लक्ष्मी यानि धन एक ऐसी वस्तु है जिसके बिना किसी भी व्यक्ति का काम नहीं चलता। धन प्राप्ति के लिए लोग नौकरी, व्यवसाय या व्यापार आदि करते हैं। अनेक लोग धन पाने के लिए बुरे और घृणित कर्म करने से भी नहीं चूकते। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि प्रत्येक व्यक्ति धन लाभ के लिए अपनाअपना तरीका अपनाता है।
इसके अलावा लोग लाभ प्राप्त करने तथा हानि से बचने के भी उपाय करते हैं। आप टोने-टोटके द्वारा धन लाभ प्राप्त करने और हानि को कम करने के उपाय करके अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं।
यहां हम धन लाभ प्रदायक ऐसे चमत्कारी टोने-टोटकों का उल्लेख कर रहे हैं, जिनके उपयोग से लक्ष्मी का आगमन सरलतापूर्वक हो जाता है।
- हर रोज प्रात:काल भगवती लक्ष्मी को लाल पुष्प चढ़ा कर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
- काली मिर्च के दाने 5 अपने सिर से 7 बार घुमाकर 4 दानों को चारों दिशाओं में फेंक दें तथा पांचवें दाने को आकाश की ओर उछाल दें। यह टोटका करने से अचानक धन लाभ होगा।
- पीपल के एक पत्ते पर ‘राम’ लिखकर उस पर कोई मिष्ठान रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ा आएं।
- अगर व्यवसाय में लाभ नहीं हो रहा हो तो शुक्रवार के दिन से नित्य गोधूलि वेला में श्रीमहालक्ष्मी के सामने जलाएं। या तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाएं
- बटुआ खाली नहीं रहेगा: शनिवार के दिन पीपल का एक अखंडित पत्ता तोड़ लाएं। फिर उसे गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली द्वारा एक वर्ग के भीतर ‘ह्रीं’ अंकित कर दें। तत्पश्चात् धूप-दीप दिखाकर यह पत्ता मोड़कर अपने बटुए में रख लें। प्रत्येक शनिवार को उक्त पूजा के साथ वह पत्ता एक नए तोड़े पत्ते से बदलते रहें। आपका बटुआ कभी खाली नहीं रहेगा। पुराना पत्ता घर से बाहर किसी पवित्र स्थान पर डाल दें।
- शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से लगातार 3 शुक्रवार तक सायंकाल लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर 9 वर्ष से छोटी 11 कन्याओं को खीर के साथ मिश्री का भोजन कराएं तथा उपहार में चमकीला लाल वस्त्र दें।
- बकाया लेने का टोटका: किसी व्यक्ति से अपना बकाया धन प्राप्त करने के लिए रात्रिकाल किसी चौराहे पर जाकर एक छोटा सा गड्ढा खोदें। फिर उस व्यक्ति का नाम लेते हुए उसमें एक अभिमंत्रित गोमती चक्र दबा दें। कुछ ही समय में वह आपका पैसा वापस कर देगा। यदि उस गड्ढे पर हरा नींबू निचोड़ दें तो अधिक शीघ्र लाभ मिलेगा।
- झाडू ऐसी जगह रखें कि किसी को दिखाई न दे।
- अगर अचानक धन प्राप्ति के आवश्यकता हो तो सोमवार के दिन श्मशान में स्थित महादेव मंदिर जाकर दूध में शुद्ध शहद मिलाकर चढ़ाएं।
- प्रत्येक अमावस्या को पूरे घर की सफाई करके घर के मंदिर में धूप-दीप दिखाने से भी धन का आगमन होता है।
- यदि वाद-विवाद एवं दुर्घटना आदि के कारण, धन का अपव्यय हो रहा हो तो चमकीले लाल वस्त्र तथा लाल मसूर का उपयोग न करें।
- धन हानि से बचने का टोटका: शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों को पीले कपड़े पर रखकर उन सभी पर हल्दी से तिलक करें और शिवजी का स्मरण करके कपड़े की पोटली का रूप दें। फिर उस पोटली को हाथ में लेकर सारे घर में घूमते हुए घर से बाहर आकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। धन हानि नहीं होगी।
- अगर धन संचय नहीं हो रहा हो तो तिजोरी में लाल वस्त्र बिछाएं।
- तिजोरी में गुंजा के बीज रखने से भी धन की प्राप्ति होती है।
- महीने के पहले वीरवार को 3 अभिमंत्रित गोमती चक्र 3 धनकारक पीली कौड़ियां तथा हल्दी की 3 गांठ को सम्मिलित रूप से किसी पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इसके प्रभाव से धन वृद्धि होगी।
- अचानक धन प्राप्ति के लिए अपनी मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा में गांठ लगा दें। जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें।
- गोलक में छेद बनाकर शोधित श्रीलक्ष्मी फल रख लें। फिर उसको नित्य धूप-दीप दिखाएं और सुविधानुसार उसमें पैसे डालते रहें। इस टोटके से वह अपेक्षाकृत कम समय में ही पैसों से भर जाएगा।
आगे पढ़ें:
- जानिए अपनी राशि के अनुसार किस रंग से खेलें होली
- जानिए बुध ग्रह के वक्री होने से क्या होगा 12 राशियों पर असर
- 20 हिन्दू परम्पराओं के पीछे वैज्ञानिक कारण
- दुनिया की 10 अजीबोगरीब परंपराएँ और रस्में