Tuesday, December 3, 2024
16.8 C
Chandigarh

इन तरीकों से बचाएं पर्यावरण को !!

हर साल आज ही के दिन (5 जून) ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ मनाया जाता है। रोजमर्रा की जिंदगी में अपने परिवेश की रक्षा करने के हमें कई अवसर मिलते हैं लेकिन हममें से कितने लोग हैं जो रुक कर इस बारे में सोचते भी हैं?

पर्यावरण को बचाने के लिए वास्तव में हर व्यक्ति के लिए पहला कदम उठाना आवश्यक है। हर कोई अपनी दिनचर्या के दौरान पर्यावरण की रक्षा के लिए कुछ न कुछ अवश्य कर सकता है।

इसके लिए आपको कोई बहुत मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। बस कचरा कमसे कम पैदा करना, रिसाइकिल हो सकने वाली हर सम्भव चीज को आम कूड़े में न फैंकना, कमरे से निकलते समय बिजली, पंखा, टी.वी. आदि को बंद कर देना कुछ बहुत सरल काम हैं, परंतु ये भी बहुत अंतर पैदा कर सकते हैं।

पानी व्यर्थ न बहाना, रोशनी के लिए एल.ई डी. बल्बों का उपयोग क्योंकि वे बिजली की कम खपत करते हैं, भी पर्यावरण संरक्षण में बहुत मदद कर सकते हैं।

इन तरीकों से आप भी दे सकते हैं योगदान

  • घर में पैदा होने वाले कूड़े को अलग करें। जब आप ऐसा करना शुरू करते हैं तो आपको उसमें कुछ ऐसी चीजें मिल सकती हैं जिन्हें रिसाइकिल किया जा सकता है।
  • आवश्यक होने परही बिजली के उपकरणों का प्रयोग करें। इसमें पंखा, अवन और एयरकंडीशनर आदि शामिल हैं।
  • कागज की बर्बादी न करें। कागज के लिए हम वृक्ष काटते हैं। इनकी बचत से वृक्षों की सुरक्षा होती है।
  • पैदल चलें, साइकिल का उपयोग करें या बस से स्कूल जाएं। इससे ईंधन की बचत होती है एवं प्रदूषण भी घटता है।
  • ब्रश करते समय पानी बंद रखें। इससे पानी की बचत होती है।
  • जैव बगीचा लगाएं एवं उसके लिए कम्पोस्ट बनाएं। इससे आप प्राकृतिक संसाधनों के प्रभावकारी उपयोग को सीख सकते हैं।
  • वृक्षारोपण करें। वे आपके पर्यावरण को हरा-भरा तथा स्वस्थ रखते हैं।
  • वीडियो गेम / टी.वी. की बजाय खेल का समय प्रकृति के साथ बिताएं। आप ऊर्जा की बचत कर सकते हैं, साथ ही अधिक स्वस्थ रह सकते हैं।
  • प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के संदेशवाहक बनें।

पंजाब केसरी से साभार

यह भी पढ़ें :-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR