शेर एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनते ही मन में एक भयानक जानवर की तस्वीर नजर आती है. शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. इसके अलावा लोग अपनी वीरता या मर्दानगी दिखने के लिए भी शेर शब्द का प्रयोग करते है. दुर्भाग्य की बात यह है कि दुनिया में जैसे-जैसे जंगल खत्म हो रहे है वैसे-वैसे जंगली जानवर भी लुप्त हो रहे हैं उनमें से एक प्रजाति शेर की भी है इस लेख में हम आपको शेरों से जुड़े कुछ आश्चर्जनक तथ्य बताएंगे जो आपने कहीं नहीं पढ़े होंगे!
- पृथ्वी पर लगभग 2000 वर्ष पहले, 10 लाख से भी ज्यादा शेर पाए जाते थे.
- सन 1940 के दशक में शेरों की संख्या 4.5 लाख थी जो आजकल घटकर केवल 32 हजार रह चुकी है.
- शेर बिल्ली प्रजाति में बाघों के बाद दूसरा सबसे बड़ा जानवर है.
- नर शेर के गर्दन के बाल जितने गहरे होते है वो उतना ही बड़ा होता है.
- मादा शेरनी उन्ही नर शेरों के साथ मिलन करना पसंद करती है जिसके लंबे और गहरे बाल हो.
- दूसरी बिल्ली प्रजातियों के विपरीत शेर अच्छे तैराक होते है.
- शेर प्रतिदिन 18 पौंड मांस खाता है तथा 36 फीट दूर तक छलांग लगा सकता है
- शेर बिल्ली प्रजाति का एकमात्र सदस्य है जिसकी रेशमी गुच्छे वाली पूंछ होती है.
- शेर के गुच्छे वाली पूंछ 5-7 महीनों के बाद दिखती है.
- आठ नर शेरों में से केवल एक नर शेर ही युवावस्था तक जीवित रह पाता है. आठ नर शेरों में से एक शेर के जीवित रहने का मुख्य कारण उन्हें 2 वर्ष की उम्र ही अपने झुण्ड से निकाल देना है.
- नए इलाके पर कब्जे करने के लिए 3 या 4 नर शेरों को समूह में रहना पड़ता है. नर शेर अक्सर निवास के लिए प्रतिद्वंद्वी नर शेर सहित उनके शावकों को भी मार देते है.
- शेर की हड्डियां का उपयोग एशिया में पारंपरिक दवाईयां बनाने में किया जाता है इसलिए कई शिकारी इसकी बढती मांग को देखते हुए उनका शिकार भी करते हैं.
- नर शेर की लंबाई 8 फीट तक हो सकती है और इनका वजन लगभग 500 पौंड तक होता है जबकि शेरनी का वजन 300 पौंड तक होता है.
- शेरों को “जंगल का राजा” कहा जाता है लेकिन शेर अधिकतर मैदानों और विशाल घास के मैदानों में रहना पसंद करते है.
- अफ्रीका में पहले शेरों की संख्या लगभग 2 लाख से ज्यादा होती थी जो वर्तमान में घटकर केवल 30 हजार तक ही रह गई है.
- शेर सीधी रेखा में लगभग 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.
- शेर शिकार को मारने से पहले उसके ज्यादा से ज्यादा करीब पहुंचने की कोशिश करता है.
- शेर की दहाडने की आवाज 8 किलोमीटर दूर से भी सुनी जा सकती है.
सम्बंधित लेख:
जीव-जंतुओं के बारे में रोचक तथ्य
एक ऐसा द्वीप जहाँ चलता है बिल्लियों का राज
विलुप्त हो रही प्रजातियाँ जिनके बारे में आपको नहीं पता
10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और पालने योग्य नस्ल के कुत्ते
सर्प द्वीप – यहाँ चलता है सांपों का राज!
विश्व मलेरिया दिवस के बारे में कुछ रोचक तथ्य
दुनिया की सबसे अनोखी प्रजातियाँ, लेकिन कीमत है लाखों और करोड़ों में है…!!