मशहूर कंपनियों के लोगो के पीछे छुपे कुछ गुप्त राज़ !!
हर बड़ी कंपनी और ब्रांड का एक लोगो होता है और उससे कंपनी के प्रोडेक्ट की पहचान जुड़ी होती है साथ ही इससे कंस्टमर्स को कंपनी का नाम याद रखने में भी आसानी होती है। कंपनी लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके खास डिजाइनर्स से इन लोगो को डिजाइन करवाती है।
ये लोगो कंपनियों ने यूं ही नहीं चुने होते, हर लोगो के पीछे अपना अर्थ होता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इन लोगो का मतबल जानते हैं। आइए जानते हैं कुछ मशहूर कंपनियों और उनके लोगो में छुपे राज़ के बारे में।
टोयोटा
टोयोटा एक मशहूर ऑटोमोबाइल कम्पनी है। बहुत से लोग यह मानते हैं कि टोयोटा का लोगो इसके नाम को दर्शाता है लेकिन ऐसा नहीं है। टोयोटा के लोगो में तीन घुमाव दिखाए गए हैं। इनमें से हर एक दिल को दर्शाता है। पहला है ग्राहक का दिल, दूसरा है प्रोडक्ट का दिल और तीसरा है तकनीकि विकास का दिल।
ऐमज़ॉन
ऐमज़ॉन डॉटकॉम दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर में से एक है इसका लोगो देखने में तो काफी सिंपल दिखाई देता है लेकिन उसे थोड़ा ध्यान से देखा जाये तो इस लोगो में आपको दिखेंगे दो छुपे हुए राज़ l ऐमज़ॉन के नीचे दिए गए ऑरेंज रंग का एरो मुस्कराहट ब्यान करता है जिसका मतलब है “कुल ग्राहकों की संतुष्टि” l
दुसरा ये कि ये एरो सीधा A से Z तक जाता है जिसका मतलब यह है कि ये कंपनी A से Z तक सारे प्रोडक्ट्स बेचती है और आपके चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आती है l
ऐमज़ॉन
क्या आपको पता है एडिडास और प्यूमा के फाउंडर भाई थे l अडोल्फ दस्सलेर और रुडोल्फ दस्सलेर ने जूतों की कंपनी शुरू की जिसके लोगो में दो ब्लैक स्ट्राइप थे फिर उनके अलग होने के बाद रुडोल्फ ने प्यूमा नाम का एक ब्रांड शुरू किया और अडोल्फ ने एक और स्ट्राइप जोड़ दी और अपनी अलग जूतों की कंपनी शुरू कर दी जिसका नाम एडिडास रखा l
एडिडास के तीन स्ट्राइप्स एक माउंटेन (पहाड़) की फार्मेशन में दिखाई देते हैं l ये माउंटेन दिखाता है एक खिलाड़ी की चुनौतियों और संघर्ष को l
ह्युंडाई
ह्युंडाई दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक हैं। ह्युंडाई का लोगो देखने में तो सिंपल सा ही लगता है और H लेटर लगता है लेकिन उस H के डिज़ाइन में एक राज़ छुपा है और उसका मतलब ये है कि एक ग्राहक और ह्युंडाई कंपनी का प्रतिनिधि हाथ मिला रहे हैं और ये हाथ मिलाना विश्वास और संतुष्टि की भावनाओँ को दिखता है l
बस्किन रोब्बिंस
दुनिया भर में बस्किन रोब्बिंस की आइस-क्रीम प्रसिद्ध है। बस्किन रोब्बिंस के लोगो में बी.आर. नीले और गुलाबी रंग में लिखा है। इसमें जो पिंक एरिया है उसे अगर आप ध्यान से देखे तो आपको एक नंबर नज़र आएगा और ये नंबर 31 है, ये नंबर दिखाता है कि बस्किन रोब्बिंस 31 फ्लेवर की आइस्क्रीम बनाती है l
पिनटेरेस्ट
पिनटेरेस्ट एक इंटरनेट साइट और मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप किसी भी टॉपिक के ऊपर तस्वीरें देख सकते हैं l इस ब्रांड के लोगो में जो P लेटर है यदि आप उसे ध्यान से देखें तो वो आपको कुछ-कुछ पिन की तरह दिखेगा l
एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लोगो में आपने देखा होगा कि नीले रंग के गोलाकार आकृति में एक हिस्सा खुला हुआ है दरअसल इस लोगो का मतलब है कि इस बैंक में पैसे आने के बाद उसे निकालने का एक ही रास्ता है, और वह केवल ग्राहक खुद है।
यानी इस लोगो के ज़रिए एसबीआई ग्राहको को भरोसा दिलाने की कोशिश करता है कि आपका पैसा इस बैंक में पूरी तरह से सुरक्षित है।
एलजी
एलजी कंपनी का लोगो वैसे तो स्पष्ट रूप से लिखा होता है लेकिन साउथ कोरिया की ये इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का लोगो वास्तव में एक इंसान का चेहरा है। इस लोगो में L से नाक बनी हुई है और बिंदू यहां आंख दिखा रहा है। इस लोगो के जरिए कंपनी संदेश देना चाहती है कि वह ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहती है।
एप्पल
मोबाइल गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा नामचीन ब्रांड है एप्पल l जब इनके लोगो डिज़ाइनर को पूछा गया कि इस लोगो का ख्याल उन्हें कहाँ से आया तो उन्होंने बताया कि एक दिन वे एप्पल से भरी हुई टोकरी लेकर आये और डिज़ाइन करने के लिए एक कागज़ पर स्केच बनाने लगे लेकिन कोई खास स्केच नहीं मिला फिर उन्होंने थक कर एक एप्पल से बाईट ली और फिर उसे छाप दिया और इसी तरह उन्हें ये लोगो का डिज़ाइन मिला l
वाइओ
1996 में सोनी ने अपना एक वाइओ नाम का ब्रांड शुरू किया था l वाइओ एक एक्रोनिम है वीडियो ऑडियो इंटीग्रेटेड ऑपरेशन के लिए l देखने में तो वाइओ का लोगो साधारण ही लगता है पर वास्तव में इस लोगो के पीछे दो अक्षर जुड़े है एक वेव है जो दिखता है एक एनालॉग सिंबल को और आखिरी के दो अक्षर वो दस है l यह 10 एक डिजिटल सिगनल के प्रतीक है l