Tuesday, January 21, 2025
13.7 C
Chandigarh

दुनिया की शीर्ष भूमिगत झीलें, जिनकी सुंदरता आपको अचंभित कर देंगी!

दुनिया में ऐसी बहुत सी खूबसूरत और अजीबोगरीब जगहें हैं जिन्हें देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह सच में है या नहीं. आज हम कुछ ऐसी ही भूमिगत झीलों (Underground lakes) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए आप बार-बार उत्साहित होगें.

रीड फ्लूट झील ( Reed Flute Lake )

reed_flute_cave

यह भी पढ़ें: लाइमस्टोन गुफा में बना है यह खूबसूरत होटल

रीड फ्लूट झील चीन की सबसे लोकप्रिय झील और पर्यटकों की पहली पसंद है. यह झील चीन के गुइलिन प्रांत में स्थित है. इसकी खोज 1300 साल पहले तांग राजवंश के समय हुई थी. यह झील प्राकृतिक रंगों से बनी है जो पिछले 1200 सालों से आकर्षक का केन्द्र है. यह झील 18 करोड़ साल पुरानी मानी जाती हैं.

कैवर्न  झील  (Cavern Lake)

cavern-lake

यह भी पढ़ें: अजब: इस गुफा में रहता है पूरा गाँव!

यह झील कैलिफोर्निया में स्थित है. यह माना जाता है कि यह गुफा कम से कम 200 साल पुरानी है. इस गुफा में चुना पत्थर की दीवारें एक वाटर फाल की तरह दिखाई देती है. ओंटारियो की सबसे लम्बी गुफा भी कैवर्न झील के लगभग 27 मीटर ऊपर बनी हुई है और चमगादड़ो की गुफा भी इसी झील में स्थित है.

मेल्लिअसनी झील (Melliasani lake)

melissani-lake

यह भी पढ़ें: एक ऐसा गाँव जहाँ है मर्दों की ऐंट्री पर बैन!

यह भूमिगत झील केफालोनिया (Kefalonia) के पास मल्लिसानि गुफा में स्थित है. मेल्लिअसनी झील एस्पेरान्तो आइलैंड में है. मेल्लिअसनी झील चारों तरफ से विशाल गुफानुमा पत्थरों से घिरी हुई हैं. सन् 1953 में भूकंप के कारण इस गुफा की छत टूटने से लोगों को इस झील के बारे में पता चला था. 1963 में यहाँ खुदाई के दौरान वैज्ञानिकों को मीनों (राजा मिनोस युग के) संस्कृति के कुछ महत्वपूर्ण अवशेष मिले थे. जिनमें तेल के लैंप, प्लेट और कुछ मूर्तियां मिलीं थीं. इस झील का पानी गहरा नीला दिखाई देता है. हर साल लाखों की तादाद में एस्पेरान्तो आइलैंड पर आने वाले पर्यटक इस झील को देखने ज़रूर जाते हैं.

लेचुगुइल्ला झील (Lechuguilla lake)

lechuguilla-lake

यह भी पढ़ें: बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

यह भूमिगत झील न्यू मैक्सिको में कार्ल्सबाद कावेर्न्स नेशनल पार्क में स्थित है. यह झील लेचुगुइल्ला झील के नाम से जानी जाती है. यह मेक्सिको की पांचवी सबसे बड़ी गुफा है. यह झील मैक्सिको की लोकप्रिय झीलों में से है. यह झील भी चारों तरफ से गुफानुमा पत्थरों से घिरी हुई है. पर्यटक इस झील में तैराकी का आनंद लेते हैं.

हैमिलटन पूल (Hamilton Pool)

hamiltonpool

यह भी पढ़ें: विश्व के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन

हैमिलटन पूल झील, ऑस्टिन में टेक्सास स्थान पर स्थित है. यह हिस्सा झील का वह स्थिर भाग है, जो चारों तरफ से ऊँचे पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस झील का निर्माण गुफा की छ्त के ढहने से हुआ है.

युकाटन झील (Yukatan Lake)

yukatan-lake

यह भी पढ़ें: 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

यह भूमिगत झील मेक्सिको में मेकन चे के निकट युकाटन प्रायदीप की गुफाओं में हैं. युकाटन झील दुनिया की सबसे खुबसूरत झीलों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि युकाटन झील का निर्माण लगभग 20 लाख साल पहले हुआ होगा.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR