Wednesday, October 30, 2024
25.3 C
Chandigarh

शैतान की केतली के नाम से जानी जाती है ये जगह, जहाँ पूरी की पूरी नदी समा जाती है

कुदरत द्वारा बनाई गई ये दुनिया बहुत ही अजीबो-ग़रीब चीज़ों और रहस्यों से भरी पड़ी है। इन रहस्यों को सुलझाने के लिए हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ लगातार कोशिश करते रहते हैं। कुछ रहस्यों पर से तो पर्दा उठ गया है लेकिन कुछ रहस्य अभी भी अनसुलझे हैं।

इन्हीं में से एक है (The Devil’s Kettle) ‘द डेविल्स कैटल’। ये अमेरिका में स्थित एक झरना है, जिसके पास एक कड़ाहीनुमा छेद है, जिसमें पूरी नदी का पानी समा जाता है। ये आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि छोटे से इस छेद में कैसे पूरी नदी का पानी समा जाता है और ये पानी आखिर जाता कहां है?

आज के इस लेख में हम आपको इसी रहस्य्मयी झरने के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

mysterious place The Devil's Kettle

रहस्यों से भरा ये ख़ूबसूरत झरना ‘सुपीरियर लेक’ के उत्तरी किनारे पर (Minnesota) मिनेसोटा में (Judge C. R. Magney State Park) जज सीआर मैगनेसी पार्क में है।

इस झरने का स्तोत्र ब्रुल नदी का पानी है, जो घुमावदार, संकरीले चट्टानी रास्तों से नीचे की ओर गिरता है। झरने की तरह गिरता हुआ ये पानी एक छोटे से छेद में समा जाता है। इस झरने के नाम है ‘द डेविल्स कैटल’ जिसका मतलब ‘शैतान की कड़ाही’ होता है। इसे शैतान की केतली के नाम से भी जाना जाता है।

हालांकि, वैज्ञानिकों ने कई बार इस बात का पता लगाने की कोशिश की है कि आख़िर ये पानी कहां जाता है? लेकिन वे इसके रहस्य से पर्दा उठाने में विफल रहे हैं।

वैज्ञानिकों ने पानी का रास्ता पता लगाने के लिए वॉटरफ़ॉल में पिंग-पॉन्ग बॉल, कलर डाई आदि डाला, ताकि ये रहस्य खुल सके, लेकिन इससे भी कुछ हासिल नहीं हुआ।

झरने का गैलनों लीटर पानी इस कुंड से कहां ग़ायब हो जाता है इसका पता लगाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन ये रहस्य अभी तक ज्यों का त्यों है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सदियों पहले जब साइंस इतना ज्यादा डेवलप नहीं हुआ था तब लोग हर तरह की अनोखी और रहस्यमी चीजों को या तो भगवान से जोड़ देते थे, या तो फिर शैतान से। माना जाता है कि पूरी की पूरी नदी के समा जाने के बाद भी यह कुंड कभी भरता नहीं । इस वजह से स्थानीय लोग इसे Devil’s Kettle कहने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR