क्या आपको पता है कि हमारे दांत हमारे स्वभाव और हमारे आने वाले भविष्य के बारे में बता सकते हैं आइए जानें कैसे…..
- क्या आपको पता है कि जिन महिलाओं के दांत थोड़े से बाहर की तरफ निकले हुए होते है, वह महिलाएं अपनी बात मनवाने में माहिर होती है और बहुत ज्यादा बोलती है. इनका स्वभाव कभी – कभी हंसमुख तो कभी गुस्सैल भी हो जाता है.
- जिसके दांत सीधे होते हैं, वह बहुत ही धनवान होते हैं. ऐसे लोग दूसरों की नौकरी नहीं करते अगर करते भी है तो बहुत कम करते है. ऐसे लोग को दिखावा करना पसंद होता है.
- सफेद व सुंदर दांत वाले व्यक्ति किस्मत वाले होते हैं. ऐसे व्यक्ति सभी लोगों से जल्दी ही घुल-मिल जाते हैं और ये व्यक्ति बहुत ही इमोशनल किस्म के होते है. ऐसे व्यक्ति किसी पर भरोसा बहुत जल्द कर लेते है जाहे उन्हें बाद में धोखा ही क्यों न खाना पड़े.
- हममें से बहुत लोग ऐसे है जिनके दांतों के बीच थोड़ी दूरी होती है, वह दूसरों के पैसों पर ऐश करने वाले हो सकते हैं. ऐसे लोग बहुत ही खर्चीले होते हैं.
- जिन लोगों के दांत हल्के – हल्के काले होते है, वो बहुत ही चतुर और झगड़ालू स्वभाव के भी होते हैं. उनको देखकर ऐसा लगेगा कि वह ही से दिखने में ये सज्जन (gentleman) व्यक्ति हैं, लेकिन वह अंदर से बहुत ही स्वार्थी होते हैं.
- जिन लोगों के दांत थोड़े से लाल – पीले होते है वह लोग बहुत ही खुशमिजाज किस्म के होते हैं, ऐसे लोंगो को हंसी-मजाक करना और लोगों से मिलना अच्छा लगता है. इन लोगों पर आप भरोसा कर सकते है.
- काले व आड़े-टेढ़े दांत वाले व्यक्ति पहले सिर्फ अपने बारे में सोचते है फिर दूसरों के बारे में. ऐसे लोग अपना काम निकालने के लिए किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं.
- जिनके लोगों के दांत बत्तीस होते हैं, उनके बारे में कहा जाता है कि वह जो भी बोल देते है यह सच हो जाता है. वह जीवन के हर एक क्षेत्र में सफलता पाते हैं.
- जिनके दांत धीरे-धीरे उखड़ते रहते हैं, उनकी आयु लंबी होती है.
अधिक जानकारी के लिए आप यह विडियो भी देख सकते हैं.
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा या आप इससे सहमत हैं, तो कृप्या इस पोस्ट को और लोगों को भी जरुर भेजे, और हाँ अपनी राय हमें जरुर बताएं..