहीं बेचा . करमवीर सिंह का कहना है कि भैंसे का स्पर्म बेचकर हर महीने 7 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. भैंसे के स्पर्म की मांग हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है. युवराज प्रतिदिन 20 लीटर दूध और 15 किलो फल खाता है. युवराज की देखभाल के लिए चार लोग हमेशा तैनात रहते हैं.

जानिए कितना पुराना है सेल्फी का इतिहास???

जब से स्मार्टफोन चलन में आए है तब से सेल्फी लेने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है.स्मार्टफोन फोन के कैमरे की बेहतरीन क्वालिटी के लोगों को अपनी तस्वीरें खींचने के लिए प्रोत्साहित किया है. आजकल चाहे कोई पिकनिक स्पॉट या फिर पार्क आदि में अामूमून हर शख्स सेल्फी लेते दिख जाएगा. सभी लोग सेल्फी लेते है लेकिन कभी किसी ने यह सोचा है कि सबसे पहली सेल्फी कब खींची गयी थी और इसका इस्तेमाल किसने किया था? तो आइए जानते हैं सेल्फी का इतिहास.

सेल्फी शब्द का अर्थ स्वयं या आत्मा से बना है. सेल्फी का मतलब होता है अपने हाथों से अपनी ही फोटो खींचना. फेसबुक और ट्विटर ने सेल्फी को नया मुकाम दिया है. सन 2012 के अंत में साल के ‘टॉप 10 बज़वर्ड’ में टाइम मैगजीन ने सेल्फी को भी रखा था तथा अगले साल नवम्बर 2013 में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने इसे ‘वर्ड ऑफ द इयर’ घोषित किया हैं. पहली बार सेल्फी शब्द का उपयोग ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट फोरम एबीसी आनलाइन ने 13 सितंबर 2002 में किया था.

हम आपको बता दे कि दुनिया की पहली सेल्फी सन् 1850 के दशक की है. यह सेल्फी आधुनिक युग की तरह चमकती सेल्फी नहीं है  बल्कि एक सेल्फ पोट्रेट सेल्फी है. यह सेल्फी स्वीडिश आर्ट फोटोग्राफर ऑस्कर गुस्तेव रेजलेंडर की है.

इस सेल्फ पोट्रेट को उत्तरी यॉर्कशायर के मॉर्फेट्स ऑफ हैरोगेट ने 70,000 पाउंड करीब 69.5 लाख रुपये में नीलाम किया था. मॉर्फेट के लीज पेपर ने बताया कि इसके मालिक ने हमें सिर्फ 100 पाउंड की कीमत में यह किताब बेची थी. ऑस्कर की एक किताब में ये सेल्फी मिली थी. इस किताब में उनकी पत्नी हेलम टेनीसन की तस्वीर भी दिखाई गई है.

वैसे कुछ लोगों का दावा यह भी है कि पहली सेल्फी 1839 में खींची गई थी. इसे सेल्फी को अमेरिकी फोटोग्राफर रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने खींचा था, जिन्होंने अपने कैमरे से अपनी फोटो खींचने की कोशिश की थी.

 

जिन करतबों को सीखने में कई साल लग जाते हैं इन करतबों को यह बच्चा कुछ पलों में ही कर लेता है. आइए देखें कैसे??

ईरान के बाबोल शहर का रहने वाला तीन साल का बच्चा, अरत होसेनी (Arat Hosseini) कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. तीन साल के बच्चे द्वारा किए गए अदभुत करतबों के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.

बेशक इस बच्चे की उम्र कम है, लेकिन इस उम्र में वह बच्चा बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स को भी मात दे रहा है. जिन करतबों को सीखने के लिए कई साल लग जाते हैं. यह बच्चा सिर्फ तीन साल की उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है.

आइए देखें इस विडियो में इस बच्चे की अद्भुत कारनामे …

10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 10,000 रुपये या उससे कम है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें. इस सूची में हम आपके लिए 10,000 रुपये या उससे कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफ़ोन लेकर आए हैं. इस सूची में हम आपको 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले पांच बेहतरीन फोन के बारे में बताएंगे.

लेनोवो के6 पावर (Lenovo 6 Power)

लेनोवो इंडिया कंपनी ने अपने लेटेस्ट लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन भारत में लॉन्च कर दिया है. लेनोवो के6 पावर की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

आइए जानें लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में क्या-क्या विशेषताएं हैं:

कीमत लेनोवो के6 पावर की कीमत मात्र 9,999 रूपए है.
बैटरी लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 4000 MAH की बैटरी है.
ऑपरेटिंग सिस्टम लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में एंड्राइड v6.0 (मार्शमैलो) ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है.
डाटा इस फ़ोन में आप 4G, 3G, 2G डाटा उपयोग कर सकते है.
डिस्प्ले लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 5 इंच का Full HD (1920×1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है.
कैमरा स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ सोनी IMX 258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे में एक ऑटो ब्यूटिफिकेशन मोड भी है. आप फिंगरप्रिंट सेंसर से सेल्फी ले पाएंगे.
रैम लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं.
प्रोसेसर लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है.
खरीदें:

शाओमी रेडमी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime)

xiaomi-redmi-3s

शाओमी ने भारत में अपने शाओमी रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफ़ोन को 9 अगस्त 2016 को लॉन्च कर दिया था. शाओमी ने बताया है कि नया रेडमी 3एस मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन है. अगर आप रेडमी 3एस प्राइम खरीदना चाहते है तो आप फ्लिपकार्ट या मी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं.

आइए जानें रेडमी 3S प्राइम में क्या-क्या विशेषताएं हैं.

कीमत रेडमी 3S प्राइम की कीमत मात्र 8,999 रूपए है.
बैटरी रेडमी 3S प्राइम में 4100 MAH की बैटरी है.
ऑपरेटिंग सिस्टम रेडमी 3S प्राइम में एंड्राइड v6.0 (मार्शमैलो) ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है.
डाटा इस फ़ोन में आप 4G, 3G, 2G डाटा उपयोग कर सकते है.
डिस्प्ले शाओमी रेडमी 3S में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है.
कैमरा स्मार्टफोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. शाओमी रेडमी 3S में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और इससे भी 1080 पिक्सल का वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है.
कलर शाओमी रेडमी 3एस स्मार्टफ़ोन ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
रैम रेडमी 3एस में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज फ़ीचर से लैस है.
प्रोसेसर रेडमी 3एस में नए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
खरीदें:  flipkart

शाओमी रेडमी नोट 3 16 GB (Xiaomi Redmi Note 3 16GB)

xiaomi-redmi-note-3-16gb

शाओमी रेडमी नोट 3 भारत में अप्रैल 2016 को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में रेडमी नोट 3 की कीमत मात्र 9,999 रूपए है. रेडमी नोट 3 को बिना रजिस्ट्रेशन के शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम से खरीद सकते है. शाओमी कंपनी का कहना है कि पिछले दो महीने में भारत में शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन के 6 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

आइए जानें शाओमी रेडमी नोट 3 16 GB में क्या-क्या विशेषताएं हैं.

कीमत रेडमी नोट 3(16 GB) की कीमत 9,999 रूपये है.
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड OS, v5.0.2 (लॉलीपॉप) MIUI 7
डिस्प्ले इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है.
रैम रेडमी नोट 3 में 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज है.
प्रोसेसर रेडमी नोट 3 में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा इसमे आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
फिंगरप्रिंट स्कैनर रेडमी नोट 3 में अल्ट्राफास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
सिम कार्ड रेडमी नोट 3 में आप दो 4G सिम कार्ड भी प्रयोग कर सकते है.
बैटरी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन में 4050 एमएएच की बैटरी है.
खरीदें:  flipkart

लेनोवो वाइब K5 प्लस (Lenovo Vibe Plus 5)

lenovo-vibe-plus-5

लेनोवो भारतीय कंपनी ने लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन लांच किया है. जिसमे आपको 3 GB रैम मिलेगी. लेनोवो कंपनी ने नए स्मार्टफ़ोन की कीमत भी 8,499 रुपये ही रखी है. लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. फ्लिपकार्ट कंपनी के मुताबित अभी तक लेनोवो ब्रांड के 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफ़ोन बिक चुके हैं.

आइए जानें लेनोवो वाइब K5 प्लस में क्या-क्या विशेषताएं हैं.

कीमत लेनोवो वाइब K5 प्लस की कीमत 8,499 रूपये है
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप with वाइब UI
डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में आपको पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा.
स्टोरेज इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 16 GB है एक्सटर्नल स्टोरेज आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं.
प्रोसेसर लेनोवो वाइब K5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
बैटरी लेनोवो वाइब K5 प्लस फ़ोन में 2750 MAH की बैटरी है.
अन्य फ़ीचर अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और FM रेडियो शामिल हैं.
खरीदें:  flipkart

असूस ज़ेनफोन मैक्स (Asus Zenfone Max)

asus-zenfone-max-phone

असूस ज़ेनफोन मैक्स फ़ोन अगस्त 2016 में लांच हो गया है. इस हैंडसेट की बैटरी लाइफ बहुत बेहतरीन है और इसके साथ-साथ 13 मेगापिक्सल फुल HD कैमरा मिलेगा. असूस ज़ेनफोन मैक्स एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है.

असूस ज़ेनफोन मैक्स की विशेषताएं यानि Features:

कीमत असूस ज़ेनफोन मैक्स की कीमत 9,990 रूपये है
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v6.0.1(लॉलीपॉप) with zev UI
रैम 2 GB
प्रोसेसर 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
कैमरा 13 मेगापिक्सल
स्टोरेज 16 GB इंटरनल,
स्टोरेज इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 16 GB है एक्सटर्नल स्टोरेज आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं.
कनेक्टिविटी 4G LTE / 3G HSPA+, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS
बैटरी 5000mAh (नॉन-रिमूवेबल) बैटरी
अन्य फ़ीचर ड्यूल सिम,
खरीदें:  flipkart

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें….

क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर के चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. अभी तक हम सबने मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर को मैदान में ही देखा है  लेकिन अब हम उन्हें बड़े पर्दे पर भी देख सकते हैं. दरअसल सचिन के जीवन पर एक फ़िल्म बनी है, इस फिल्म का नाम सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स  है. सचिन के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा. ट्रेलर रिलीज होने पर सचिन ने मीडिया से बात की है, उनका कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद को बिग स्क्रीन पर देखूंगा.

इस फिल्म में कुछ जगहों पर खुद सचिन ने अपने बारे में जानकारी दी है,  सचिन के जीवन पर बनी फिल्म में आपको उनकी पत्नी और बेटी सारा और बेटे अर्जुन को भी दिखाया गया है.

यह रहा सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स फिल्म का ट्रेलर: