कार को मुख्य रूप से लोगों के माल के परिवहन के लिए बनाया गया है. नई और अग्रिम तकनीक ने कारों को ओर भी आकर्षक, शानदार, खूबसूरत और तेज़ कर दिया है. यह हैं, दुनिया की 16 सबसे तेज़ कारें, जिनकी अपनी अलग खासियत और विशेषताएं हैं।
हेनेसी वेनम जीटी (Hennessey Venom GT)
हेनेसी वेनम जीटी, दुनिया की सबसे तेज़ कार है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 435 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच जाती है. इसमें 7.0 लीटर क्षमता का LS7 टर्बोचार्ज्ड V8 Twin Turbo V8 इंजन लगा है, जिसकी शक्ति 1244 हॉर्स पावर की है. इसकी शुरूआती कीमत $1,000,000 यानी 6 करोड़ 62 लाख लगभग है. 14 फ़रवरी 2014 को फ्लोरिडा में नासा के रनवे पर टेस्ट रन में इसे विश्व की सबसे तेज़ कार का ख़िताब मिला.
बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट (Bugatti Veyron Super Sport)
431 किमी/घंटा के साथ बुगाटी दुनिया की सबसे तेज़ और सबसे महंगी कार है. 2.4 सेकंड 0-60 पिकअप के साथ यह कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार में नैरो एंगल 8 लीटर क्षमता वाला 1200 हॉर्स पॉवर का इंजन W16 लगा है. इस कार की उच्चतम रफ्तार लगभग 427 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार की कीमत $2,400,000 यानी लगभग 15 करोड़ 62 लाख रुपए है.
कोएनिग्सेंग अगेरा आर (Koenigsegg Agera R)
कोएनिग्सेंग अगेरा आर 260 मील प्रति घंटे (418 किमी / घंटा) की रफ़्तार के साथ तीसरे नम्बर पर है. इसकी पिकअप 2.9 सेकेंड में 0-60 मील प्रति घंटा है. इसमें 5.0 लीटर क्षमता का V8 ट्विन टर्बो 1099 हॉर्स पॉवर का इंजन है। इसका आधार मूल्य $1,600,000 यानी लगभग 10 करोड़ 59 लाख है। खास बात यह है कि यदि आप बर्फ के खेल में रुचि रखते हैं, तो Agera आर में स्की बॉक्स के साथ विंटर टायर फिट किये जा सकते हैं।
एसएससी अल्टीमेट एरो (SSC Ultimate Aero)
एसएससी अल्टीमेट पूरी दुनिया में सबसे तेज़ कारों में से एक है. यह एसएससी का एक संशोधित संस्करण है. एसएससी अल्टीमेट एरो एक शक्तिशाली V8 ट्विन इंजन द्वारा संचालित है. इसका इंजन लगभग 1183 हॉर्सपॉवर उत्पन्न करता है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 413 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है. इसकी कीमत $654,400 यानि लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपये है. मार्च 2007 से जुलाई 2010 तक, यह दुनिया की सबसे तेज़ कार थी.
9एफएफ जीटी9-आर (9ff GT9-R)
9ff GT9-आर: 413 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार और पिकअप 2.9 सेकंड में 0-96 किमी. 1120 हॉर्स पॉवर के साथ 4.0 लीटर क्षमता का फ्लैट 6 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है. शुरूआती कीमत $695,000 यानि लगभग 4 करोड़ 60 लाख है। पोर्श (Porsche) 911 पर आधारित, 9ff GT9-आर 1120 हॉर्स पॉवर संस्करण एक लिमिटेड एडिशन कार है, जिसमें केवल 20 कारें बनायीं गयीं हैं. मालिक के अनुरूप इसके एक्सटीरियर में बदलाव किया जा सकता है.
कोएनिग्सेग्ग सीसीएक्स (Koenigsegg CCX)
कोएनिग्सेग्ग सीसीएक्स कार दुनिया की सबसे तेज़ कारों में से एक है. इस कार का निर्माण मोटर वाहन कंपनी एबी किया है. इस कार में v8 इंजन लगा हुआ है, और यह इंजन 806 हार्सपावर उत्पन्न करता है. यह कार 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच जाती है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 394 किलोमीटर प्रति घंटा है.
मैकलेरन F1 (McLaren F1)
मैकलेरन F1 एक स्पोर्ट्स कार है, जो पूरी दुनिया की सबसे तेज़ कारों में से एक है. इस कार को मैकलारेन मोटर वाहन कंपनी द्वारा बनाया गया है. मैकलारेन ऍफ़1 में शक्तिशाली v12 6.0 लीटर का इंजन लगा हुआ है, इस कार का वज़न सिर्फ 256 किलोग्राम है. इसका इंजन 627 हॉर्सपॉवर उत्पन्न करता है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 386 किलोमीटर है.
जेंवो एसटी 1 (Zenvo ST1)
जेंवो एसटी 1 सबसे तेज़ कारों में से एक है. इस कार की कुल कीमत 8 करोड़ 11 लाख है. इस कार को 7 लीटर के शक्तिशाली v8 इंजन द्वारा संचालित किया जाता है. यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 374 किलोमीटर प्रति घंटा है.
सलीन एस7 ट्विन टर्बो (Saleen S7 Twin-Turbo)
यह दुनिया में सबसे तेज़ कारों में एक है. इसका इंजन 750 हॉर्सपॉवर शक्ति उत्पन्न करता है. यह कार सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच जाती है. यह कार सिर्फ 5.9 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में पहुंच जाती है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 400 किलोमीटर प्रति घंटा है.
पगानी हुअयारा (Pagani Huayra)
पगानी एक इटालियन स्पोर्ट्स कार है. इस कार को अपनी शानदार परफॉरमेंस की वजह से 2012 में “हाइपर कार ऑफ़ द इयर” पुरुस्कार भी मिल चूका है. यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में शून्य से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच जाती है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 371 किलोमीटर प्रति घंटा है.
गुम्पर्ट अपोलो (Gumpert Apollo)
गुम्पर्ट अपोलो: 225 मील प्रति घंटे (362 किमी / घंटा), 0-60 3.0 सेकेंड, 650 अश्वशक्ति कि घरों में 4.2 लीटर वी 8 इंजन। आधार मूल्य: $ 450,000।
नोबल एम्600
नोबल एम्600 हाथ से बनी हुई ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार है. इस कार को स्टेनलेस स्टील और कार्बन फाइबर से बनाया गया है. इस कार में v8 4.4लीटर इंजन लगा हुआ है. यह कार देखने में बहुत आकर्षक है. यह कार तीन सेकंड में शून्य से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है. इस कार की उच्चतम रफ्तार 362 किलोमीटर प्रति घंटा है.
फोर्ड जीटी (Ford GT)
फोर्ड जीटी की स्पीड 347 kmph है. यह कार केवल वी6 इंजन से लैस है. इसके बावजूद जीटी को लीमैन्स इंड्युरेंस रेस टाइटल से नवाजा गया था. यह टाइटल बहुत कम निर्माताओं को मिला है.
बुगाटी चिरोन (Bugatti-Chiron)
इस कार की स्पीड 420 kmph है. इसमें 1500 हॉर्सपावर, क्वॉड टर्बो डब्ल्यू 16 इंजन दिया गया है. माना जा रहा है कि यह 261 एमपीएच की स्पीड से भी ज्यादा रिकॉर्ड कर सकती है. अपने समय में बुगाटी वेरॉन को दुनिया की सबसे तेज़ कार के टाइटल से नवाजा गया है.
लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस (Lamborghini Avantador S)
इस कार की स्पीड 350 kmph है. नई अवेंटाडोर एस कूप वी12 इंजन और 740 हॉर्सपावर से लैस है. इसमें न्यू फोर व्हील सिस्टम भी है. यह कार के ड्राइवर को इसका फुल कंट्रोल सुनिश्चित करते हैं.
एसटन मार्टिन वलकेरी (Aston Martin)
इस कार की स्पीड 402 kmph है. एसटन मार्टिन वलकेरी की शेप बहुत यूनीक है. यह वजन में बेहद हल्की है. एसटन मार्टिन ने एक नए बैच को इंसान के सिर के बार से 30 फीसद पतला बनाया है. यह रेग्लुर बैच से 99.4 फीसद हल्का है.