फेसबुक लगातार WhatsApp में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। मीडिया बंडलिंग और ऑल टाइप फाइल शेयरिंग फीचर के बाद अब व्हाट्सऐप में आएगा सबसे खास फीचर। इस नए फीचर के बाद आप व्हाट्सऐप में ही यूट्यूब चला सकेंगे।
जानिए व्हाट्सऐप के इन-ऐप यूट्यूब प्लेबैक फीचर के बारे में?
आप तो जानते ही है के आजकल व्हाट्सऐप का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। व्हाट्सऐप यूज़ करते वक्त आपने देखा होगा के कई बार आपके पास मैसेज में यूट्यूब के लिंक भी आए होंगे| लेकिन उन्हें प्ले करने के लिए आपको किसी ब्राउजर या यूट्यूब ऐप में ओपन करना पड़ता था लेकिन अब आप यूट्यूब लिंक को व्हाट्सऐप में ही ओपन कर पाएंगे।
यह फीचर iOS और एंड्राइड beta यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा रहा है| जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप ऐप के 2.17.262 वर्जन और आईओएस ऐप के 2.17.40 वर्जन पर इस नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए दो नए फीचर भी जारी किए हैं
एक तो यह है कि आप किसी भी टाइप की फाइल को व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकेंगे। साथ ही एक से ज्यादा भेजे गए फोटोज अलग-अलग ना दिखकर एक साथ बंडल के रूप में दिखेंगे।