सूक्ष्मदर्शी या सूक्ष्मबीन (माइक्रोस्कोप) वह यंत्र है जिसकी सहायता से आँख से न दिखने योग्य सूक्ष्म वस्तुओं को भी देखा जा सकता है। सूक्ष्मदर्शी की सहायता से चीजों का अवलोकन व जांच किया जाता है वह सूक्ष्मदर्शन कहलाता है।
अगर आप दुनिया की सबसे दिलचस्प और विचित्र चीजें देखने के शौकीन है, तो आपको एक माइक्रोस्कोप की ज़रूरत होगी।
आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी आम चीज़ें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें यदि हम माइक्रोस्कोप से देखें तो वे बेहद ही अजीब लगती हैं तो चलिए देखते हैं
बॉलपॉइंट पेन की नोक, पृथ्वी की तरह लग रही है!

एक जेब्राफिश भ्रूण

घर में उड़ने वाली धूल

सुई और धागा

ये बिल्ली की जीभ है लेकिन लग नहीं रही

रेत के कण

ये चींटी किसी ड्रैगन से कम नहीं लग रही

ये हैं हमारी पलकें

मानव आंख ऐसी होती है, इतनी अजीब

मांसपेशियों का ऊतक

यह स्ट्रॉबेरी की सतह है

यह भी पढ़ें :-

