इस वीडियो के अनुसार, “यह एक ऐसा फूल है जिसका आकार बिल्कुल एक नारी के शरीर जैसा है. हिमालय की वादियों में पाए जाने वाले इस फूल को नारी शरीर जैसा फूल या नारी-लता कहा जाता है. नारी शरीर की तरह दिखने वाला यह फूल 20 साल में सिर्फ एक ही बार खिलता है. यह फूल भारत के अलावा श्रीलंका और थाईलैंड में पाया जाता है”.
इस फूल के अस्तित्व को लेकर चर्चा और कौतूहल काफ़ी समय तक बना रहा लेकिन ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला जिससे इस फूल का अस्तित्व साबित हो सके. विशेषज्ञ इस वीडियो को सिरे से ख़ारिज करते हैं.
तो आप भी हैरान हैं फोटोशाप और इंटरनेट के कमाल से?