यह हैं बॉलीवुड के अद्भुत और दिलचस्प तथ्य जिनके बारे में आप नहीं जानते हो
बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म “संघर्ष” से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
बॉलीवुड के अभिनेता “शाहरुख़ खान” ने अपने करियर की शुरुआत अरुंधति रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म “In Which Annie Gives It Those Ones” से की थी.
“क्या आप क्लोज-अप करते हैं ?” विज्ञापन (ad) में दीपिका पादुकोण ने अपना पहला किरदार निभाया था. यह विज्ञापन दीपिका पादुकोण ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत के कुछ साल पहले किया था.
राजकुमार हिरानी ने एक मशहूर निर्देशक बनने से पहले फेविकोल के विज्ञापन में छोटे से किरदार की भूमिका को निभाया था.
राजकुमार हिरानी की तरह ही कटरीना कैफ ने भी फ़िल्मी करियर की शुरुआत से पहले सन 2000 में फेविकोल के विज्ञापन में काम किया था.
देव आनंद और आदित्य पंचोली की फिल्म “अव्वल नंबर” में उनकी मृत सौतेली माँ की फोटो में अमेरिका की मॉडल सिंडी क्राफोर्ड थी.
फिल्म “रंग दे बसंती” फिल्म की शुरुआत में वह घड़ी दिखाई गई थी, जो भगत सिंह की फांसी के समय ठीक 7:30 PM पर रुक गयी थी. यह घड़ी “रंग दे बसंती” में सू (Sue) नाम की लड़की के दादा की थी, जिन्होंने भगत सिंह की फांसी को अपनी आँखों से देखा था.
वर्ष 2001 में बनी फिल्म “दिल चाहता है” में आमिर खान की भविष्य की पत्नी किरण राव ने छोटी सी भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें:-
- बॉलीवुड की कुछ दिलचस्प बातें!
- बॉलीवुड के दिलचस्प तथ्य!
- बॉलीवुड के 24 अदभुत तथ्य जिनसे आप अनजान होंगे