दुनिया में प्रदूषण को अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है. प्रदूषण का संबंध रसायन, रेडियो एक्टिव या फिर गलत ढंग से फेंके गए प्लास्टिक के कचरे से भी हो सकता है. मैक्सिको का मैक्सिको सिटी में घना कोहरा हो या फिर रूस के कराचय झील में रेडियोएक्टिव प्रदूषण हो. प्रदूषण हर किसी के लिए घातक होता है. यह दुनिया के शीर्ष 10 शहरों की सूची है जो बुरी तरह से प्रदूषण से ग्रस्त हैं.
तंजानिया का ‘दार-ए-सलाम’ शहर
लगातार बढ़ती हुई आबादी के कारण तंजानिया का यह शहर प्रदूषण से बुरी तरह ग्रस्त हैं. यह शहर लगातार पानी की समस्या से भी जूझ रहा है. इस शहर की नदियां ठोस कचरे से लगातार प्रदूषित हो रही हैं जिससे यहां कई तरह की बीमारियाँ फैल रही हैं.
कांगो का ब्रैज़ाविल शहर
दूषित पानी की सप्लाई के साथ, कांगो की इस राजधानी में पीने के पानी में स्वच्छता ना होने से लोगो को कई तरह की बीमारियां का सामना करना पड़ रहा हैं. यहां पर प्रदूषण की वजह से लोगों की औसतन आयु पूरे अफ्रीका में सबसे कम है.
चीन का तियायिंग शहर
चीन का यह शहर पूरे चीन की आधे से ज्यादा चीजों का उत्पादन करता है. इस शहर में प्रदूषण के सबसे बुरे मामले सामने आये हैं. फैक्ट्रीयों के प्रदूषण को सही ढंग से रोकने की कोशिशों से नाकाम रहा यह शहर अब चीन के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है.
अज़रबैजान का सुम्गयित (Sumqayit) शहर
सोवियत यूनियन के देश अजरबैजान यह शहर बहुत सारे उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण से ग्रस्त है. इन उद्योगों की वजह से इस शहर का वातारण जहरीला हो गया है. जिससे यहां के निवासियों को रहने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत का वापी शहर
वापी शहर औद्योगिक परिसरों से भरा पड़ा है. यह शहर नदी के साथ पड़ता है. यहां पर बहुत सारे उद्योग हैं. इनसे निकलने वाले दूषित रसायन नदियों में जाकर नदी के पानी को दूषित कर देते है. एक अध्ययन में पाया गया है यहां पर पाई जाने वाली नदियों में मरकरी यानि पारे की मात्रा बाकी नदियों के मुकाबले 96 गुना ज्यादा है.
रूस का ज़रज्हिंस्क (Dzerzhinsk) शहर
यह शहर दुनिया का सबसे ज्यादा रसायनिक प्रदूषण से ग्रस्त शहर है इसलिए इस शहर का नाम गीनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल है. हाल ही के अध्ययन में पता चला है कि इस शहर में रहने वाले लोगों की मौत दर में 260% का इजाफा हुआ है. यहां पर औसतन जीवन दर सिर्फ 45 वर्ष है.
मंगोलिया का उलानबातार (Ulaanbaatar) शहर
चीन का लिनफें (Linfen) शहर
इस शहर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस शहर में इतना वायु प्रदूषण है कि अगर आप इस शहर में अपने कपड़े सुखाने के लिए बाहर लटकाते हैं तब थोड़ी देर बाद आपके कपड़े काले हो जायेंगे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यहां कुछ छोटे सुधार किये गए हैं.
ईरान का अहवाज़ शहर
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन्स के मुताबिक ईरान का अहवाज़ शहर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. इस शहर में लगातार रेतीले तूफ़ान आते रहते हैं और यह शहर ईरान का सबसे बड़ा तेल का उत्पादक शहर होने से इस शहर में वायु प्रदूषण भी सबसे ज्यादा है.
भारत का दिल्ली शहर
भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. हाल ही में, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. इस शहर में प्रदूषण के कारण हर वर्ष 13 लाख लोग मर जाते हैं.