Thursday, November 21, 2024
25.3 C
Chandigarh

दुनिया में 10 सबसे अजीबोगरीब डर!!!

शायद हम सभी किसी ना किसी चीज़ के भय से ग्रस्त रहते हैं, कुछ लोग ज़्यादा डरते हैं और कुछ लोग कम. लेकिन कई लोगों को बहुत ही अजीब चीज़ों से डर लगता है. जैसे कि यह 10 अजीबोगरीब डर (Phobia) जो बहुत बेतुके हैं, फिर भी लोगों को इन से डर लगता है. तो आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे अजीबोगरीब डर के बारे में…..

सड़क को पार करने से डरना (Agyrophobia)

जो लोग इस फोबिया से ग्रस्त होते हैं, उन्हें सड़कों, राजमार्गों और अन्य मार्गों को पार करने से भय लगता है. इस डर से ग्रस्त लोगों को शहर में आराम से रहने के लिए बहुत समस्या आती है.

खाना पकाने का डर (Mageirocophobia)

यह डर बहुत दुर्लभ होता है. इस डर से ग्रस्त व्यक्ति में कमज़ोरी आ जाती है और अस्वस्थ भी होने लगता है. यह दुर्लभ डर (Phobia) ज़्यादातर अकेले रहने वाले लोगों में होता है. यह डर अत्यंत कौशल व्यक्तियों में भी हो सकता है.

गुड़िया के खिलौने से डरना (Pediophobia)

यह डर बहुत ही तर्कहीन है. इस डर से पीड़ित व्यक्ति को गुड़िया के खिलौनों से डर लगता है. पीड़ित व्यक्ति गुड़िया के खिलौनों के साथ-साथ रोबोट जैसे दिखने वाले खिलौनों से भी डरता है. इस डर में पीड़ित व्यक्ति को लगता है कि गुड़िया का खिलौना जीवित हो उठेगा.

रात के खाने में वार्तालाप का डर (Fear of Dinner Conversation)

बेशक कई बार रात के खाने में वार्तालाप का डर बहुत अजीब हो सकता है, लेकिन कई लोग रात के खाने के समय साथ वाले लोगों से वार्तालाप करने में बहुत ज़्यादा डरते हैं.

दर्पण को देखने का डर (Eisoptrophobia)

यह डर बहुत ही भावनात्मक होता है. इस डर से पीड़ित व्यक्ति को दर्पण देखने से बहुत भय लगता है. पीड़ित व्यक्ति को दर्पण देखते समय बहुत ही चिंता होने लगती है. बेशक उसे पता होता है कि यह चिंता तर्कहीन है. असल में यह डर अंधविश्वास पर आधारित डर है, इस डर से पीड़ित व्यक्ति को लगता है कि अगर वह दर्पण के सामने आएगा, तो वह अलोकिक दुनिया के साथ संपर्क में आ जायेगा.

शैतान का डर (Demonophobia)

यह डर बहुत आसामान्य और डरावना होता है. यह डर उन लोगों में होता है, जो अलौकिक शक्तियों, आत्माओं में विश्वास रखते हैं. उनको भूतों के बारे में बातें करने से, भूतों की फिल्मों देखने में बहुत डर लगने लगता है.

सास से डरना (Pentheraphobia)

शादीशुदा लोगों में यह डर पाया जाता है. यह डर पश्चिमी समाज में बहुत आम है. इस डर में शादीशुदा लोग अपनी सास से डरते हैं. इस डर को कई तरह के उपायों से खत्म किया जा सकता है. लेकिन सबसे आम उपाय तालाक होता है.

पी-नट बटर को खाते समय मुंह में चिपकने का डर (Arachibutyrophobia)

इस डर का मुख्य कारण होता है, यह कल्पना करना कि यदि खाते समय मूंगफली का मक्खन या उसके जैसी मिलती जुलती खाने वाली चीजें यदि मुंह में ही चिपक जाए. तो क्या होगा? इस डर से पीड़ित व्यक्ति को इसी बात का डर लगा रहता है. यह डर बहुत विचित्र है. यह डर किसी को भी बहुत आसानी से लग सकता है.

बैठने का डर (Cathisophobia)

इस डर से पीड़ित व्यक्ति को कहीं पर बैठने से डर लगता है. इस डर कि शुरुआत उस समय होती है, अगर कोई व्यक्ति गलती से किसी बुरी चीज़ पर बैठ जाता है. जिसके बाद उसे बैठने से डर लगने लगता रहता है. लेकिन कई मामलों में यह डर पीड़ित में तब जन्म लेता है, जब उसको स्कूल के समय किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सामने बैठने के लिए कहा जाता है.

वेंत्रिलोक्विस्ट डम्मी से डर (Automatonophobia)

वेंत्रिलोक्विस्ट (Ventriloquist’s) एक ऐसा खिलौना होता है, जो कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इस खिलौने में कलाकार अपना हाथ डाल कर अलग-अलग आवाज़ें निकालते हैं. जिससे दर्शकों को लगता है कि खिलौना बोल रहा है. बहुत से लोगों को इन खिलौनों से भी डर लगता है. इस डर से पीड़ित व्यक्ति को लगता है कि खिलौना सच्च में बोलने लग गया.

Also Read:-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR