आपको पता ही होगा कि आदिमानव के ज़माने में लोग गुफाओं में रहा करते थे, लेकिन ये तो पुराने ज़माने की बात है. लोग अब घरों मे रहते है, जिनमें सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. आजकल के तकनीकी युग में गुफाओं में रहने का तो कोई सोच भी नहीं सकता. लेकिन आज भी एक ऐसा गाँव है, जहां के लोग अभी भी गुफा में रहते हैं और इसी गुफा में अपना जीवन खुशी-खुशी व्यतीत कर रहे हैं. यहाँ पर एक स्कूल, खेल का मैदान व् बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध है. आइए आपको बताते है कि दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां गुफा में लोग आज भी रह रहे हैं.
चीन के गुइझोऊ प्रांत में झॉन्डॉन्ग गाँव के लोग सदियों से इसी गुफा में रहते आए हैं और इसी गुफा में अपना पूरा जीवन व्यतीत करते हैं. दरअसल ये गाँव पहाड़ी गुफा से ढंका हुआ है. इस गुफा के अंदर पूरा गाँव बसा हुआ हैं. इस गाँव में 100 से ज़्यादा लोग रहते हैं. यह गुफा समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
झॉन्डॉन्ग गाँव में एक स्कूल था, जिसे चीनी सरकार में 2008 में बंद कर दिया था. चीनी सरकार के अनुसार चीन की सभ्यता में गुफाओं में लोग नहीं रहते. लेकिन 2011 में चीनी सरकार द्वारा स्कूल फिर से शुरू कर दिया गया. इस स्कूल में बच्चे सुबह दो घंटे तक पढ़ाई करते हैं.
यहाँ के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस क्षेत्र को विकसित करने के काफी प्रयास किए, लेकिन अभी भी ये गाँव बाहर की दुनिया से काफी अनजान है. आज भी यहाँ के लोग सामान खरीदने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चल कर जाते हैं. दुनिया से अलग रह रहें ये लोग अपनी ज़रूरतों की सारी चीज़ों का इंतज़ाम खुद ही करते हैं.
यह भी पढ़ें :-
- मलाणा गाँव- रहस्यमयी व सबसे पुराना गणतंत्र
- समुद्र पर बसा चीन का एक गांव, जहां तैरते हैं घर
- उत्तराखंड का एक गांव, जहां इंसान नहीं सिर्फ भूत रहते है!!
- अजब- रेगिस्तान के बीचों-बीच बसा हुआ है ये गांव
- List of Worlds Weirdest Flowers – Part I