मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 9वीं में पढ़ने वाले 14 साल के मनप्रीत ने 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. आशंका जताई गयी है कि ब्लू व्हेल चैलेंज नाम की ख़तरनाक मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने यह कदम उठाया.
वह पिछले कुछ दिन से इसी गेम में व्यस्त था. इस गेम में 50 लेवल होते हैं और अंतिम लेवल का अंतिम टास्क जान देना होता है. देखें: “ब्लू व्हेल”- Suicide गेम जिसमें ख़ुदकुशी करने पर बनते हैं विनर!!
उसके दोस्तों के मुताबिक, मनप्रीत ने गूगल पर खुदकुशी के तरीके भी सर्च किए थे. मौत से पहले उसने रूस जाने की भी बात की थी, जहां उसे सीक्रेट ग्रुप के साथ गेम खेलनी था. इस खेल से जुड़ा भारत में खुदकुशी का ये पहला मामला है.
हालाँकि मनप्रीत के घरवालों का मानना है कि मनप्रीत सुसाइड गेम खेलने का आदि नहीं था और यह महज़ एक दुर्घटना थी. जबकि दोस्तों के अनुसार वह गेम खेल रहा था और इसके बारे में सोशल मीडिया पर फोटो आदि शेयर भी कर रहा था. उनके अनुसार मनप्रीत ने सुसाइड से ठीक पहले एक सेल्फी भी अपलोड की थी.