विश्व में हिन्दू धर्म सबसे प्राचीनतम धर्मों में से एक माना जाता है. हिन्दू धर्म में कुछ ऐसी अद्भुत बातें बताई गई है जो कि हिन्दू धर्म को अन्य सभी धर्मों से अलग करते हैं. तो आइए जाने हिन्दू धर्म के बारे में कुछ रोचक तथ्य…
- हिन्दू धर्म का संस्थापक कौन हैं? इसका अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है, इसके संस्थापना से जुड़े तथ्य या कोई मूल तारीख की भी कोई जानकारी नहीं है. पर हिन्दू धर्म के प्रचार में ऋषि-मुनियों और लोगों की भूमिका का जिक्र हिन्दू धर्म की पुस्तकों पर मिलता रहता हैं.
- विश्व में हिंदुओं की जनसंख्या 15% हैं. भारत की तुलना में नेपाल में हिन्दू जनसंख्या प्रतिशत अधिक है. नेपाल में हिंदू 81.3% है जबकि भारत में हिन्दू 79.8% है. कंबोडिया में बना अंकोरवाट मंदिर संसार का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है जो की सैकड़ों वर्ग मील में फैला हुआ है.
- हिन्दू धर्म विश्व का तीसरा सबसे बड़ा धर्म हैं और भारत में लगभग 90% लोग हिन्दू है.
- ऐसा माना जाता है कि ऋग्वेद का इतिहास लगभग 3800 साल पुराना है जबकि 3500 साल तक इसे केवल मौखिक रूप में ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाया जाता रहा था.
- हिंदू कैलेंडर में 6 ऋतुएँ शीत-शरद, बसंत, हेमंत, ग्रीष्म, वर्षा और शिशिर होती हैं.
- हिंदू धर्म में 108 को पवित्र संख्या और शुभ माना जाता है, इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कि मालाओं में मनकों की संख्या 108 होती हैं.
- हिंदू धर्म में 108 को पवित्र संख्या इसलिए माना गया है क्योंकि सूर्य और पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी का अनुपात 108 है.
- 3800 साल पहले लिखी गई ऋग्वेद पुस्तक को सबसे पुरानी पुस्तक माना गया है.
- भारत में 20 ऐसे हिन्दू मंदिर है जो कि लगभग 1000 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं.
- भारतवर्ष में आपको लगभग 108,000 मान्यता प्राप्त मंदिर मिलेंगे.
- प्राचीन हिंदू साहित्य संस्कृत में वात्स्यायन द्वारा लिखित कामसूत्र पुस्तक सबसे पुरानी यौन शिक्षा की किताब है, यह पुस्तक लगभग 200 ईसा पुरानी बताई गई है.
- कामसूत्र दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों में से एक है.
- 33 लाख से अधिक देवी देवताओं को हिंदू धर्म में पूजा जाता हैं.
- हिन्दू धर्म में रिश्तों की एहमियत को अच्छे से समझा जाता है.