इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं एक वो लोग जो दुनिया की बनाई गई राह पर चलते हैं और दूसरे वे जिनका इस दुनिया में आना ही विशेष होता है। वे अपने कार्यो से सफलता की नींव तैयार करते हैं।
सफलताओं की इसी कड़ी में फेसबुक के फाउंडर और सी.ई ओ. मार्क जुकरबर्ग का भी नाम आता है जो दुनिया के सबसे युवा अरबपति हैं। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक रूपी मंच से दुनिया को एक साथ लाने का प्रयास किया है।
आइये जानते हैं मार्क जुकरबर्ग से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में
- दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का पूरा नाम मार्क इलयट जुकरबर्ग है।
- मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को वाइट प्लेन्स ,न्यू यॉर्क USA में हुआ था। उनके पिता एडवर्ड जुकरबर्ग एक दंतचिकित्सक है और उनकी माँ करेंन जुकरबर्ग एक मनोचिकित्सक है।
- जुकरबर्ग ने हाई स्कूल में रहते हुए पास के मर्सी कॉलेज से कंप्यूटर स्नातक की पढ़ाई की।
- मार्क जुकरबर्ग विश्व के 14 वें अमीर इंसान हैं। वे दुनिया के सबसे कम उम्र में बनने वाले अरबपति हैं। फेसबुक की आपार सफलता ने इन्हें यह पहचान दिलाई है।
- यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरु की थी जिसका नाम “फेसमैश” था। इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट को “फेसबुक. कॉम” के नाम से पब्लिक में लांच किया तो इसने धमाल मचा दिया।
- मार्क जुकरबर्ग बचपन से कंप्यूटर की पढाई में इतने तेज थे कि अपने स्कूल के कंप्यूटर टीचर को भी फेल कर देते थे और अक्सर टीचर इनके सवालों का जवाब देने में खुद को असमर्थ पाते थे।
- 35 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग कलर ब्लाईंडनैस की बीमारी से पीड़ित है तभी तो इन्होंने अपनी साइट के लिए गहरे नीले रंग का प्रयोग किया है, जिससे इन्हें देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
- स्कूल के दिनों में मार्क अपने दोस्तों के लिए तरह -तरह के नए विडियो गेम्स बनाते रहते थे जिसके कारण मार्क अपने दोस्तों में प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट के नाम से मशहूर थे।
- जब मार्क ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था तो पढाई के दौरान उन्होंने कोर्स मैच नाम का ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जो स्टूडेंट्स को अपनी इच्छा और रूचि के अनुसार इस सॉफ्टवेयर के जरिये सही सब्जेक्ट और कोर्स चुनने में मदद करता था।
- क्या आप जानते है मार्क जुकरबर्ग दिमाग के इतने तेज हैं इन्होने उस समय की सबसे पॉपुलर सिक्योरिटी में सबसे स्ट्रांग कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया था।
- महज 19 साल की उम्र में पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने द फेसबुक वेबसाइट बनाया l शुरुआत में यह वेबसाइट हावर्ड यूनिवर्सिटी में बहुत प्रसिद्ध हुई फिर बाद में मार्क ने इसका प्रचार USA के कई कॉलेज में शुरू किया जोकि बहुत कम समय में ही तेजी से लोगो के बीच पॉपुलर होने लगी थी और फिर यही वेबसाइट फेसबुक के नाम से पूरी दुनिया में फेमस हो गयी।
- जुकरबर्ग ने सबसे पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने डॉरमेट्री से फेसबुक लॉन्च किया।
- फेसबुक इंक कारपोरेशन कंपनी कैलिफोर्निया में है जिसके जरिये फेसबुक को ऑपरेट किया जाता है।
- मार्क जुकरबर्ग के फेसबुक की पॉपुलैरिटी से प्रभावित होकर वर्ष 2010 में “द सोशल नेटवर्क” नामक एक फिल्म भी बनी जिसमें मार्क जुकरबर्ग के सफलताओ को दिखाया गया है।
- मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत इसलिए की थी ताकि फेसबुक के माध्यम से दुनिया को हम अपने बारे में बता सकें ।
- मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि आज के दौर में एक मंच पर एक अरब से अधिक लोगो को आपस में जोड़ना वाकई सुखद और रोमांचित करने वाला अनुभव है जिसे शब्दों में बया नही किया जा सकता है।