Wednesday, March 27, 2024
22.5 C
Chandigarh

51 आश्चर्यकारी सत्य जो आपको हैरान कर देंगे

जीवन, जगत और बहुत सी चीजों के बारे में 51 होश उड़ा देने वाले आश्चर्यकारी सत्य

  1. हमारी सौर-प्रणाली का 99 प्रतिशत से भी ज्यादा द्रव्यमान सूरज का है.
  2. मनुष्य कम से कम एक खरब अलग-अलग गंधों के बीच का अंतर बता सकता है.
  3. आपके शरीर का लगभग हर हिस्सा ब्रह्मांड के टूटे हुए तारे से बना हुआ है.
  4. हमारे सौर मंडल में एक क्षुद्रग्रह(Asteroid) के भी शनि ग्रह की तरह छल्ले हैं
  5. हमारे सौर-मंडल के बाहर भी हमारी पृथ्वी की तरह एक ग्रह हो सकता है.
  6. एक नर्व्हल(Narwhal) मछली के दांत नसों से भरे होते हैं.
  7. पेड़ों पर रहने वाले तारसिअर(tarsier) जीव के नेत्रगोलक(eyebaals) उसके दिमाग जितने बड़े होते हैं.
  8. अगर आप ठीक ढंग से 52 ताश के पत्तों में फेर बदल करते हो, तो फेर बदल के बाद जो ताश
    के पत्तों का जो अनुक्रम होगा वह शायद इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा.
  9. वयस्कों की हड्डियाँ बच्चों से कम होती हैं.
  10. मनुष्य सांस और खाना निगलने का काम एक ही समय में नहीं कर सकता.
  11. मानव के शरीर में 7,000,000,000,000,000,000,000,000,000 परमाणु हैं.
  12. मानव के दिमाग में 86 अरब न्यूरॉन हैं.
  13. आपके शरीर का हर एक परमाणु अरबों साल पुराना है.
  14. चिलटन नाम की एक सीप अपने दांतों को चुंबकीय बना सकती है.
  15. मधुमक्खियां फूलों के बिजली क्षेत्र का बोध लगाकर प्राग ढूँढती हैं.
  16. बीकड(Beaked) व्हेल 2 घंटों से ज्यादा अपनी सांस को रोक सकती है.
  17. झींगुर जैसा एक कीड़ा 80 किलोमीटर की रफ्तार से पंच लगा सकता है.
  18. वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि हमारा ग्रह एक बड़ा होलोग्राम हो सकता है.
  19. Aquila  में इतनी गैस होती है जिससे बियर के खरब खरब ग्लास बना सकते हैं.
    51-mind-blowing-facts-bear

    thesun

  20. तारों की तरफ देखना एक तरह से अपने भूतकाल में देखने जैसा है, क्योंकि तारों की रौशनी को
    आप तक पहुंचने के लिए बहुत लंबा समय लगता है.
  21. गोबर भ्रंग(Dung Beetles) ही एक ऐसा जीव है जो संचालन करने के लिए मिल्की वे का इस्तेमाल करता है. जब वो भारी टुकड़ों को लेकर जाते हैं, तो सही दिशा में जाने के लिए वह तारों की तरफ देखते हैं.
  22. एक शोध में पाया गया है कि मिल्की वे गैलेक्सी के 4 घुमावदार बाहें होती हैं न की दो.
    51-mind-blowing-facts-milky-way

    theplanets

  23. अगर आप अंतरिक्ष में रोते हैं तो आपके आंसू नीचे न गिर कर आपकी आँखों के साथ ही चिपके रहेंगे क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता.
  24. लगभग 32,000 साल पहले हिमयुग के दौरान एक गिलहरी ने बीज को जमीन में दफन किया था. आज उसी बीज से इस फूल को पैदा किया गया है51-mind-blowing-facts-flower

    nationalgeographic

  25. वैज्ञानिकों ने सिर्फ 20 सालों में ही अंतरिक्ष में हजारों ग्रहों को खोज लिया है.
  26. हमारी पृथ्वी से लगभग 63 प्रकाश वर्ष दूर ऐसा एक ग्रह है जहां कांच की बारिश होती है.
  27. हमारी दुनिया के महासागरों में 20 लाख टन सोना है.
  28. यदि सभी महासागर सूख जाएँ तो इतना नमक बचेगा कि सभी महाद्वीप 5 फ़ीट की ऊंचाई तक ढक जायेंगे.
  29. आपके शरीर में बैक्टीरिया कोशिकाओं की संख्या मानव कोशिकाओं से भी ज्यादा होते हैं.
  30. जेलिफ़िश की एक ऐसी प्रजाति है जो कभी मर नहीं सकती.
    51-mind-blowing-facts-Turritopsis

    mnn

  31. लेडीबर्ड नाम का पक्षी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है.
  32. चाँद पर एक 3.5 इंच एल्यूमीनियम की मूर्ती है.
  33. हाल ही में वैज्ञानिकों ने सबसे दुर्लभ क्रिस्टल का जिरकॉन खोजा जो लगभग 4.4 अरब साल पुराना है.
    51-mind-blowing-facts-zircon

    discovermagzine

  34. आप तारों के मध्य होने वाली आवाज को उपकरणों की मदद से अपने कानों से सुन सकते हैं.
  35. एक फोटोन को सूरज की सतह से सूरज की कोर तक जाने के लिए 1,70,000 साल लगेंगे.
  36. लेकिन इस फोटोन को सूरज की सतह से आप तक पहुंचने के लिए सिर्फ 8 मिनट्स लगेंगे.
  37. लगभग 4.5 अरब साल पहले मंगल ग्रह के आकर का धूमकेतु पृथ्वी से टकराया था जिसने पृथ्वी के एक बड़े टुकड़े को अंतरिक्ष में बिखेर दिया था. इन टुकड़ों ने फिर धीरे धीरे चाँद का रूप ले लिया था. धूमकेतु का टकराना इतना जबरस्त था कि इससे पृथ्वी के ध्रुवों को हल्का सा झुका दिया था.
  38. हमारा पहला पूर्वज जिसने धरती पर सबसे पहले कदम रखा था, वह एक चार पैरों वाली तिक्तालिक मछली थी.
    51-mind-blowing-facts-tiktaalik-roseae

    scinews

  39. किशोरों का दिमाग व्यस्क लोगों से बहुत अलग होता है.
  40. एक वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि मगंल ग्रह के हर एक घन फुट में बढ़ी मुश्किल से 1 लिटर पानी मिलता है.
  41. आप व्हेल मछली की मोम की एयरप्लग से व्हेल मच्छली के जीवण और उसकी उम्र का अंदाजा लगा सकते हैं. जैसे हम पेड़ों की उम्र जानने के लिए उनके तने के छल्लों को गिनते हैं.
  42. यह एक ऐसा कीड़ा है जो आर्किड फूल की तरह दिखाई देता है.
    51-mind-blowing-facts-archid-flower

    dailymail

  43. मनुष्य की जीवन प्रत्याशा पिछले 150 सालों से दोगुनी हो गयी है.
  44. मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले परमाणु अंदर से खाली होते हैं.
  45. ऑक्टोपस के तीन दिल होते हैं और इसके खून का रंग नीला होता है
  46. हिमालय पर्वत पर 200 लाशें हैं जिनको एक तरह से निशानों की तरह इस्तेमाल किया जाता है. जिनसे अंदाजा लगाया जाता है कि यह कौन सी जगह है और हम चोटी से कितनी दूर हैं.
  47. दुनिया में दो-तिहाई लोगों ने अपनी जिंदगी में कभी बर्फ(Snow) नहीं देखी है.
  48. अगर आप अपनी छींक को रोकने की कोशिश करेंगे तो आपके सर में या गले में रक्त वाहिका के टूटने का खतरा बढ़ जाता है. जिससे आपकी मौत भी हो सकती है.
  49. आप अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ आलू और मक्खन खाकर भी जिंदा रह सकते क्योंकि इनमें इतने पोषक तत्व होते हैं. जो आपके शरीर की जरूरत को पूरा कर देते हैं.
  50. डॉलफिन मछली एक आँख बंद करके सोती है.
  51. दुनिया में भूखमरी से भी ज्यादा लोग मोटापे की समस्या से परेशान हैं.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp