Monday, November 25, 2024
15.6 C
Chandigarh

15 सबसे अजीबो-गरीब व्यंजन

यदि आप अजीबोगरीब व्यंजनों के शौकीन हैं तो हो सकता है आप दूसरे देशों के इन व्यंजनों को अपनी प्लेट में देखना चाहें. सुनने में अजीब लग सकता है पर यहाँ दिए गये 15 सबसे अजीबो-गरीब पकवानों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बढ़े शौक से खाया जाता है.

ड्रैगनफ्लाई(Dragonfly)

15-weird-foods-dragonfly

आमतौर पर इसको उबाल के खाया जाता है. इसका स्वाद मुलायम खोल वाले केंकड़े की तरह होता है.

स्टारफिश (Starfish)

15-weird-foods-Starfish

स्टारफिश का स्वाद बीफ की तरह होता है. यह भोजन चीन में बहुत लोकप्रिय है.

ततैया (Wasp Crackers)

15-weird-foods-Wasp-Crackers

ततैये को जापान में भोजन के रूप में खाया जाता है. यह टोक्यो से 100 किमी दूर पाए जाते हैं.

4. बदबूदार कीड़े(Sting Bugs)

15-weird-foods-Stink-Bugs

इन बदबूदार कीड़ों को अफ्रीका में भोजन के रूप में खाया जाता है. इनको पकाकर या कच्चा भी खाया जा सकता है. इनका स्वाद सेब की तरह होता है और यह नशीले होते हैं.

बेओंडेगी(Beondegi)

15-weird-foods-Beondegi

यह रेशमी कीट कोरिया में नाश्ते के रूप में खाए जाते हैं.

तली हुई टरान्टुला (Deep Fried Trantula)

15-weird-foods-Fried-Trantula

कम्बोडिया में तली हुई साबुत रोएँदार मकड़ियां को खाने के रूप में परोसा जाता है.

सिकाडा (Cicada)

15-weird-foods-Cicada

तली हुई सिकाडा को जापान में, थाईलैंड में, मलेशिया में खाया जाता है.

वैक्सवोर्म्स(Waxworms)

Waxworms

वैक्सवोर्म्स का स्वाद देवदार के बीजों की तरह होता है. इनको उबाल कर या भून कर खाया जाता है.

साँप से बनी शराब(Snake wine)

Snake-Wine-min

सांप से बनी शराब को चीन और वियतनाम में पिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह शराब पुरुषों में पौरूष यानी संतानोत्पादक शक्ति को बढाती है. इस शराब को बनाने से पहले सांप का जहर निकाल लिया जाता है.

गिनी पिग(Guinea Pig)

Guinea-Pig-min

गिनी पिग को तल कर और ग्रिल्ड कर के खाया जाता है. इसका स्वाद सूअर और खरगोश के मांस की तरह होता है.

हैगिस (Haggis)

Haggis-min

भेड़ के पेट को भेड़ के लीवर, फेफड़ों और दिल को दलिया और मसालों के साथ मिला कर पकाया जाता है. पारंपरिक रूप से यह एक जानवर के पेट से बनाया गया पकवान है जिसे स्कॉटलैंड में खाया जाता है।

रक्त-थाली(Blood Platter)

Blodplattar-min

यह ब्लड की पुडिंग की तरह होती है, लेकिन इसमें सूअर के खून को कुरकुरे पैनकेक के रूप में बनाया जाता है. इसको स्वीडन और फ़िनलैंड में खाया जाता है.

तोंग जी दान (Tong Zi Dan)

Tong-Zi-Dan-min

चीन का यह व्यंजन “वेर्जिन बॉय अंडों” (Virgin Boy Eggs) के नाम से भी मशहूर है. क्योंकि यह अण्डों को छोटे लड़कों के यूरिन यानी पेशाब में उबालकर बनाया जाता है.

जुमिलेस(Jumiles)

Jumiles-min

जुमिलेस, बदबूदार कीड़े होते हैं, जो मेक्सिको में सालसा में डाल कर खाए जाते हैं.

खाश(Khash)

Khash-min

यह सूप मवेशियों के खुरों को उबाल कर बनाया जाता है. यह पूर्वी यूरोप में मिलता है.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR