जब KBC के सेट पर लेडी ने कहा “मेरे पति अभिषेक” ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

2099

कौन बनेगा करोड़पति में आज अमिताभ बच्चन के सामने होंगी बिहार की नेहा।

आज केबीसी का ये चौथा एपिसोड प्रसारित होगा. अमिताभ बच्चन ने नेहा से कई सवाल पूछे जिनके जवाब सुनकर तो अमिताभ बच्चन चौंक गए. रिटायर बैंक मैनेजर की बहू की इस सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. हालांकि नेहा ने कितनी रकम जीती है इसका खुलासा तो एपीसोड देखने के बाद ही हो सकेगा.

नेहा बिहारशरीफ की रहने वाली है, और उनका ससुराल नवादा में है. केबीसी में चयन होने पर उनके मायके और और ससुराल के लोग काफी खुश हैं. ससुर अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि हम लोग बहू की इस सफलता से बहुत खुश हैं.

नेहा के शोख अंदाज के कारण पूरा एपिसोड देखने लायक बताया जा रहा है. कई बार तो नेहा के जवाब सुनकर अमिताभ बच्चन भी चौंक गए हैं. कार्यक्रम के दौरान नेहा अमिताभ से कहती हैं कि उनके जेठ का नाम अमित है, तो जेठानी का नाम जया है.

इसपर अमिताभ नेहा से पूछते हैं कि आपके घर में और कितने लोग हैं जिनके नाम हमारे परिवार से मिलते जुलते हैं. इस बात का जो जवाब नेहा ने दिया उस पर अमिताभ चौंक गए.

नेहा ने बताया की मेरे पति का नाम अभिषेक है. इस बात को सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.