हर संस्कृति, सभ्यता की अपनी विशिष्ट नृत्य शैली होती है. अकेले भारत में ही कई सारी प्रचलित नृत्य शैलियाँ हैं. नृत्य उसे कहते हैं जिसे देख कर देखने वालों का और नाचने वालों का मन खुश हो जाए। ऐसा ही कुछ हटकर किया है नर्तकी अजीजा देगवेकर, स्नेहा देसाई और लेविना मांवाणी ने इंस्ट्रुमेंटल ट्रैक “कल हो ना हो” पर.
इन्होंने बैले डांस और भारतीय डांस का ऐसा मिश्रण पेश किये कि देखने वाले कह उठे, वाह क्या बात है! सादगी भरे परिधान में बैले डांस का साधारण प्रस्तुतीकरण करतीं ये तीन सुंदर नृत्यांगनाएं वहां मौजूद जनता का मन मोहने मे कामयाब हुईं.
यह विडियो सीजन्स डांस फेस्ट (Seasons Dance Fest) का है जो कि सीजन्स मॉल, पुणे में आयोजित किया गया था.
कैसा है यह डांस, देखिये इस विडियो में: