रामनाथ कोविंद बने भारत के 14वें राष्ट्रपति

Ram Nath Kovind राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार को लगभग 3 लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हराया। कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिले।

कोविंद की जीत के बाद पीएम मोदी ने उनसे मिलकर बधाई दी। पीएम मोदी के साथ अमित शाह और अनंत कुमार भी मौजूद रहे।

देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वह सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से काम करेंगे। उन्होंने संविधान की रक्षा और मर्यादा बनाए रखने का भरोसा दिया। कोविंद ने संक्षिप्त और भावुक भाषण में मीरा कुमार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और गरीबी में बिताए अपने बचपन को भी याद किया।

कोविंद ने कहा, ‘आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश का मौसम मुझे बचपन के उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं पैतृक गांव में रहता था। घर कच्चा था। मिट्टी की दीवारें थीं। बारिश के समय फूस की छत पानी को रोक नहीं पाती थी। हम सब भाई-बहन कमरे की दीवार से लग कर बारिश रुकने का इंतजार करते थे।

उन्होंने आगे कहा, “आज पता नहीं कितने ही रामनाथ कोविंद बारिश में भींग रहे होंगे। खेत में काम कर रहे होंगे, मजदूरी कर रहे होंगे, शाम को भोजन मिल जाए उसके लिए पसीना बहा रहे होंगे। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि परौख गांव का यह रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।”

आगे पढ़ें: रामनाथ कोविंद: घासफूस की झोंपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक का सफ़र

सुपरमार्केट में करने लगा अजीब हरकतें, कमजोर दिल वाले न देखें यह CCTV फुटेज!!

मलेशिया की एक सुपरमार्केट में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग सन्न रह गये. सारा नजारा वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

सुपरमार्केट अजीब हरकतेंहुआ यह कि सुपरमार्केट स्टोर में  पहुंचा एक शख्स अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है इस व्यक्ति ने जैसे ही सामान निकालने के लिए अलमारी खोली उसे जैसे एक ऐसा झटका लगा जैसे कोई चीज उसके अंदर समा गई हो। इसके बाद उसका सारा शरीर कांपने लगा। साथ ही वह खुद से बातें करने लगा।

इस व्यक्ति की ऐसी हालत को देख कर वहां पर मौजूद सुपरमार्केट की कर्मचारी महिला और अन्य लोग डरकर भाग गए। कर्मचारी महिला शायद मदद  करे के लिए वापिस आई लेकिन व्यक्ति ने उसकी और इशारा करते हुए कुछ कहने की कोशिश की. यह देख कर वह महिला दोबारा भाग गयी.

फिर अचानक वह शख्स फर्श पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जैसे ही वह बेसुध होकर गिरा, तभी शेल्फ पर से कुछ चीजें भी गिर पड़ी,  मानो किसी ने सेल्फ को धक्का मारा हो!!

लाइव लीक्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ जानकारी भी दी गई है (पढ़ें) कि घटना में क्या हुआ और इसके बाद इस शख्श का क्या हुआ। यहां देखें वीडियो

पाकिस्तानी मीडिया में छपी 150 भारतीय सैनिकों की मौत की खबर, चीनी मीडिया ने डांटा

पाकिस्तानी मीडिया

चीन के सरकारी मीडिया ने पाकिस्तानी मीडिया की उन खबरों को ‘फर्जी ‘ बताकर खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि सिक्किम सेक्टर में चीनी सेना द्वारा किए गए रॉकेट हमले में 150 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गए।

मालूम हो कि पिछले एक महीने से भी लंबे समय से सिक्किम के पास डोकलाम सेक्टर में भारत और भूटान के साथ चीन का गतिरोध बना हुआ है। भारत और भूटान ने चीन द्वारा डोकलाम में सड़क बनाने पर आपत्ति जताई है। चीन इसे अपना बताकर यहां सड़क बनाना चाहता है।

इस पूरे विवाद के कारण भारत और चीन के बीच सीमा पर काफी तनाव है। ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया भी मौके का फायदा उठाते हुए भारत के खिलाफ फर्जी खबरें बनाने में जुटी हुई है।

वेसे तो चीन और पाकिस्तान की काफी पक्की दोस्ती है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की इन फर्जी खबरों को चीन की ओर से भी समर्थन नहीं मिला है। चीनी मीडिया ने इन बेबुनियाद और फर्जी खबरों के लिए पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना की है।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र की मानें तो चीनी मीडिया ने ऐसी ‘निराधार’ खबरों के लिए पाकिस्तानी मीडिया की निंदा की है। पाकिस्तान के एक समाचार चैनल ने मंगलवार को दावा किया था कि चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा प्रतिष्ठानों पर किए गए रॉकेट हमले में कम से कम 150 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई है। भारत ने पहले ही इन खबरों को निराधार बताकर खारिज कर दिया था।

भारत में स्थित चीनी दूतावास ने इन खबरों की आलोचना की है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि यह फर्जी खबर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मौजूद अपुष्ट सूचना पर आधारित है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बुधवार को अपनी एक खबर में पाकिस्तानी मीडिया की इन खबरों को ‘निराधार और फर्जी’ करार दिया है। चीनी अधिकारियों ने अब तक इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अखबार बेचने वाले ने खोजा “रोल बॉल” खेल

राजू दाभाडे, एक अखबार बांटने और बेचने उस शख्स का नाम है जिन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय तौर पर प्रसिद्ध हो चुके “रोल बॉल” खेल का आविष्कार किया है। राजू दाभाडे रोलर स्केट्स को अखबारों को बांटने करने के लिए प्रयोग करते थे।

उन्होंने रोलर स्पीड स्केटिंग कैरियर से रिटायर होने के बाद, एक फिजिकल ट्रेनर के तौर पर काम किया।रोल बॉल

हालांकि, कॉम्पीटिशन वाली सोच को उन्होंने कभी नहीं छोड़ा. इसका नतीजा यह निकला कि उन्होंने एक ऐसे खेल का अविष्कार करने की सोची जिससे लोग ‘भारत के खेल के रूप में पहचान दिलाने का गौरव हासिल करने का अवसर प्रदान कराये”

पाकिस्तानी पिता ने बेटे के ऑपरेशन के बाद भारत के बारे में क्या कहा?

पाकिस्तान के 4 महीने के रोहान के दिल में छेद था। जब रोहान के माता-पिता को पता चला कि उसका इलाज पाकिस्तान में हो पाना नामुमकिन है तब उन्होंने भारत में इलाज कराने का प्लान बनाया। लेकिन भारत में मेडिकल वीजा पाना आसान नहीं था।

पिता कंवल सिद्दीकी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी और उनकी फरियाद तुरंत सुन ली गई। भारतीय विदेश मंत्री ने दो देशों के विवादों को दूर रखकर मानवीय धर्म को प्राथमिकता दी,जो खुद में एक मिसाल है।

इसके बाद, जून 2017 में रोहान को नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉ. आशुतोष मारवाह ने बच्चे की बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा उसके दिल में छेद था और ह्रदय की बाईं तरफ रहने वाली अरोटा दाईं तरफ से आ रही थी। अरोटा और पल्मोनरी आर्टरीज को उन स्थान से हटाकर सही स्थान पर जोड़ा गया। 12 जून को हुई इस सर्जरी में करीब 5 घंटे का समय लगा।

डाक्टरों का कहना था कि रोहान का इलाज इतना आसान नहीं था. यह बीमारी 100 में से एक बच्चे को होती है. पाकिस्तानी पिता ने हमारे अस्पताल को चुना तो हमारी भी जिम्मेवारी थी कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते. किस्मत से हम ऐसा करने में कामयाब रहे. टीम ने पूरी मेहनत से इलाज किया।

जेपी हॉस्पिटल के शिशु ह्रदय रोग विभाग के निदेशक और वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. आशुतोष मारवाह और उनकी टीम ने यह ऑपरेशन किया। आज रोहान पूरी तरह से दुरुस्त है और वह पाकिस्तान वापिस लौट रहा है।

भारत में बेटे के सफल इलाज के बाद रोहान के पिता कंवल रो पड़े और भारत का तहे दिल से शुक्रिया किया. अंत में उन्होंने कहा कि, दुश्मनी भुलाकर मानवता की मदद करना, यह सिर्फ भारत ही कर सकता है

फेसबुक ने की चोर से अपनी साइकिल वापिस चुराने में मदद!

फेसबुक की मदद से चोरी हुई साइकिल का पता लगाने और वापिस पाने का मामला सामने आया है। वाकया लंदन का है, जहां जेनी मॉर्टन नाम की महिला को अपनी चोरी हो चुकी साइकिल फेसबुक के जरिए मिल गई।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ब्रिस्‍टल में रहने वाली जेनी मॉर्टन पेशे से साइकिलिस्‍ट हैं। वह कई साइकलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा ले चुकी हैं। एक दिन उनकी पसंदीदा साइकिल किसी ने चुरा ली। जेनी ने फेसबुक पर अपनी चोरी गई साइकिल की तस्वीर शेयर की और लोगों से इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर कराने की रिक्वेस्ट की ताकि किसी फेसबुक दोस्‍त को यदि यह साइकिल दिखे तो वह जेनी से संपर्क कर सके।

साइकिल के साथ जेनी मॉर्टनचोर को इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं था। उसने साइकिल बेचने के लिए फेसबुक पर विज्ञापन दे दिया। संयोग से जेनी की साथी साइकिलिस्ट ने जब फेसबुक पर बेचने के लिए लगाई गई साइकिलों की खोज-पड़ताल की तो उन्हें वहां जेनी की साइकिल दिख गई।

इसके बाद दोनों ने बिक्रीकर्ता से वह साइकिल खरीदने की योजना बनाई। उन्होंने पुलिस से भी साइकिल खरीदने साथ चलने और इसे चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का आग्रह किया, लेकिन पुलिस ने उनका अनुरोध ठुकरा दिया।

आखिर में जेनी मॉर्टन और उनकी सहेली ने खुद ही साइकिल बेचने का विज्ञापन देने वाले के साथ संपर्क किया और साइकिल खरीदने की बात कही। जेनी बताती हैं कि, वह जब उससे मिलने गई तो अपनी साइकिल तुरंत पहचान गईं।

उन्‍होंने बिक्रीकर्ता से कहा कि इस साइकिल की सीट थोड़ी ऊंची है। इसलिए खरीदने से पहले वह टेस्‍ट राइड करेंगी। बेचने वाले ने उन्हें साइकिल चलाकर देखने की इजाजत दे दी और महिला टेस्ट राइड के लिए निकली तो साइकिल लेकर सीधे घर चली आई।

चोर से साइकिल वापस हासिल करने के रोमांचक और मजेदार अनुभव को बयान करते हुए महिला ने बताया कि बेचने से पहले चोर ने साइकिल में हल्की-फुल्की खराबियों की मरम्मत भी करवा दी थी।

मौत के 123 दिन बाद महिला ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म!

0

चमत्कार को नमस्कार है। चमत्कार तो होते ही ऐसे हैं जिन पर यकीन करना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही डॉक्टरी चमत्कार ब्राजील में हुआ है जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है. यह है एक मृत महिला का जुड़वाँ बच्चों को जन्म.

दरअसल दक्षिणी ब्राजील की एक 21 वर्षीय महिला की अक्तूबर 2016 में दिमागी आघात लगने के कारण ब्रेन डेड हो गयी थी. फ्रैंकलिन डीसिल्वा (Frankielen da Silva Zampoli Padilha) नामक यह महिला उस समय गर्भवती थी. डॉक्टर्स ने उसे सपोर्ट सिस्टम पर जीवित रखने का फैसला किया ताकि उसकी कोख में पल रह जुड़वाँ बच्चों को बचाया जा सकते. महिला को उस समय महज 9 सप्ताह यानि 2 माह का गर्भ था. औरत के ब्रेन डेड होने पर भी बच्चों के दिल धड़क रहे थे जिसे देखते हुए डॉक्टर्स और उसके पति ने यह फैसला लिया.

किसी भी ब्रेन डेड व्यक्ति को इतने लम्बे समय यानी 123 दिन तक जीवित रखने का भी यह रिकॉर्ड है. उस पर एक गर्भवती महिला को जीवित रखना और उसके जुड़वाँ बच्चों की सही सलामत डिलीवरी करवाना अपने आप में एक चमत्कार से कम नहीं है.

जुड़वां बच्चियां
फ्रैंकलिन की अपने पति और बड़ी बेटी के साथ एक पुरानी फोटो

डाक्टरों को उम्मीद नहीं थी कि महिला की मौत के बाद उसके गर्भ में पल रहे बच्चे जिंदा बच पायेंगे. लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने अपनी तरफ से कोशिश जारी रखी और महिला को वेंटिलेटर पर रख दिया और बच्चों को जिंदा रखने की कोशिश की गई।

मौत के ठीक 123 दिनों के बाद महिला ने सिजेरियन से जुड़वाँ बच्चियों को जन्म दिया. हालाँकि यह एक प्री-मैच्योर डिलीवरी थी इसलिए बच्चियों को 3 महीने तक गहन-चिकित्सक देख-रेख में रखा गया. दोनों बच्चियां अब सामान्य हैं और अपनी नानी के पास रह रही हैं.

जुड़वाँ बच्चियां
फ्रैंकलिन की जुड़वां बच्चियां

मृतक महिला सिल्वा और उसका पति पिछले छह साल से साथ थे और उनकी पहले से दो साल की एक बेटी भी है। परिवार बच्चों को सही सलामत पाकर बेहद खुश है।

स्मार्टफोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 Android Apps

0

स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर सभी लोगों को शिकायत रहती है। किसी को शिकायत है कि फोन की बैटरी 1 दिन चलती है तो किसी की आधा दिन| हम आपको बताते हैं के कि फोन की बैटरी को खाने वाली इन “Apps” की अहम भूमिका होती है|

आइए जानते हैं उन 10 Apps के बारे में जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी की सबसे ज्यादा खपत करते हैं।

  1. इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर गेम (Candy Crush Saga) कैंडी क्रश सागा का है। AVG के  मुताबिक यह ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खपत करता है।

2. इस लिस्ट में दूसरा नाम (Pet Rescue Saga)पेट रेस्क्यू सागा का है। यह ऐप बैटरी के साथ-साथ स्टोरेज और डाटा को लेकर भी दिक्कत पैदा करता है।

3. तीसरा App ‘Clash of Clans’ है। यह एक मशहूर वॉर गेम ऐप है जो कुछ ही देर में बैटरी की जान ले लेता है।

4. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गूगल प्ले-सर्विस का भी नाम है। AVG के मुताबिक यह ऐप बैटरी, डाटा और स्टोरेज को खत्म करता है।

5. लिस्ट में 5वें नंबर पर देश का सबसे बड़ा फ्री क्लासिफाइड ऐप ओएलएक्स है।

6. छठे नंबर पर दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्किंग ऐप फेसुबक है। यह जब आपका लोकेशन ट्रैश करता है तब भी बैटरी खपत करता है।

7. इस लिस्ट में व्हॉट्सऐप भी 7वें नंबर पर है।

8वें नंबर पर सिक्योरिटी और एंटीवायरस वाले ऐप हैं जो आपके फोन के जंक फाइल हटाने और फोन को सिक्योर करने का दावा करते हैं। इनसे भी बैटरी जल्दी खत्म होती है|

9वें नंबर पर वेदर और क्लॉक विजेट वाले ऐप हैं जो बैटरी खत्म करते हैं।

10वें नंबर पर पोपुलर गेमिंग ऐप Solitaire है। बता दें कि यह लिस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी AVG ने जारी की है।

अब आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को खत्म होने से बचाने के लिए फालतू की Apps डिलीट कर सकते है और बिना शिकायत आप काफी देर तक अपने फ़ोन की बैटरी बचा सकते है. 🙂

 

लड़की से लिपट कर सोता था सांप, असली इरादे पता चले तो उड़ गये होश!

आम इंसान के लिए सांप शायद दुनिया के सबसे खौफनाक प्राणियों में से एक है. लेकिन हमारे बीच कई लोग ऐसे हैं जो सांपों को पालते हैं। एक पालतू अजगर यानी पाइथन से जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे कुछ समय पहले फेसबुक पर काफी शेयर किया गया था।

सांपआम इंसान अपने पालतू कुत्ते-बिल्लिओं को बिस्तर पर सुला लेते हैं. लेकिन क्या कोई इंसान अजगर को बिस्तर पर सुलाता है? आम इंसान तो कभी नहीं. लेकिन एक महिला हर रात अपने प्यारे पालतू अजगर के साथ सोया करती थी।

7 फुट के इस सांप ने एक दिन अचानक खाना-पीना छोड़ दिया। महिला ने उसे खिलाने की पूरी कोशिश की. उसे उसके पसंदीदा चूहे और सूअर भी पेश किये लेकिन उसने नहीं खाया. फिर, महिला जब उसे वेटनरी डॉक्टर के पास ले गई।

डॉक्टर ने महिला से पूछा, ‘क्या आपका अजगर हर रात आपके साथ सोता है?’ महिला ने जवाब दिया ‘हां’, डॉक्टर ने फिर पूछा, ‘क्या ये आपसे लिपटता या फिर अपना पूरा शरीर स्ट्रेच करता है?’ इसके भी जवाब में महिला ने ‘हां’ में दिया। इसके बाद डॉक्टर ने जो बताया, उसे सुनकर महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गयी.

डॉक्टर ने बताया कि अजगर ने खाना पीना इसलिए छोड़ दिया है क्योंकि वह दूसरे मील यानि खाने की तैयारी कर रहा है। उसने बताया कि उसका पालतू जानवर उससे इसलिए नहीं लिपटता क्योंकि वह उसे प्यार करता है बल्कि यह अजगर तो इसलिए उससे लिपटता और स्ट्रेच करता है ताकि वह यह जान सके कि उसकी खुद की लंबाई इतनी हुई है कि नहीं कि वह औरत को पूरा निगल सके। डॉक्टर ने साफ-साफ बताया कि अजगर अपनी मालकिन को ही खाने का प्लानिंग में है।

कुछ लोग हालाँकि इस स्टोरी को वायरल करने के लिए घड़ी गयी मनघडंत अफवाह मानते हैं. लोगों का मानना है कि अजगर कभी भी अपने शिकार को नहीं मापता. अक्सर देखा गया है कि पाइथन का कई दिनों तक खाना न खाना एक आम बात है. चाहे कारण कुछ भी हो इस स्टोरी को पढ़ कर हम किसी को भी सांप के साथ सोने की सलाह नहीं देंगे, खासकर जब आप अकेले ऐसा कर रहे हों. फिर चाहते आप उससे या वह आपसे कितना भी प्यार क्यों न करता हो!

(सभी चित्र सांकेतिक हैं)

यह भी पढ़ें: 10 सबसे जहरीले व खतरनाक सांप

 

42 रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य जिन्हें पढ़ कर आप अपने आसपास के लोगों को ज्यादा समझ पाओगे

रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य : हम में से सभी चाहते हैं कि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अपनाकर, हम सामने वाले के दिल और दिमाग में क्या चल रहा है, यह जान सकें. इंसानी व्यवहार हमेशा से ही शोध-कर्ताओं के लिए सबसे रोचक विषयों में से एक रहा है. हम यहाँ कुछ ऐसे ही इंसानों से सम्बंधित मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्हें जान कर आप सामने वाले के बारे में काफी कुछ जान सकते हो.

  1. जितनी चिंता(concern) आजकल के बच्चे दिखाते हैं उतनी चिंता 1950 में दिमागी मरीज़ दिखाते थे.
  2. अगर किसी पुरुष को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो उस बात को भूल जाते हैं, लेकिन माफ़ नहीं करते। लेकिन अगर एक महिला को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो माफ़ कर देती हैं, लेकिन भूलती नहीं.
  3. एक इंसान के लिए सबसे मुश्किल कार्यों में से एक है स्वयं को यह समझाना कि “अब मुझे किसी की परवाह नही है”.
  4. हम जितना ज्यादा दूसरों पर खर्च करते हैं हम उतने ज्यादा खुश रहते हैं.
  5. यदि आप किसी को अपने लक्ष्य यानी GOALS बता देते हैं तो आपके सफ़ल होने की संभावना कम हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप प्रेरणा खो देते हैं, यानी मोटिवेशन लूज कर देते हैं.
  6. 90% लोग मैसेज़ या पत्र में वह चीज़े लिखते हैं जिन्हें वह कह नही सकते.
  7. आपका पसंदीदा गाना आपको इसलिए पसंद हैं क्योंकि वह आपकी ज़िंदगी की असल घटना के साथ जुड़ा होता है.
  8. 18 से 33 साल की उम्र तक व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव में रहता है.
  9. किसी भी व्यक्ति को प्यार में पड़ने के लिए सिर्फ़ 4 मिनट काफी होते हैं.
  10. यदि आप अपनी भावनाओं को छिपाओगे तो दूसरे व्यक्ति के लिए आपको समझना उतना ही मुश्किल होगा. हालाँकि ऐसा करने से आप दूसरे की नज़रों में अपनी विश्वासनीयता खो सकते हैं.
  11. कॉमेडियन और मजाकिया लोग दूसरो के मुकाबले ज्यादा उदास रहते हैं.
  12. आपका दिमाग आधे से ज्यादा समय केवल यादें दोहराता रहता है.
  13. दिल टूटने से मौत हो सकती है. इसे “Stress Cardiomyopathy” कहते हैं.
  14. जब कोई हमें नजरंदाज यानि इग्नोर करता है तो वही रसायन यानि कैमिकल रिलीज होता हैं जो हमें चोट लगने पर होता हैं.
  15. स्मार्ट यानि तीव्र-बुद्धि लोग खुद को कम आंकते हैं जबकि दूसरे लोग उन्हें प्रतिभाशाली और श्रेष्ठ समझते हैं.
  16. यदि आप पुराने समय को याद करते हैं तो उससे ज्यादा यह याद आता है कि हमने ऐसा आखिरी बार कब याद किया था.
  17. जब किसी से प्यार होता है तो हमारा शरीर इसमें कुछ खास नहीं करता, बस दिमाग एक रसायन(chemical) रिलिज़ करता है जिससे हमें अलग-सा अच्छा अनुभव होता है.
  18. जब कोई कहता है कि मुझे आपसे एक प्रश्न पूछना है हमें तो हाल ही में किए गए सारे बुरे काम सैकेंडों में याद आ जाते हैं.
  19. जो लोग ज्यादा हँसते हैं उनमें दर्द सहन करने की क्षमता दूसरों से ज्यादा होती है.
  20. हम जो सोचते हैं उसका 90% हिस्सा सीधा हमारे मूड पर असर करता है. एक गलत विचार सारे मूड को खराब कर सकता है.
  21. लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर कम यकीन करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं. ऐसा संभवत: “सर्वाइवल इंस्टिक्ट” के कारण होता है, जो जानवरों में ज्यादा पाई जाती है.
  22. किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनानें लगते हैं इसलिए सोच-समझकर दोस्त बनाएं.
  23. 90% लोगो का दिमाग ये सोचता हैं कि कुछ पल के लिए समय पीछे चला जाए.
  24. अगर कोई नाख़ून चबाता हैं तो इसका मतलब है वह बहुत परेशान है.
  25. फोन खो जाने पर होने वाली चिंता उस चिंता के समान होती हैं, जब व्यक्ति अपनी मौत के करीब होता है.
  26. यदि कोई ज्यादा तकियें लेकर सोता हैं तो इसका मतलब वह खुद को अकेला महसूस करता है.
  27. हम दिन की बज़ाय रात को आसानी से रो सकते है.
  28. यदि आप किसी के बारे में जागते हुए भी सपने देखते हैं तो इसका मतलब हैं आप उसे मिस कर रहे है.
  29. कोई बात छुपा रहा है या नही ये पता करने की भी एक ट्रिक हैं.. जिस चीज़ को वो छुपा रहा हैं उसी के बारे में बात करना शुरू कर दें ऐसा करने पर वह हड़बड़ा जाता हैं. आंखें चुराने लगता हैं और इसी घबराहट में या तो चुप रहता हैं या फिर बोलता भी हैं तो सामान्य से तेज़ गति से.
  30. अगर एक व्यक्ति कम बोलता हैं, लेकिन तेजी से बोलता हैं- इसका मतलब हैं कि वह एक गोपनीय व्यक्तित्व वाला शख्स हैं, जो ज़्यादातर बातें अपने तक ही रखता हैं.
  31. अगर कोई छोटी-छोटी बात पर चिडचिडा या गुस्सा हो जाता है, इसका मतलब उसे आपके साथ और प्यार की जरूरत है.
  32. अगर कोई छोटी-छोटी बात पर रोता है, इसका मतलब हैं कि वह नरम दिल स्वभाव का है.
  33. जो लोग अपने प्रियजनों के सामने फ़ोन की स्क्रीन को नीचे की तरफ रखते हैं, तो उनके मन में खोट हो सकता है.
  34. अगर एक व्यक्ति बहुत सोता हैं तो इसका मतलब हैं कि वह अंदर ही अंदर घुट रहा हैं और किसी बात से दुःखी है.
  35. अगर कोई रो नहीं सकता, इसका मतल़ब कि वो इंसान भावनात्मक रूप से कमज़ोर है. रोना एक व्यक्ति को कमज़ोर नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाता हैं.
  36. अगर कोई असामान्य तरीके से खाना खाता हैं इसका मतलब हैं कि वह किसी बात को लेकर बहुत चिंतित हैं.
  37. आपका दिमाग लोगो की बोरिंग बातो को री-राईट कर उन्हें मज़ेदार बना सकता हैं.
  38. आप जिस तरह के गाने सुनते हैं उसी तरह से आप दुनिया को देखने लग जाते हैं.
  39. आप बेशक यह आर्टिकल ऑनलाइन पढ़ रहें हैं लेकिन आपकी आंखे खुश नही है. मोबाइल की स्क्रीन से बहुत आसान होता हैं किताब में पढ़ना.
  40. सोने से पहले आप जिस आदमी के बारे में सोचते हैं वही आपकी खुशी और दर्द का कारण है.
  41. हम किसी भी चीज़ को असलियत में करते समय इतने खुश नही होते जितनें बादें उन्हें याद करते समय होते है.
  42. खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुख का पहला आंसू बाईं आँख से निकलता हैं.

Gazabhindi से साभार