RBI द्वारा जारी किए गए 500 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स
1. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा. आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है. दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य होगा.जो रोशनी में दिखेगा।.
2. नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी. गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है. इसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है.
3. नोट में देवनागरी में भी नोट की वैल्यू यानी २००० लिखा होगा.
4. इसके बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
6. सिक्युरिटी थ्रेड में भारत,RBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को झुकाते है तो इसका रंग थ्रेड ग्रीन से ब्लू में बदल जायेगा.
7. 500 नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. साथ ही उसमें आरबीआई का चिन्ह भी होगा.
8. नोट के ऊपर से बायीं तरफ और नीचे से दाई तरफ नंबर पैनल दिया होगा और पैनल में नंबर छोटे से बड़े अक्षरों में दिया होगा.
9. नीचे से दाएं तरफ रुपए के चिह्न के साथ नोट की नंबर वाली वैल्यू दी होगी और यह वैल्यू ग्रीन से ब्लू में बदल जाएगी.
10. नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तंभ दया है.
11. दाई तरफ में रेकट्राइंगल का चिह्न दिया है. जिसमें 500 लिखा होगा.
12. बायीं और दाई तरफ सात एंगुलर ब्लीड लाइन दी होगी.
2. नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी. गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है. इसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है.
3. नोट में देवनागरी में भी नोट की वैल्यू यानी २००० लिखा होगा.
4. इसके बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
6. सिक्युरिटी थ्रेड में भारत,RBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को झुकाते है तो इसका रंग थ्रेड ग्रीन से ब्लू में बदल जायेगा.
7. 500 नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. साथ ही उसमें आरबीआई का चिन्ह भी होगा.
8. नोट के ऊपर से बायीं तरफ और नीचे से दाई तरफ नंबर पैनल दिया होगा और पैनल में नंबर छोटे से बड़े अक्षरों में दिया होगा.
9. नीचे से दाएं तरफ रुपए के चिह्न के साथ नोट की नंबर वाली वैल्यू दी होगी और यह वैल्यू ग्रीन से ब्लू में बदल जाएगी.
10. नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तंभ दया है.
11. दाई तरफ में रेकट्राइंगल का चिह्न दिया है. जिसमें 500 लिखा होगा.
12. बायीं और दाई तरफ सात एंगुलर ब्लीड लाइन दी होगी.
13. नोट की पीछे दाई तरफ प्रिंटिंग ईयर छपा होगा.
14. दाई तरफ पर ही स्वच्छ भारत का लोगो दिया होगा.
15. पीछे की तरफ बीच में भाषा पैनल दिया होगा. जिसमे 15 अलग-अलग भाषाओं में लिखा होगा.
16. 500 के नोट के पीछे लाल किले की फोटो होगी. ये भारत की विरासत को दर्शाता है.
17. 500 के नोट के पीछे देवनागरी में ५०० लिखा होगा.
आगे पढ़िए: 500 1000 करेंसी नोट बंद: जानिए क्या हैं इसके मायने! क्या करें और नहीं (वीडियो सहित)
आगे पढ़िए: RBI द्वारा जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स