जिन करतबों को सीखने में कई साल लग जाते हैं इन करतबों को यह बच्चा कुछ पलों में ही कर लेता है. आइए देखें कैसे??

2302

ईरान के बाबोल शहर का रहने वाला तीन साल का बच्चा, अरत होसेनी (Arat Hosseini) कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. तीन साल के बच्चे द्वारा किए गए अदभुत करतबों के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.

बेशक इस बच्चे की उम्र कम है, लेकिन इस उम्र में वह बच्चा बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स को भी मात दे रहा है. जिन करतबों को सीखने के लिए कई साल लग जाते हैं. यह बच्चा सिर्फ तीन साल की उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है.

आइए देखें इस विडियो में इस बच्चे की अद्भुत कारनामे …