Monday, December 23, 2024
12.9 C
Chandigarh

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें!

कॉमेडियन कपिल शर्मा फिल्म अभिनेता, टी.वी. होस्ट, निर्देशक के साथ-साथ एक गायक भी हैं. कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो से आपका सप्ताहांत पूरी तरह से रोमांचिक कर देते  है. उनका शो भारत सहित पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय पसंद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि जो आदमी हमें इतना हंसाता है, उसकी निजी ज़िंदगी कैसी है? अभिनेता अनुपम खेर के शो “कुछ भी हो सकता है” में कपिल शर्मा ने अपनी निजी ज़िंदगी के कुछ ऐसे दिलचस्प किस्से शेयर किए थे, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ था। इनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल थे और माँ जनक रानी एक गृहणी है। कपिल ने एक स्थानीय (लोकल) पीसीओ से काम करना शुरू किया। इन्होंने अपनी पढाई हिन्दू कॉलेज, अमृतसर से की है.

कपिल शर्मा के परिवार के सदस्य पुलिस में हैं

कपिल शर्मा ने स्टैंड-अप कॉमेडी में बहुत बार पुलिस का किरदार निभाया है. असल जिंदगी में उसके परिवार के ज़्यादातर सदस्य पुलिसकर्मी हैं. उनके पिता श्री जीतेंद्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और उनके बड़े भाई भी पुलिस में है. वह मज़ाक में कहते हैं “पैदा होते ही मैने देखा इतने सारे पुलिस ऑफिसर! मैंने ऐसी क्या गलती कर दी?”

कपिल शर्मा अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं

जब पहली बार कपिल शर्मा ने एक शो में सबसे अच्छे कॉमेडियन का पुरुस्कार जीता था, तो उनको 10 लाख रूपये इनाम में मिले थे. कपिल शर्मा ने अपनी बहन को फ़ोन किया और जब बताया कि उन्होंने 10 लाख रूपये इनाम में जीते हैं, एक बार तो उसकी बहन को यह बात सुनकर यकीन ही नहीं हुआ. फिर कपिल शर्मा ने उस जीती हुई राशि को अपनी बहन की शादी के खर्च में लगा दिया. उसने कहा “पूरे परिवार में सबसे भव्य शादी मेरी बहन की थी और मैं उसकी शादी को ऐसा ही बनाना चाहता था“.

अपनी सफलता पर अहंकार नहीं

उनका मानना है कि दुनिया में मशहूर होना एक अलग बात है, लेकिन मशहूर होने के साथ-साथ अपने अंदर मानवता को कायम रखना अलग बात है. उन्होंने शो में कहा “कि वह उदासीन किस्म के व्यक्ति हैं. जब वह थके हुए एअरपोर्ट से निकलते हैं, तो उनके फैन उनको घेर लेते हैं और उनके साथ तस्वीर लेने की इच्छा जताते हैं. थके होने के बावजूद भी वह अपने फैन को मना नहीं करते. वह उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते रहते हैं, क्योंकि वह अपने फैन्स से बहुत प्यार करते हैं.

हर समय लोगों को हंसाना बहुत मुश्किल काम होता है

कपिल शर्मा का मानना है कि हर समय लोगों को हंसाते रहना एक बहुत मुश्किल काम होता है. कपिल शर्मा ने शो में कहा “अब मैं लोगों को हंसाना एक जिम्मेदारी मानता हूँ. मेरे दर्शक मुझसे उन्हें हंसाने की उम्मीद करते हैं. मुझे अब लोगों को हंसाने में दबाव सा महसूस होता है. लेकिन मुझे लगता है कि मुझे ईश्वर द्वारा लोगों को हंसाने के लिए चुना गया है और मैं लोगों को हंसाने का काम पूरी निष्ठा से करता रहूँगा.

कपिल शर्मा एक भावुक व्यक्ति हैं

आपको लगता होगा कि कपिल शर्मा तो हर समय लोगों को हंसाते रहते हैं और वह हंसमुख स्वभाव के होंगे. लेकिन निजी ज़िंदगी में वह बहुत भावुक किस्म के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा “मैं लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेता हूँ और मुझे जल्दी से रोना भी आ जाता है. ऐसा भी समय होता था, जब सभी लोग मुझे रुलाने की कोशिश करते थे, लेकिन मैं नहीं रोता था और कई बार मैं रोता ही रहता था. जब मैं अपने पिता के अंतिम संस्कार में था, तो मैं एक बार भी नहीं रोया था, लेकिन जब अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं खत्म हो गयी, तो मैं बहुत रोया था. मैं अब भी अपने पिता के बारे में सोचकर रोता हूँ.

अपने संघर्ष को निवेश के रूप में मानता हूँ

कपिल शर्मा ने एक मशहूर कॉमेडियन बनने से पहले अपनी ज़िंदगी जीने के लिए बहुत ही अजीब किस्म के काम किए थे. वह पहले एक पी.सी.ओ (P.C.O) में काम करते थे, उन्होंने अपनी जीविका के लिए पेप्सी स्टोर में क्रेट्स उठाने का भी काम किया था. कपिल शर्मा ने इन सभी अनुभवों को प्रारंभिक निवेश की तरह लिया.

कपिल शर्मा ने अपनी ज़िंदगी में कोई लक्ष्य नहीं रखा

उनका मानना है कि वह अपने आपको बहुत भाग्यशाली व्यक्ति मानते हैं और वह अपनी ज़िंदगी से बहुत ज़्यादा की उम्मीद नहीं करते. उन्होंने कहा “मेरा ज़िंदगी में हमेशा से कुछ भी बनने का लक्ष्य नहीं रहा और मैं अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने की उम्मीद भी नहीं करता. मुझे जो भी मिलता है, मैं उसी से खुश हो जाता हूँ. जब मैं फैक्ट्री में काम करता था, तो मैंने अपने कमाए हुए पैसों से म्यूजिक सिस्टम खरीदा था और मुझे उस समय म्यूजिक सिस्टम से ही बहुत ख़ुशी मिली थी, क्योंकि मुझे संगीत सुनना बहुत अच्छा लगता है “

अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ को देते हैं

किसी भी सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है और कपिल शर्मा के अनुसार उनकी सफलता का श्रेय उनकी माँ को जाता है. कपिल ने अनुपम खेर के शो में यह भी कहा कि मेरी माँ ने मुझे ज़िंदगी के हर मोड़ में प्रोत्साहित किया और आज मैं अपनी माँ की वजह से ही यहाँ तक पहुंचा हूँ. ज़िंदगी में हर हालत में मेरी माँ ने मुझे और मेरे बड़े भाई को वह सब कुछ दिया, जिसकी हमें जरूरत थी. मुझे लोगों को हंसाने का हुनर अपनी माँ से मिला है.

ज़िंदगी में किसी के साथ कुछ भी हो सकता है

कपिल शर्मा का मानना है कि ज़िंदगी में किसी के साथ कुछ भी हो सकता है. जब कपिल शर्मा ने ज़िंदगी में पहली बार कॉमेडी रियलिटी शो मुकाबले में अपना ऑडिशन दिया था, तो पहले ऑडिशन में उनको रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन बाद में उसको फ़ोन आया कि उसको मुकाबले में चुन लिया गया है. जिसके बाद उस कॉमेडी रियलिटी शो को जीत लिया. कपिल शर्मा का मानना है अगर ज़िंदगी में एक रिजेक्ट व्यक्ति को मना करने के बाद फिर उसको स्वीकार कर लिया जाता है, तो ज़िंदगी में कुछ भी हो सकता है.

कुछ अन्य बातें

फरवरी 2013 में, कपिल शर्मा, फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों के बीच में चुने गए थे और वह उस सूची में 96 वें स्थान पर थे. लोक सभा चुनाव 2014 में इन्हें दिल्ली चुनाव आयोग के द्वारा दिल्ली का ब्रांड अम्बेसेडर बनाया गया। कपिल शर्मा ने अब्बास-मस्तान की प्रदर्शित हिट फिल्म “किस किस को प्यार करूँ” में मुख्य भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें:-बॉलीवुड की कुछ दिलचस्प बातें!

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR