भारत अद्भूत और प्राचीन मंदिरों के लिए पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। भारत में बहुत से खूबसूरत मंदिर मौजूद हैं इनमें से कई बेहद पुराने और कई बेहद अनोखे मंदिर हैं।
ऐसा ही एक अनोखा मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है। जहां प्रसाद के रूप में लड्डू या मिठाई की बजाए सोना – चांदी मिलता है।
देखा जाए तो ये विश्व का पहला ऐसा मंदिर है जहां सोना-चांदी प्रसाद के रूप में मिलता हैं। यह मंदिर दिखने में बेहद खूबसूरत है जो सोने-चांदी से सजा हुआ रहता है।
तो चलिए जानते हैं इस अनोखे मंदिर के बारे में:-
केवल कुछ दिनों के लिए खुलते हैं मंदिर के कपाट
दरअसल हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वह मध्य प्रदेश के रतलाम के माणक में स्थित है। इस मंदिर का नाम महालक्ष्मी मंदिर है। इसके कपाट केवल धनतेरस के ही दिन खुलते हैं।
इस मंदिर में श्रद्धालु केवल महालक्ष्मी ही नहीं बल्कि कुबेर महाराज जी की पूजा करने के लिए भी आते हैं। धनतेरस के दिन ब्रह्म मुहूर्त में खुलने वाले इस मंदिर के कपाट भाई-दूज के दिन बंद कर दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें :-800 साल पुराने इस महादेव मंदिर में सूर्य की किरणें करती हैं शिवजी का अभिषेक
सालों से चली आ रही परम्परा
इस मंदिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि पुराने ज़माने में राजा-महाराजा, राज्य की सुख-समृद्धि के लिए धन और सोना चांदी चढ़ाया करते थे और तभी से यह परंपरा चली आ रही है।
आज भी भक्त माता के चरणों में गहने, पैसे और अन्य कीमती चीज़े चढ़ाते हैं ताकि उनके घर की सुख-समृद्धि बनी रहे।
मां लक्ष्मी के इस मंदिर में सोने-चांदी और नोटों की गड्डियां चढ़ाने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां आने वाले श्रद्धालु, माता के चरणों में जो भी आभूषण और नकदी अर्पित करते हैं।
बाद में उसे भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया जाता है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को श्रीयंत्र, सिक्के, कौड़ियां और अक्षत कुमकुम लगी कुबेर पोटली भी प्रसाद के रूप में दी जाती है।
यह भी पढ़ें :-
भारत के 5 ऐसे मंदिर जहां पुरुषों को जाने की अनुमति नहीं है
एक ऐसा मंदिर जो दिन में दो बार गायब हो जाता है जानिए क्या है रहस्य?
दुनिया का सबसे सुंदर मंदिर, जहां भगवान ने अपने नाखूनों से बना डाली झील
एक रहस्यमयी मंदिर जिसका दरवाज़ा खुलता है सिर्फ महाशिवरात्रि पर !!!!
अनोखा मंदिर : जहां मांगी जाती हैं बेटी पैदा होने की मन्नत !!