संयुक्त राज्य अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा और 9 अगस्त 1945 को नागासाकी शहर पर एटम बम गिराया। द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र राष्ट्रों द्वारा पराजित होने वाला जापान अंतिम देश था और उसके घुटने टेकते ही द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हो गया. इस परमाणु हमले के बाद जापान लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया. जापान के लाखों मासूम लोग इन हमलों में मारे गये थे.
यह भी पढ़ें: हाथियों के बारे में अदभुत व रोचक तथ्य!
6 जून 1944 को पश्चिमी मित्र राष्ट्रों ने उत्तरी फ्रांस पर आक्रमण किया और इटली से अनेकों सैन्य टुकडियों के पुनर्निर्धारण के बाद दक्षिणी फ्रांस पर भी आक्रमण किया. ये अभियान सफल रहे और फ्रांस में जर्मन सैन्य टुकडियों की हार का कारण बने.
यह भी पढ़ें: एशिया का सबसे साफ सुथरा गाँव, मावलिननॉन्ग मेघालय
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर न्यूयॉर्क के मैनहैटन में बने टावर रूपी इमारतों का जोड़ा था, जिसे आतंकवादी संगठन अल कायदा के आतंकवादियों ने 11 सितंबर, 2001 को हमला कर नष्ट कर दिया. इस टावर से एक व्यक्ति ने आग से जलने से बचने के लिए आत्महत्या की थी. इस हमले के बाद विश्व ने आतंकवाद की भयानकता को अनुभव किया.
यह भी पढ़ें: OMG!!- भारत की 10 सबसे डरावनी जगहें
बर्लिन की दीवार, पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी को विभाजित करने वाला अवरोध था जिसने 28 वर्षों तक बर्लिन शहर को पूर्वी और पश्चिमी टुकड़ों में विभाजित करके रखा. इसका निर्माण 13 अगस्त 1961 को शुरु हुआ और 9 नवम्बर, 1989 के बाद लोगों ने इस दीवार को हथौड़ा और छैनी लेकर तोड़ दिया. बर्लिन की दीवार अन्दरुनी जर्मन सीमा का सबसे प्रमुख भाग थी.
यह भी पढ़ें: खतरों से खेलने के शौकीन हैं? तो इन जगहों पर जाना चाहेंगे?
सीरिया के राष्ट्रपति हाफेज अल-अस्सद की मृत्यु के बाद उनके बेटे बशर अल-अस्सद को सीरिया का राष्ट्रपति बनाया गया था. उनके पिता की मृत्यु के बाद मार्च 2011 से ही सीरिया में गृह युद्ध शुरू हो गए थे. इसकी शुरूआत तब हुई जब 2011 में कुछ बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से यह देश दूसरे विश्व युद्ध के बाद से सबसे बड़े मानवीय संकट से गुज़र रहा है. सीरिया में चल रहे गृह युद्ध में अब तक 300,000 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग बेघरबार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Google के बारे में रोचक तथ्य!
जापानी नौसेना द्वारा 7 दिसम्बर 1941 को संयुक्त राज्य अमेरिका के नौसैनिक बेस पर्ल-हार्बर पर अचानक आक्रमण किया गया. इस आक्रमण के परिणामस्वरूप यूएसए भी द्वितीय विश्वयुद्ध में कूद पड़ा. यह तस्वीर यूएसएस एरिज़ोना में किए गए हमले की है. इसमें सवार 1,177 व्यक्ति मारें गए थे.
यह भी पढ़ें: अब आईफोन चलेगा एंड्रॉयड पर!
ऑरविल और विलवर, दो अमरीकन भाई थे जिन्होंने हवाई जहाज का आविष्कार किया. इन्होंने 17 दिसंबर 1903 को संसार की सबसे पहली सफल मानवीय हवाई उड़ान भरी थी. जिसमें हवा में भारी विमान का नियंत्रित रूप से निर्धारित समय तक संचालन किया गया.
यह भी पढ़ें: जानिए, दिमाग को स्वस्थ रखने के यह 10 उपाय!
इस चित्र में एक पादरी के हाथ में अफ्रीका के एक कुपोषण के शिकार बच्चे का हाथ है. इस चित्र के सामने आने के बाद दुनिया भर में कुपोषण को लेकर जागरूकता पैदा हुई।
यह भी पढ़ें: भारत की अजीबोगरीब परंपराएँ
दक्षिण अफ्रीकी फोटोग्राफर केविन कार्टर सूडान में एक कुपोषित और भूख से मर रही बच्ची की तस्वीर लेने की तैयारी में थे. तभी वहां एक गिद्ध आकर बैठ गया. जिंदगी का सबसे वीभत्स रूप दिखाने वाले इस चित्र में गिद्ध बच्ची की मौत के इंतजार में बैठा नज़र आ रहा है।
यह भी पढ़ें: भारत की 10 सबसे ऊंची मूर्तियां
इस तस्वीर में आप देख सकते है कि मिस्र में बगावत के समय कुछ ईसाई लोग, मुसलमानों की प्रार्थना के दौरान उनकी रक्षा कर रहे है.
यह भी पढ़ें: टॉप 10: इन गायक-गयिकायों को मिलता है सबसे अधिक पैसा
जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह टैंक मैन की है. दरअसल टैंक मैन एक अज्ञात व्यक्ति को दिया गया नाम है जो 5 जून 1989 को टैंकों की एक कतार के सामने खड़ा हो गया था. चीनी सेना के टैंक तियानानमेन चौक पर विरोध प्रदर्शन को बलपूर्वक दबाए जाने की तैयारी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: 2015 तक 10 सर्वश्रेष्ठ पंजाबी कॉमेडी फिल्में!
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी में गैस चैम्बरों की दीवारों पर नाख़ूनों से निशान का चित्र. हज़ारों लोगों को इन चैम्बरों में ज़हरीली गैस से मार दिया गया था। मरते हुए लोगों के तड़पने और छटपटाने के दौरान बने नाखूनों के यह निशान निर्दयता और अमानवीयता के गवाह हैं।
यह भी पढ़ें: मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वाली अभिनेत्रियाँ
जब चाँद पर वातावरण ही नहीं है, तो अमेरिका का झण्डा हवा में कैसे उड़ रहा है? नासा की तरफ से जारी किए फोटोज और वीडियो में अमेरिका के झण्डे को चाँद में हवा में उड़ते हुए साफ़-साफ़ देखा जा सकता है. फ़िलहाल यह रहस्य ही है।
यह भी पढ़ें: भारत में सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक स्थल।
नेल्सन मंडेला राष्ट्रपति बनने से पहले दक्षिण अफ्रीका में सदियों से चल रहे रंगभेद का विरोध करने वाले अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष थे. रंगभेद विरोधी संघर्ष के कारण उन्होंने 27 वर्ष रॉबेन द्वीप के कारागार में बिताये जहाँ उन्हें कोयला खनिक का काम करना पड़ा. 1990 में श्वेत सरकार से हुए एक समझौते के बाद उन्होंने नए दक्षिण अफ्रीका का निर्माण किया.
यह भी पढ़ें: भारत का स्विट्जरलैंड – कोडाइकनाल
1970 के विश्व कप में फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में शुमार मूर और पेले एक दुसरे को गले लगाते हुए.
यह भी पढ़ें: विश्व में रहने योग्य शीर्ष 10 देश!
1986 के विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में डिएगो माराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ गोल करने के लिए हाथ का प्रयोग किया था जिसका फोटोग्राफ में स्पष्ट पता चलता है. रेफरी को इसका पता नही चल पाया था. बाद में यह वाक्या “हैंड अॉफ गॉड” के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
यह भी पढ़ें: क्या सोशल मीडिया हमें बीमार बना रहा है?
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी और चंद्रमा की एक दिलचस्प तस्वीर शेयर की है. तस्वीर बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, तस्वीर में पृथ्वी चंद्रमा के ऊपर उगते हुए दिखाई दे रही है. इस तस्वीर को नासा के उपग्रह लूनर ऑर्बिटर ने लिया है. लूनर के डेप्युटी प्रॉजेक्ट साइंटिस्ट नोह पेत्रो का कहना है कि यह तस्वीर शानदार है. यह तस्वीर प्रसिद्ध ब्लू मार्बल तस्वीर की याद दिलाती है जो आज से 43 साल पहले अपोलो 17 के अतंरिक्ष यात्री हैरिसन स्मिथ ने ली थी.
यह भी पढ़ें: मानव जीवन के बारे में अद्भुत तथ्य!