रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए की प्रत्याशी मीरा कुमार को लगभग 3 लाख 34 हजार वोटों के अंतर से हराया। कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट मिले।
कोविंद की जीत के बाद पीएम मोदी ने उनसे मिलकर बधाई दी। पीएम मोदी के साथ अमित शाह और अनंत कुमार भी मौजूद रहे।
देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा है कि वह सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से काम करेंगे। उन्होंने संविधान की रक्षा और मर्यादा बनाए रखने का भरोसा दिया। कोविंद ने संक्षिप्त और भावुक भाषण में मीरा कुमार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और गरीबी में बिताए अपने बचपन को भी याद किया।
कोविंद ने कहा, ‘आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश का मौसम मुझे बचपन के उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं पैतृक गांव में रहता था। घर कच्चा था। मिट्टी की दीवारें थीं। बारिश के समय फूस की छत पानी को रोक नहीं पाती थी। हम सब भाई-बहन कमरे की दीवार से लग कर बारिश रुकने का इंतजार करते थे।
उन्होंने आगे कहा, “आज पता नहीं कितने ही रामनाथ कोविंद बारिश में भींग रहे होंगे। खेत में काम कर रहे होंगे, मजदूरी कर रहे होंगे, शाम को भोजन मिल जाए उसके लिए पसीना बहा रहे होंगे। मैं उन सभी से कहना चाहता हूं कि परौख गांव का यह रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उनका प्रतिनिधि बनकर जा रहा है।”
आगे पढ़ें: रामनाथ कोविंद: घासफूस की झोंपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक का सफ़र


हुआ यह कि सुपरमार्केट स्टोर में पहुंचा एक शख्स अचानक अजीबो-गरीब हरकतें करने लगा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है इस व्यक्ति ने जैसे ही सामान निकालने के लिए अलमारी खोली उसे जैसे एक ऐसा झटका लगा जैसे कोई चीज उसके अंदर समा गई हो। इसके बाद उसका सारा शरीर कांपने लगा। साथ ही वह खुद से बातें करने लगा।



चोर को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। उसने साइकिल बेचने के लिए फेसबुक पर विज्ञापन दे दिया। संयोग से जेनी की साथी साइकिलिस्ट ने जब फेसबुक पर बेचने के लिए लगाई गई साइकिलों की खोज-पड़ताल की तो उन्हें वहां जेनी की साइकिल दिख गई।










आम इंसान अपने पालतू कुत्ते-बिल्लिओं को बिस्तर पर सुला लेते हैं. लेकिन क्या कोई इंसान अजगर को बिस्तर पर सुलाता है? आम इंसान तो कभी नहीं. लेकिन एक महिला हर रात अपने प्यारे पालतू अजगर के साथ सोया करती थी।
कुछ लोग हालाँकि इस स्टोरी को वायरल करने के लिए घड़ी गयी मनघडंत अफवाह मानते हैं. लोगों का मानना है कि अजगर कभी भी अपने शिकार को नहीं मापता. अक्सर देखा गया है कि पाइथन का कई दिनों तक खाना न खाना एक आम बात है. चाहे कारण कुछ भी हो इस स्टोरी को पढ़ कर हम किसी को भी सांप के साथ सोने की सलाह नहीं देंगे, खासकर जब आप अकेले ऐसा कर रहे हों. फिर चाहते आप उससे या वह आपसे कितना भी प्यार क्यों न करता हो!