आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई. जिसमे रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. बीसीसीआई की चयन समित ने एक और अहम फैसला लेते हुए रिषभ पंत, कुलदीप यादव, शर्दुल ठाकुर, सुरेश रैना को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है. टीम के चयन के बाद बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन एम.एस.के. प्रसाद ने कहा, “स्टैंडबाई खिलाड़ियों के लिए भी वीज़ा तैयार होगा और ये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेंगे.”

डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया

पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने ये टूर्नामेंट जीता था. इस बार वो अपना ताज बचाने उतरेगी. अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सबसे अधिक दो-दो बार जीत चुकी हैं. अगर इस बार टीम इंडिया ये ख़िताब जीत गई तो वह दुनिया की सबसे सफल टीम बन जाएगी.

खिलाड़ियों की चांदी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल की चैम्पियन्स ट्रॉफी की इनामी राशि 500,000 डॉलर बढ़ाकर इसे 45 लाख डॉलर कर दी है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम को 22 लाख डॉलर की राशि मिलेगी. उप विजेता टीम को 11 लाख डॉलर का चेक मिलेगा.

भारत की 15 सदस्यीय टीम

भारत की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक का सिलेक्शन किया गया है.

आइये नजर डालते है भारत की 15 सदस्यीय टीम के कैरियर पर…

क्रम सख्या नाम भूमिका मैच रन उच्चतम स्कोर
1 विरट कोहली बल्लेबाज 179 7755 183
2 एमएस धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज 286 9275 183
3 रोहित शर्मा बल्लेबाज 153 5131 264
4 शिखर धरन बल्लेबाज 76 3090 137
5 अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज 73 2237 111
6 दिनेश कार्तिक बल्लेबाज 71 1313 79
7 केदार जाधव ऑल राउंडर 15 468 120 और 6 विकेट
8 युवराज सिंह ऑल राउंडर 296 8539 150 और 111 विकेट
9 रविचंद्रन अश्विन ऑल राउंडर 105 674 65 सर्वोच्च स्कोर और 145 विकेट
10 रवींद्र जडेजा ऑल राउंडर 129 1888 87 सर्वोच्च स्कोर और 151 विकेट
11 हार्दिक पंड्या ऑल राउंडर 7 160 56 सर्वोच्च स्कोर और 9 विकेट
12 जसप्रीत बमराह गेंदबाज 11 0 22विकेट और 4/22 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
13 भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज 59 207 61विकेट और 4/8 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
14 उमेश यदाव गेंदबाज 63 77 88 विकेट और 4/31 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
15 मोहम्मद शमी गेंदबाज 47 109 87विकेट और 4/35 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पूरा शेड्यूल:

जून 1 (गुरुवार) – इंग्लैंड vs बांग्लादेश (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 2 (शुक्रवार) – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 3 (शनिवार) – श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 4 (रविवार) – भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 5 (सोमवार) – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (दि ओवल, 6.00pm IST)

जून 6 (मंगलवार) – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 7 (बुधवार) – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, 6.00pm IST)

जून 8 (गुरुवार) – भारत vs श्रीलंका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 9 (शुक्रवार) – न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 10 (शनिवार) – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 11 (रविवार) – भारत vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 12 (सोमवार) – श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 14 (बुधवार) – पहला सेमीफाइनल (A1 v s B2) (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 15 (गुरुवार) – दूसरा सेमीफाइनल (A2 v s B1) (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 18 (रविवार) – फाइनल (दि ओवल, 3.00pm IST)

चार गुप्त बातें, जिनकी आपको चर्चा नहीं करनी चाहिए!

जीवन के ऐसे कई रहस्य हैं जो आज भी रहस्य ही हैं. कई सारे प्रश्न हर व्यक्ति के दिमाग में उठते हैं. मसलन, मनुष्य क्यों जन्म लेता है, उसकी मृत्यु क्यों होती है, उसका जन्म से पहले और मरने के बाद क्या होता है? लेकिन इनका सही जवाब इंसान अभी तक खोज नहीं पाया है.

इन सारे रहस्यों और प्रश्नों के बीच मनुष्य इस धरती पर जीवन-मृत्यु की एक सतत प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. मनुष्य अपने जीवन को सार्थक और खुशहाल बनाये रखने का हरसंभव प्रयास करता रहता है. यहाँ हम बात चाणक्य द्वारा प्रदत, मनुष्य से जुड़ी कुछ आदतों और सुझावों की करेंगे जिन्हें अपना कर मनुष्य स्वंय के जीवन में गुणात्मक सुधार कर सकते हैं.

चाणक्य (See Wikipedia) एक महान शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, न्यायिक और शाही सलाहकार और अर्थशास्त्री थे जिन्होंने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन के बहुत सारे पहलुओं के बारे में लिखा है. इनमें से कुछ-एक बातें आज के बदलते सन्दर्भ परिवेश में बेमानी हो चुकी हैं लेकिन अधिकतर बातें अभी उतनी ही व्यावहारिक और उपयोगी हैं जितनी वे उस समय थीं.

चाणक्य ने चाणक्य नीति में चार ऐसे काम बताएँ हैं जो कि एक व्यक्ति को अपने जीवन में कभी नहीं करने चाहिएं. यह ख़ास सुझाव, चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य-नीति नामक ग्रंथ से उल्लिखित हैं जिसमें मनुष्य के लिए कुछ बहुत ही उपयोगी बातें कही गयी हैं.

धन-हानि या व्यापार में घाटे के बारे में चर्चा

चाणक्य नीति में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को अपने धन की हानि या व्यापार में हो रहे घाटे के बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए. जहां तक संभव हो सके तो इस बात को निजी स्तर पर ही रखें.

वजह

जब आप किसी को अपनी गरीबी या आर्थिक तंगी के बारे में बताते हैं अधिकतर लोग आपसे मुंह फेर लेते हैं. सब आपको झूठी तसल्ली देते हैं और मौका मिलने पर दूसरे लोगों के सामने आपका मजाक भी उड़ाते हैं. इसलिए अपनी गरीबी के बारें में केवल किसी खास या नजदीकी को बताएं जिससे आपको मदद की आशा हो.

गरीब कोई सम्मानजनक स्थान नहीं

चाणक्य के अनुसार, समाज में गरीब की कोई इज्जत नहीं है, इसलिए गरीबी को अपने तक सीमित रखें और इससे बाहर निकलने का प्रयास करते रहें, क्योकिं परिश्रम से भाग्य को बदला जा सकता है.

व्यक्तिगत समस्या

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपनी निजी जिंदगी की समस्याओं को कभी भी बाहरी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए. इससे होगा यह कि वह आपकी समस्याओं को और बढ़ा देंगे और आपकी पीठ पीछे आपके ऊपर हँसेंगे भी. जिंदगी का कडवा सत्य यह भी है कि लोग दूसरे लोगों को दु:खी देख कर खुश होते हैं.

यह भी पढ़ें:  भारत की 5 महान यूनिवर्सिटीज जो विश्व पर करती थी राज!

पति-पत्नी के चरित्र के बारे में चर्चा

चाणक्य द्वारा इस बाबत कही गयी तीसरी बात यह है कि एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में किसी से कुछ भी चर्चा नहीं कहना चाहिए. इनमे कुछ ऐसी बातें भी हो सकती हैं जिन्हें आप दूसरे को नहीं बताना चाहते हों लेकिन एक बार चर्चा छिड़ जाने पर आप उन्हें भी कह दें. कुछ निजी बातें ऐसी भी होती है जिनके बारे में बताने से आपको भविष्य में गंभीर और दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. यह बात स्त्री-पुरुष दोनों पर समान रूप से लागू होती हैं.

निम्न-स्तर के व्यक्ति द्वारा बेइज्जत होने की बात

चाणक्य की चौथी और सबसे महत्वपूर्ण बात कि कभी भी किसी व्यक्ति को यह ना बताएं कि किसी निम्न-स्तर के या समाज में बदनाम किसी आदमी ने आप की बेइज्जती की है या मजाक बनाया है. यदि आप यह बात दूसरों को बताएँगे तो हो सकता है वह आपका मजाक उड़ायें, जिससे आपकी गरिमा को ठेस पहुंच सकती है और आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है.

भारत में किये जाने वाले 5 सबसे ‘अवांछित’ जॉब्स

यदि आपको अपनी नौकरी अच्छी नहीं लगती तो जरा इन लोगों के बारे में सोचिये जो निहायत अवांछित और घृणित नौकरियां करते हैं. इन्हें देखकर आपको अपनी नौकरी अवश्य ही अच्छी लगने लगेगी. भारत में यह अवांछित नौकरियां ज्यादातर दलित और महा-दलित जाति के लोगों द्वारा की जाती हैं. यह लोग ज्यादतर बस्तियों में और सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.

सीवरेज कर्मी (Sewer Diver)

sewer-diverसीवरेज गोताखोर का काम पृथ्वी पर सबसे घृणित और अवांछित नौकरियों में से एक है. इस काम में कर्मचारी शहर को साफ़ रखने के लिए सीवर के अंदर जाकर मानव मलमूत्र, जहरीले कचरे आदि को साफ़ करता है. कई बार इसमें इन्हें जान भी गवानी पड़ती है.

मैला ढोने का काम (Manual Scavenger)

manual-scavengerमानव-मैला उठाने और ढोने वाले को सफाई कर्मचारी भी कहा जाता है. यह सार्वजनिक शौचालय और घरों में मानव मल को हाथों से साफ़ करने का काम करते हैं. यह काम अभी भी भारत में कई जगहों पर होता है. आधिकारिक तौर पर इस काम पर भारत में प्रतिबंध लग चुका है.

कचरा उठाने वाला(Garbage Collectors)

India-Livelihood-Garbage04-(1)कचरा उठाने वाले कर्मचारी हमारे घरों से और गलियों में पड़ा कचरा उठाते हैं. वह कचरा उठाने का काम अपनी जिंदगी में रोजाना करते हैं. कचरा उठाने वाला काम पृथ्वी पर सबसे कमाई वाला सबसे अवांछित कार्य है.

कचरा बीनने का कार्य (Rag Picker)

rag-pickerयह काम भारत में पुरुषों, महिलाओं और छोटे बच्चों द्वारा भी किया जाता है. कचरा बीनने वाले लोग लोगों द्वारा फेंका गया कचरा उठाते हैं और उनमें से काम की चीजें खोजते हैं. रेग पिकर्स भारत के बढ़े-बढ़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई की झुग्गी-झोंपड़ियों में रहते हैं.

सफाईवाला(sweeper)

sweeperसफाईवाला काम सबसे अवांछित कार्यों में से एक है. भारत में यह काम ज्यादातर निम्न दलित जाति, चर्मकार और तथाकथित भंगी लोगों द्वारा किया जाता है. स्वीपर भारत की सड़कों, सार्वजनिक स्थानों और बगीचों में सफाई का काम करते हैं.

दुनिया की 10 अजीबोगरीब परंपराएँ और रस्में.

भारत एक प्राचीन, सबसे जादुई संस्कृतियों और धर्मों का देश है. दुनिया के हर हिस्से में अलग-अलग मान्यताएँ होती हैं. लेकिन कुछ तो इतनी अजीब होती हैं जिन पर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी ही परंपराओं के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे.

 सम्मान रक्षा हेतु हत्या (ओनर किल्लिंग)

honour-killingऑनर हत्या, भारत में सबसे चौंकाने वाला अनुष्ठानों में से एक है. भारत में शादी दो लोगों के बंधन से भी बढ़कर है. विवाह भारत में दो परिवारों के मिलन के बारे में भी है. विवाह में दोनों परिवार एक दुसरे की जाति, समुदाय, धर्म, सामाजिक स्थिति भी देखते हैं. कई समुदाय या परिवार इन रस्मों के बारे में बहुत कठोर होते हैं. कई मामलों में अगर लड़का या लडकी किसी दूसरी जाति या समुदाय की बिरादरी वाले लडके या लडकी से शादी कर ले तो उसे मार भी दिया जाता है.

 दहेज प्रथा

dowry systemपरंपरागत रूप से, पहले जब लड़की की शादी होती थी तब लड़की के मां-बाप उसकी विदाई के समय लड़की को सोने के गहनों के साथ विदा करते थे. लेकिन समय बदलता गया अब लोग गहनों की बजाय पैसे, महंगे महंगे उपहारों के साथ लड़की की विदाई करते हैं. भले ही यह प्रथा भारत में अवैध है लेकिन अब भी इसकी वजह से लड़की के परिवार वालों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई मामलों में तो लड़की खुदख़ुशी भी कर लेती है.

अघोरी बाबाओं द्वारा की जाने वाली नरभक्षण, काला जादू और अन्य रस्में

black-magicवाराणसी में रहने वाले दुर्जेय अघोरी संत भगवन शिव की पूजा करते हैं. वे अपने पोस्त्मोर्टम अनुष्ठानों के लिए जाने जाते हैं. यह संत व्यक्ति के अंतिम-संस्कार में बची हुई राख को अपने शरीर पर लगाते हैं. यह संत काला जादू करते हैं और मरे हुए व्यक्ति के शरीर के मांस का सेवन भी करते हैं.

गले तक मिट्टी में दफना दिए जाते हैं बच्चे

traditions-of-karnataka-and-andhra-pradeshउत्तरी कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बड़ी अजीब परंपरा है. जहाँ बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकलांगता से बचाने के लिए जमीन में गले तक गाड़ दिया जाता है. इसके पीछे मान्यता यह है कि मिट्टी काफी पवित्र होती है और इस रिवाज के तहत बच्चों को 6 घंटों तक मिट्टी के अंदर रखा जाता है.

शादी से पहले दिया जाता है बिजली का झटका

Before-marriage-is-shockसाउथ अमेरिका की एक जनजातीय परंपरा के अनुसार लड़कियाँ शादी के पहले पुरुषों से उनकी मर्दानगी का अनोखा सबूत मांगती हैं. इस सबूत को देना यहाँ की सबसे बड़ी परंपरा में शामिल है. इस परंपरा के अनुसार पुरषों को शराब का सेवन करना पड़ता है. थोड़ी देर बाद उन्हें 120 वोल्ट का बिजली का झटका दिया जाता है अगर लड़का इस झटके को झेल जाए तो उसे मर्द माना जाता है. इस गेम में फेल होने वाले लड़के को नामर्द समझा जाता है.

शादी से पहले दूल्हे के तलवों पर पड़ती है मार

Beating-the-groom's-feet-Koreaइस तरह की अजीबोगरीब परंपरा साउथ कोरिया में निभाई जाती है. इस रस्म में दूल्हे को जमीन पर लिटाने के बाद उसके पैरों को रस्सी से बांधकर उसके तलवों पर गन्ने से मारा जाता है. दोस्तों के साथ-साथ, रिश्तेदार भी बारी-बारी से आकर दूल्हे के तलवों पर गन्ने से मारते हैं. साउथ कोरिया में गन्ने को फलाका कहा जाता है.

शादी करने के लिए करना पड़ता है रेप

rapeकिर्गिस्तान के लोगों की ये परंपरा है जिसमे हर लड़का शादी करने से पहले अपनी होने वाली पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता है. जो लड़का जिस लड़की के साथ रेप करता है, वो ही उसका पति बन जाता है. सदियों से यह पंरपरा चली आ रही है. इस परंपरा के चलते ही इस देश में सालाना करीब 12,000 लड़कियों का अपहरण करके उनके साथ यह गलत काम किया जा रहा है. हालांकि इस देश की सरकार द्वारा इस परंपरा को बैन कर दिया गया है, लेकिन समाज से यह प्रथा अभी भी चली आ रही है.

स्कॉटलैंड में दुल्हन को किया जाता है काला

scotlan-crazy-wedding-superstitionस्कॉटलैंड में शादी से पहले दुल्हन को कालिख लगाने की रस्म निभाई जाती हैं. इस रस्म के साथ ही रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन को एक पेड़ से बांध देते हैं और उनके ऊपर दूध, आटा, चॉकलेट सीरप, अंडे और इसी तरह की अन्य चीजें डालते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस रस्म को निभाने से दूल्हा-दुल्हन को बुरी शक्तियों से बचाया जाता है. इस तरह की रस्में स्कॉटलैंड के कुछ हिस्सों में ही निभाई जाती हैं.

पीपल या केले के पेड़ से होता है गठबंधन

mangal-doshहिन्दू समाज में लड़के और लड़कियों की कुण्डली मिलाते समय मांगलिक दोष पर अधिक जोर दिया जाता है. हिंदू ज्योतिष के अनुसार, मांगलिक लड़के या लड़की की गैर मांगलिक लड़की या लड़के से शादी करने के लिए पहले मांगलिक दोष दूर किया जाता है. इस मांगलिक दोष को दूर करने के लिए मांगलिक को कुंभ विवाह करना होता है. यह कुंभ विवाह भगवान विष्णु की मूर्ति, पीपल या केले के पेड़ के साथ होता है.

आत्म-समालोचना (Self-Flagellation)

self-flagellationआत्म-समालोचना की प्रथा भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी प्रचलित है. यह प्रथा मुहर्रम के दिवस पर मनाई जाती है. मुहर्रम दिवस इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मनाया जाता है. इस दिन को हुसैन इब्ने अली की मौत हुई थी और साथ ही उनके साथ लड़ने वाले 72 योद्धाओं की मौत हुई थी. यह दिवस उनकी याद में मनाया जाता है.

 बच्चे को छत से गिराना

Baby-Dropping-Ritual-Practiced-in-Indiaबच्चे को छत से गिराने वाली रस्म बहुत चौंकाने वाली है, यह खास करके मुस्लिम समुदाय के लोगों में प्रचलित है, हालांकि यह रिवाज हिन्दू धर्म के लोगों में भी प्रचलित है. यह प्रथा महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई ग्रामीण इलाकों में पिछले 700 वर्षों से मनाई जा रही है. इस प्रथा में 1-2 वर्ष के बच्चे को 50 फुट की ऊंचाई से नीचे गिराया जाता है. नीचे खड़े लोग उसको पकड़ते हैं, लोग ऐसा समझते हैं कि ऐसा करने से बच्चों को भगवान से आशीर्वाद मिलता है.

फीमेल फोएटिसाइड

female-fetisaidभारत में कई परिवार दहेज देने के दबाव से लड़की को बोझ मानते हैं और वह लड़की का जन्म होने से पहले ही उसको गर्भ में मार देते हैं, इसके विपरीत लड़कों को परिवार का मशाल पदाधिकारी कहा जाता है. भारत में कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध है फिर भी कई लोग अवैध तरीके से लड़की को गर्भ में मार देते हैं.

मौत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य..!!!

मृत्‍यु एक सत्य है जो भी इस संसार में आया है उसकी मृत्यु एक ना एक दिन निश्चित है. इसलिए जिंदगी एक ही बार मिलती है तो इसके मजे लो, क्योंकि एक ना एक दिन सबको जाना ही है. मौत से तो सभी को डर लगता ही है चाहे वह अपनी हो या दुसरो की. आज हम आपको इस लेख में मृत्यु से सम्बंधित कुछ ऐसे दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे.

  • मृत्यु होने पर शरीर के ऑर्गन्स काम करना बंद करते हैं जिससे सुनने की शक्ति खत्म हो जाती है.
  • क्या आपको पता है कि दुनिया में हर रोज लगभग 1,59,636 लोगों की मृत्यु होती है.
  • आप सब ने देखा होगा कि ज्यादातर लोगों की मृत्यु सुबह के समय 3:00 से 4:00 बजे के बीच में होती है, क्योंकि इस समय शरीर सबसे कमज़ोर हालत में होता है.
  • मृत्यु होने के बाद शरीर में बदलाव होने लगते है. सांसें रुकने के बाद पाचन एंजाइम (Digestive enzyme) शरीर को अंदर से खाना शुरू कर देते हैं. इसका तात्पर्य यह है कि जो एंजाइम पेट में खाने को पचाते थे वह आंतों को पचाने लगते हैं.
  • डॉक्टरों की खराब लिखावट के कारण हर साल लगभग 7 हजार लोगों की मौत जाती हैं.
  • उल्टे हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों की आयु सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों से 3 साल कम होती है.
  • क्या आपको पता है कि न्यूयोर्क में ज्यादातर मौतें सुसाइड की वजह से होती है.
  • अमेरिका में हर घंटे एक इंसान की मौत ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से होती है.
  • हर मिनट बॉडी में 35 मिलियन सेल्स मर जाते हैं.
  • भारत एक ऐसा देश है जहां दहेज न मिलने के कारण लोग बहुओं को मार देते हैं. भारत में हर एक घंटे में दहेज की वजह से एक महिला की मृत्‍यु होती है.
  • पूरी दुनिया में जहाँ टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गयी है वहां आज भी लगभग 440,00 लोग हर साल सिर्फ इलाज की वजह से मर जाते हैं.
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, आठ में से एक व्यक्ति की मौत का कारण वायु प्रदूषण है. वायु प्रदूषण से फेंफडों में गंदी हवा जाती है जिसकी वजह से खून में भी गंदी हवा फैल जाती है. वही मौत की वजह बनती है.
  • क्या आपको पता है कि ब्रिटेन में एक “रेंट ए मॉउरनर” कम्‍पनी है, जो अंतिम संस्‍कार के लिए लोगों को किराए पर देती है, ये लोग बहुत एक्‍सपर्ट और रिश्‍तेदारों की तरह ही शोक व्‍यक्‍त करते हैं.
  • ऐसी ही प्रथा राजस्थान के कुछ गांवों में भी होती है. जहाँ किसी की मौत पर रोने के लिए औरतें बुलाई जाती है जिन्हें रुदाली कहते है.
  • क्या आपको पता है कि प्रथम विश्वयुद्ध में 4 करोड़ और द्वितीय विश्वयुद्ध में 6 करोड़ के आसपास लोग मारे गए थे.
  • हर साल 150 लोगों की मौत सिर पर नारियल गिरने की वजह से होती हैं.

OMG: शेतपाल गांव में की जाती है सांपों की पूजा, पढ़े पूरी खबर!!

सांप को देखकर अक्सर लोगों का बुरा हाल हो जाता है, लेकिन भारत में एक ऐसा भी गांव हैं जहां सांपों को पाला जाता है जी हाँ, हम बात कर रहे है महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित शेतपाल गांव की. शेतपाल गांव में सांप पूरी आजादी के साथ वैसे ही घूमते है जैसे दूसरे पालतू जानवर घूमते हैं. शेतपाल गांव के हर घर की छत पर सांपों के रहने की व्यवस्था की जाती है.

setpal-village-maharashtra

वैसे तो शेतपाल गांव भारत के किसी भी दूसरे गाँव के जैसा ही है लेकिन इस गांव की इस विशेष खासियत इसे अजीबोगरीब गाँव में शामिल करती है. इस गाँव में सांप भी कोई साधारण नहीं बल्कि कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाते है, जो कि बहुत जहरीले होते है.

shetpal

शेतपाल गांव के हर घर में साँप ऐसे घूमता है जैसे कि वह परिवार का सदस्य ही हो. लोग भी सांपों के होने की परवाह न करके अपना-अपना काम करते रहते हैं. खास बात यह है कि यहाँ इतने अधिक सांप होने के बावजूद आज तक इस गांव में सांपों के काटने के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. शेतपाल गांव के लोग सांपों को कभी नहीं मारते. यहां के स्कूलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी सांप बिना किसी डर के घूमते रहते हैं.

setpal-village

मिलते-जुलते लेख:

इंडोनेशिया में बने हैं ये 5 खूबसूरत हिन्दू मंदिर!!

भारत में हर गली मोहल्ले में कोई न कोई मंदिर मिल ही जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के अलावा भी ऐसे देश हैं जहाँ हिन्दू परंपरा के अनेक प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं. जी हाँ हम बात कर रहे हैं पूर्वी एशिया के देश इंडोनेशिया की. इंडोनेशिया में हिंदू परंपराओं और मंदिरों का बहुत महत्व है. इंडोनेशिया में बने हिन्दू मंदिरों की गिनती विश्व के सबसे सुंदर मंदिरों में की जाती है. तो आइए जानें इंडोनेशिया में बने इन खूबसूरत मंदिरों के बारे में…..

पुरा तमन सरस्वती मंदिर, बाली (Pura Taman Saraswati Temple, Bali)

pura-taman-saraswati
बाली इंडोनेशिया का एक द्वीप प्रांत है जो कि जावा के पूर्व में स्थित है. बाली में स्थित पुरा तमन सरस्वती मंदिर इंडोनेशिया का सबसे सुंदर और पवित्र मंदिर माना जाता है. इस मंदिर में वैसे तो कई देवी देवताओं की मूर्तियां हैं लेकिन मुख्यतः यह देवी सरस्वती के लिए जाना जाता है. देवी सरस्वती को हिन्दू धर्म के अनुसार, विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी कहा जाता है. पुरा तमन सरस्वती मंदिर के पास एक सुंदर कुंड भी बना है, जो इस मंदिर की सुंदरता को चार चाँद लगाता है. पुरा तमन सरस्वती मंदिर में हर रोज संगीत कार्यक्रम होते रहते हैं. इस मंदिर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ लगी रहती है.

पुरा बेसकिह मंदिर, बाली (Pura Besakih Temple, Bali)

pura-besakih-temple-baliपुरा बेसकिह मंदिर, बाली द्वीप के अगुंग पर्वत में स्थित यह मंदिर इंडोनेशिया के सबसे सुन्दर मंदिरों में से एक है. पुरा बेसकिह मंदिर बाली द्वीप का सबसे बड़ा और पवित्र मंदिर माना जाता है. यूनेस्को ने 1995 में इस मंदिर को विश्व धरोहर घोषित कर दिया था. यह स्थान टूरिस्टों का मुख्य आकर्षण केन्द्र है और यहां कई देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं.

तनह लोट मंदिर, बाली (Tanah Lot Temple, Bali)

tanah-lot-temple-baliतनह लोट मंदिर बाली द्वीप में स्थित भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर 16वीं सदी में निर्मित किया गया है. तनह लोट मंदिर एक विशाल समुद्री चट्टान पर बना हुआ खूबसूरत मंदिर है. तनह लोट मंदिर इंडोनेशिया के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है.

प्रम्बानन मंदिर, जावा (Prambanan Temple, Java)

prambanan-temple-javaप्रम्बानन मंदिर, इंडोनेशिया के जावा द्वीप का सबसे प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है. यह मंदिर में भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा की प्रतिमाएं रखी हुई है. इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित प्रम्बानन मंदिर इंडोनेशिया का सबसे सुंदर और विशाल हिंदू मंदिर है. प्रम्बानन मंदिर में त्रिदेवों के दर्शन के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं.

सिंघसरी शिव मंदिर, जावा (Singhasari Shiva Temple, Java)

singhasari-shiva-temple-javaसिंघसरी शिव मंदिर को 13वीं शताब्दी में पूर्वी जावा के सिंगोसरी में बनाया गया है. सिंघसरी शिव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह सिंघसरी शिव मंदिर अपनी भव्यता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. सिंघसरी शिव मंदिर में भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा बनाई गई है. इसी कारण यहाँ हर रोज बड़ी सख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है.

महासागरों के 4 सबसे खतरनाक हिस्से जो आपकी जान भी ले सकते हैं

हमारी दुनिया का 70 प्रतिशत हिस्सा महासागर हैं. यह महासागर कुदरत का अमूल्य हिस्सा होता हैं. लेकिन इन महासागरों के कई हिस्से बहुत घातक हो सकते हैं. यह हैं महासागरों के चार सबसे घातक हिस्से जहाँ जाने से आपको मुश्किलों का सामना करना पड सकता है.

द ब्लू होल(The Blue Hole)

4-most-dangerous-parts-of-oceans-the-Blue-holeअगर आपको कभी लाल सागर की यात्रा करने का मौका मिले, तब आप वहां की ब्लू होल की गुफा को जरूर देखना. यह गोताखोरों के लिए सबसे शानदार जगह है. लेकिन यह जगह सबसे घातक जगह भी है. ब्लू होल असल में एक गुफा है जो 130 मीटर लंबी है और 6 मीटर गहरी है. यह गुफा एक तरह से गोताखोरों के लिए कब्रिस्तान है. यह गुफा इसलिए घातक है क्योंकि इस गुफा में नाइट्रोजन निद्रवहन होता है जिससे आपको एक तरह से शराब जैसा नशा होने लगता है. जब आप गुफा की गहराई में जाते रहते हैं तो यह नशा ओर ज्यादा होता जाता है. इस जगह पर कई गोताखोरों ने अपनी जान गंवाई है.

यह भी पढ़ें: टाइटैनिक जहाज के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य!

चीन की नदियाँ (The Rivers Of China)

4-most-dangerous-parts-of-oceans-the-rivers-of-chinaहमने नदियों को अपनी सूची में इसलिए डाला क्योंकि नदियाँ भी अंत में महासागरों में जाकर मिलती हैं. चीन की नदियाँ भी महासागरों की सबसे घातक हिस्सा होती हैं. वैसे भी चीन में प्रदुषण की समस्या बहुत बढ़ी है. चीन में उद्योग बहुत बुरे तरीके से पर्यावरण में प्रदूशन फैलाते हैं. चीन की नदियां और झीलें पूरी तरह से प्रदूषित हैं और इन नदियों में मछलियों का नामो-निशान भी नहीं है. चीन की नदियों का 78 प्रतिशत हिस्सा मानव के लिए बहुत घातक है.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी के बारे में 10 अदभुत तथ्य

दक्षिणी महासागर(The Southern Ocean)

4-most-dangerous-parts-of-oceans-the-southern-oceanअन्टार्टिक जिसको बर्फ का सबसे बढ़ा हिस्सा भी कहा जाता है यह महासागरों का सबसे घातक हिस्सा है. इस जगह से गुजरने वाले जहाजों और यात्रियों को यहां की कठोर जलवायु का सामना करना पढ़ता है. यहां पर बहुत सारे बढ़े-बढ़े हिमशैल हैं जिन से जहाजों के टकराने का खतरा हर समय बना रहता और यह जहाजों को भारी क्षति पहुंचा सकते हैं. नाविकों ने विशेष तौर पर दक्षिणी अन्टार्टिक की तीन जगहों को सबसे खतरनाक बताया है उन्होंने इन जगहों के नाम कोड में दिए हैं कोड नंबर 40, 50 और 60 यहां की सबसे खतरनाक जगह हैं.

यह भी पढ़ें:  अदभुत वैज्ञानिक तथ्य!

हिंद महासागर (The Indian Ocean)

4-most-dangerous-parts-of-oceans-indian-ocean
हिंद महासागर में हमारे ग्रह का एक तिमाही पानी है. इस महासागर में उष्णकटिबंधीय तूफ़ान, मानसून और चक्रवात आते रहते हैं. हालांकि यह कुदरती आफतें इस महासागर को घातक नहीं बनाती. यहाँ की मुख्य समस्या यहाँ के समुद्री डाकू हैं. यह समुद्री डाकू ज्यादातर सोमालिया से हैं जिन्होंने हिंद महासागर में आतंक मचा के रखा हुआ है. वह कई बार इस महासागर से निकलने वाले समुद्री जहाजों को अपना निशाना बनाते हैं और कई बार लोगों को जान से भी मार देते हैं.

इतिहास से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें!

  • 2,500 साल पहले लोकतंत्र प्रणाली की शुरुआत ग्रीक के एथेंस (Athens) शहर से हुई थी. तब एथेंस शहर के सभी नागरिक एक जगह इकट्ठा होकर राज्य के फैसले लेते थे और यह प्रकिया लगभग 200 साल तक चली थी.
  • दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक ढांचा आइसलैण्ड में है. यह 930 ईसवी से चला आ रहा है.
  • दुनिया की पहली भूमिगत रेल सेवा 10 जनवरी 1863 को शुरू हुई थी. यह रेल सेवा इंग्लैंड के पैडिंगटन स्टेशन से फ़ैरिंगटन स्ट्रीट के बीच शुरु हुई और पहले ही दिन इसमें चालीस हज़ार यात्रियों ने सफ़र किया था.
  • इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 1896 में इंग्लैंड और ज़ांज़ीबार (पुर्वी अफ्रीका में) के बीच हुआ था. जिसमें ज़ांज़ीबार ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
  • $ चिन्ह की शुरूआत 1788 से हुई थी.
  • विश्व की 88 प्रतिशत भूमि पर राज करने वाला इकलौता देश इंग्लैंड था.
  • रोम ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
  • प्रथम विश्‍व युद्ध 1914 से लेकर 1919 तक लड़ा गया था. प्रथम विश्‍व युद्ध में मध्य यूरोप, एशिया और अफ्रीका, इन तीनो महाद्वीपों के देशों ने भाग लिया था.
  • 1883 में क्राकाटोआ (Krakatoa, इंडोनेशिया) में दुनिया का सबसे भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था. यह इतना भीषण था कि इसकी आवाज 3,000 मील (4800 किलोमीटर) दूर तक सुनाई दी थी. यह इतिहास में दर्ज अब तक की सबसे तीव्रतम ध्वनि  है.

    krakatoa-eruption-lithograph
    क्राकाटोआ के भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट का शिला-चित्रण (फुल इमेज)
  • जब प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत हुई थी उस समय अमेरिकी एयरफोर्स के पास केवल 18 पायलट और 5-12 जहाज थे.
  • T-Shirt का आविष्कार 1904 में किया गया था.
  • जिओरडनो ब्रूनो (Giordano Bruno) इटली का दार्शनिक, गणितज्ञ एवं खगोल-विज्ञानी था. जिन्हें 1592 में सिर्फ इसलिए गिरफ़्तार किया था क्योंकि उनका यह मानना था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है.
  • मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को पहली बार मोबाइल फोन से बात की थी. मार्टिन कूपर को मोबाइल फोन को बाजार में लाने में 10 साल लग गए थे.
  • ऐसा माना जाता है कि लगभग 14 करोड़ साल पहले अफ्रीका, एशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे महाद्वीप आपस में जुड़े हुए थे.
  • प्राचीन रोमन कैलेंडर में जनवरी और फरवरी के महीने नहीं होते थे. अतः उनका नव वर्ष 1 मार्च को मनाया जाता था.
  • अल्बर्ट आइंस्टीन को इसराइल सरकार ने राष्ट्रपति बनने की पेशकश की थी परन्तु उन्होंने इसराइल सरकार द्वारा दी गई पेशकश को मना कर दिया था.
  • रबर के अविष्कार से पहले, पेंसिल से लिखे हुए को ब्रेड से मिटाते थे.
  • डेरेक जे. डी-सोला के अनुसार एंटीकाईथेरा प्रक्रिया को शुरुवाती यान्त्रिक अनुरूप कंप्यूटर माना जाता है.
  • इसे खगोलीय स्थितियो की गडना के लिये बनाया गया था. इसे एंटीकाईथेरा के युनानी द्धीप के एंटीकाईथेरा भग्नावशेष मे 1901 मे खोजा गया था.
  • ऐसा माना जाता है कि एंटीकाईथेरा प्रक्रिया वाले यन्त्र अगले 1,000 वर्षो तक मिलना मुश्किल है.

विश्व के हैरान कर देने वाले तथ्य जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा !

इस विडियो में आपको विश्व के सबसे हैरान कर देने वाले तथ्य मिलेंगे. जैसे कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा इंग्लिश भाषा बोलने वाला देश बन जायेगा और भारत में पढ़े-लिखे लोगों की आबादी अमेरिका में रहने वाले कुल लोगों की आबादी से भी ज्यादा है.