तकनीकी विकास के कारण हमारे जीवन में कई परिवर्तन हुए हैं। आज की दुनिया में लोग ज्यादातर कामों के लिए मशीनों पर निर्भर हैं। जिन कामों को करने में कई घंटे लग जाते थे, आज इंसान उन्हें मशीनों के जरिए मिनटों में पूरा कर लेते हैं और इसका पूरा श्रेय तकनीक को ही जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब दुनिया में एक ऐसा रोबोट कैफे खुलने जा रहा है, जहां सुपरमॉडल की तरह दिखने वाला रोबोट खाना सर्व करेगा। आइए आपको बताते हैं कि कहां खुलेगा ये कैफे और यहां क्या होगा खास।
दुबई में खुलने जा रहा है ये कैफे
2023 में खुलने वाला यह कैफे दुनिया का पहला ऐसा कैफे होगा जो बिना इंसानों की मदद के पूरी तरह से चलाया जाएगा। दुबई का डोना साइबर-कैफे (Dona Cyber-Cafe) इसके लिए पूरी तरह तैयार है। ये कैफे 24 घंटे खुला रहेगा।
ग्राहकों की सेवा के लिए सुपरमॉडल रोबोट को नियुक्त किया जाएगा। सुपरमॉडल रोबोट के अलावा, कई सेल्फ-सर्व आइसक्रीम मशीन और रोबोट आर्म्स द्वारा संचालित कॉफी मशीनें भी होंगी।
यह है खासियत
इस कैफे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना इंसानों के संचालित होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैफे में काम करने वाले रोबोट के पुर्जे रूस से मंगवाए गए हैं और इनका निर्माण आरडीआई रोबोटिक्स कर रहा है।
आरडीआई रोबोटिक्स द्वारा बनाए गए इन रोबोट को रोबो-C2 नाम दिया गया है। इन रोबोट्स को महिलाओं की शक्ल के साथ-साथ उनके जैसे कई हावभावों और गुणों से लैस किया किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोबोट का लुक ईस्टर्न यूरोपियन मॉडल Diana Gabdullina से प्रेरित है। ये रोबोट लोगों से बातचीत करने के साथ-साथ उनके नाम तक याद रख सकती है। रोबोट के पास कंपनी की भी जानकारी होगी।
ये लोगों को कहानियां सुना सकती है। यहां तक कि ये रोबोट कस्टमर्स के इमोशन भी डिटेक्ट कर सकती है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नई रोबोट यूजर्स के साथ सेल्फी भी क्लिक कर सकती है।