मोनाको है तो फ्रांस की बगल में छोटा-सा देश, पर कार, कैसिनो और क्लाइमेट के बल पर पूरी दुनिया में मशहूर है। फार्मूला वन कार रेस, ग्लैमरस कैसिनो, जीरो इनकम टैक्स, सुरक्षा, सुविधाएं और चौबीसों घंटे की चमक-दमक दौलतमंदों को यहां घूमने और बसने के लिए अैक्ट करती हैं।
महज 1.95 वर्ग किलोमीटर में फैला यह शहरी देश, जिसे आप एक घंटे से कम समय में पूरा घूम सकते हैं। मोंटे कार्लो की यह तस्वीर मोनाको में हुई फार्मूला-1 रेस की है, जिसे लोग याट पर बैठकर भी देख सकते हैं।
हाल ही में यहां साल की छठी एफवन रेस हुई, यह रेडबुल के डेनियल रिकिया ने जीती। यह अकेली एफवन रेस है, जो शहर के बीच से गुज़रती है। बेहद तीखे और संकरे मोड़ के कारण इस रेस को सबसे कठिन माना जाता है।
यहां रेसर के लिए एक बार पिछड़ने के बाद वापसी करना मुश्किल हो जाता है। पूर्व रेसर जूनियन पाल्मर ने मोनाको अप्री की जगह बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह रेस नहीं है। यहां बस तेजी से कारें दौड़ती हैं। उनमें काम्पिटीशन नहीं होता। कार की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है।
यह भी पढ़ें :
‘लक्ज़म्बर्ग सिटी’ यूरोप के दूसरे स्विट्जरलैंड के कुछ रोचक तथ्य
जानिए कहां से आया था ये साइकिल?