क्या सचमुच मछलियों की बारिश होती है?? क्या आसमान से घड़ियाल गिर सकते हैं? जी हाँ, कई बार ऐसे कई उदाहरण सामने आये हैं, जिनमें मछलियों की बारिश हुई यानि मछलियों को आसमान से नीचे गिरते हुए देखा गया. जो मछली आकाश से नीचे गिरती है, यह वही मछली होती है, जो पानी में पाई जाती है. तो ऐसा क्या होता है कि पानी की मछली आकाश में पहुँच जाती है?
कुछ वैज्ञानिकों और शौधकर्तायों ने इस घटना पर विस्तृत अध्ययन किया गया है. आम सहमति यही है कि यह सब जलस्तम्भ या बवंडर यानि Tornado के कारण होता है. जब बवंडर समंदर के धरातल को पार करते हैं, तो ऐसी अवस्था में ये पानी के तूफ़ान का रूप ले लेते हैं. तब यह पानी का तूफ़ान मछलियों के साथ अन्य जीवों यहाँ तक कि सांपों, केकड़ों, कछुओं व घडियालों को भी अपने अंदर समा लेता है. मछलियां और अन्य जीव बवंडर के साथ उड़ने लगती हैं और तब तक उड़ती रहतीं हैं, जब तक हवा की रफ्तार कम नहीं हो जाती और जब हवा की रफ़्तार कुछ कम हो जाती है, तो ये जमीन पर गिरती हैं, तो ऐसा लगता है, जैसे मछलियों की बारिश हो रही है.
बिल इवांस की पुस्तक के अनुसार पानी के जीव एक साल में चालीस बार आसमान से नीचे गिरते हैं. बहुत सारे जीव आसमान से नीचे गिरते हुए देखे गए हैं. इनमें सांप, कीड़े, घोंघे और केंकड़े हैं. यहाँ तक घडियाल जैसे आकार के जीवों को भी आकाश से नीचे गिरते हुए देखा गया है, हालांकि यह बहुत कम होता है. वायु का प्रवाह बहुत ज़्यादा होने के कारन यह आकाश में उड़ते रहते हैं. यह तब तक नहीं नीचे गिरते, जब तक हवा की गति धीमे नहीं हो जाती.
अगर आपको मछलियों या मेंढकों की बारिश होती दिखे, तो घबराना नहीं, बस तुरंत अपने घर की खिड़कियाँ को बंद कर लेना.
Also Read:-
- 20 Rare and Interesting Pictures Of The World History
- बॉलीवुड की 5 डरावनी फिल्में, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप उठेगी
- मैक्सिको में होती है मौत की देवी की पूजा
- सुखी और खुशनुमा ज़िंदगी जीने के तरीके
- बॉलीवुड के कुछ ऐसे भाई- बहन, जिनकी उम्र में है बहुत बड़ा अंतर
- दुनिया में 10 सबसे अजीबोगरीब डर!!!
- दुनिया के अजीबोगरीब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड!!
- दुनिया के 10 अजीबोगरीब रेस्टोरेंट