संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक अमेरिकी व्यवसायी, टेलीविजन व्यक्तित्व, लेखक और निश्चित रूप से एक राजनीतिज्ञ हैं। आइये डोनाल्ड ट्रम्प के बारे कुछ रोचक जानकारी और तथ्य सांझा करते हैं।
- डोनाल्ड ट्रंप एक अमीर खानदान से ताल्लुक रखते हैं. 1975 डोनाल्ड ट्रंप के पिता ने लगभग 1 करोड़ डॉलर उधार लेकर अपनी कंपनी शुरू की थी. आज इस कंपनी का नेट वर्थ लगभग 1000 करोड़ डॉलर हैं.
- डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं.
- अमेरिका में 63 साल बाद कोई गैर राजनैतिक व्यक्ति राष्ट्रपति बना है. इससे भी ज्यादा आश्चर्यजनक बात यह है कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव से सिर्फ डेढ़ साल पहले राजनीति में आए थे.
- अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके कसीनो और होटल हैं.
- अमेरिका के इतिहास में 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. इससे पहले रिकॉर्ड रोनाल्ड रीगन 1981 से लेकर 1989 तक अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. रीगन उस समय 69 साल में राष्ट्रपति बने थे.
- डोनाल्ड ट्रंप ने तीन शादियां की है. डोनाल्ड ट्रंप ने पहली शादी 1977 में, दूसरी 1993 में और तीसरी 2005 में की. ट्रंप की तीनों पत्नियों से कुल पांच बच्चे हैं जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं.
- डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि वो सिर्फ 4 घण्टे ही सोते है. साल 1990 में ट्रंप पर 97 करोड़ डॉलर का कर्ज़ था. घाटे की वजह से उन्होंने 3 बार दिवालिया होने की अर्जी दायर की थी.
- ट्रंप महिलाओं पर भद्दे कमेंट को लेकर काफी बदनाम हो चुके हैं. 2006 मेंडोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो के अनुसार, उन्होंने कहा कि “वो बहुत ही अमीर और शक्तिशाली व्यक्ति है और किसी भी महिला से कुछ भी कर सकते है”.
- ट्रंप के दफ्तर में सोने की परत चढ़े पर्दे लगे हुए है और उनके घर करीब 213 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. ट्रंप के पास खुद का एक प्लेन है जिसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर (करीब 660 करोड़) हैं.
- ट्रंप मुस्लिमों पर कमेंट को लेकर काफी विवादों में रहे है. ट्रंप ने कहा था कि यदि वो राष्ट्रपति बनते है तो मुस्लिमों के अमेरिका आने पर बैन लगा देंगे और अमेरिका की हर मस्जिद की निगरानी करवाएंगे.
यह भी पढ़ें :
- रामनाथ कोविंद: घासफूस की झोंपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक का सफ़र
- सौ साल के अंतराल में बने दो अमेरिकी राष्ट्रपति जो जिए एक जैसा जीवन!
- डोनाल्ड ट्रंप के बारे में रोचक तथ्य (अँग्रेजी में)