प्रकृति बहुत सुंदर और अदभुत है. इसके रंग निराले है. कभी-कभी प्रकृति ऐसे दृश्यों, संयोगों या घटनायों का निर्माण करती हैं जो हमें हैरत में डाल देते हैं और सोचने को मजबूर कर देते हैं कि क्या यह वास्तव में हैं या कोई सपना है. आज हम ऐसी एक घटना लेकर आए है जहां अचानक रेत की नदी बहने लगी है.
https://www.youtube.com/watch?v=vpkDsnsk30o
जी हाँ हम बात कर रहे है इराक के रेगिस्तानी इलाकों की. यह वीडियो उस समय की है जब रेगिस्तानी इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरे थे. दरसल रेगिस्तानी इलाकों में ऐसी घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. लेकिन ऐसी नदियों को बहुत कम लोग ही देख पाते हैं. क्योंकि ऐसी नदी या तो बहुत कम समय के लिए बनती हैं या तो बहुत ही छोटी होती है. ऐसा माना जाता है कि ऐसी रेतीली नदियाँ लगभग आधे घंटा या एक घंटे तक ही बहती है.