Sunday, December 22, 2024
22.3 C
Chandigarh

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई. जिसमे रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. बीसीसीआई की चयन समित ने एक और अहम फैसला लेते हुए रिषभ पंत, कुलदीप यादव, शर्दुल ठाकुर, सुरेश रैना को स्टैंडबाई के तौर पर रखा है. टीम के चयन के बाद बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन एम.एस.के. प्रसाद ने कहा, “स्टैंडबाई खिलाड़ियों के लिए भी वीज़ा तैयार होगा और ये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेंगे.”

डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया

पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने ये टूर्नामेंट जीता था. इस बार वो अपना ताज बचाने उतरेगी. अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सबसे अधिक दो-दो बार जीत चुकी हैं. अगर इस बार टीम इंडिया ये ख़िताब जीत गई तो वह दुनिया की सबसे सफल टीम बन जाएगी.

खिलाड़ियों की चांदी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल की चैम्पियन्स ट्रॉफी की इनामी राशि 500,000 डॉलर बढ़ाकर इसे 45 लाख डॉलर कर दी है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम को 22 लाख डॉलर की राशि मिलेगी. उप विजेता टीम को 11 लाख डॉलर का चेक मिलेगा.

भारत की 15 सदस्यीय टीम

भारत की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक का सिलेक्शन किया गया है.

आइये नजर डालते है भारत की 15 सदस्यीय टीम के कैरियर पर…

क्रम सख्या नाम भूमिका मैच रन उच्चतम स्कोर
1 विरट कोहली बल्लेबाज 179 7755 183
2 एमएस धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज 286 9275 183
3 रोहित शर्मा बल्लेबाज 153 5131 264
4 शिखर धरन बल्लेबाज 76 3090 137
5 अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज 73 2237 111
6 दिनेश कार्तिक बल्लेबाज 71 1313 79
7 केदार जाधव ऑल राउंडर 15 468 120 और 6 विकेट
8 युवराज सिंह ऑल राउंडर 296 8539 150 और 111 विकेट
9 रविचंद्रन अश्विन ऑल राउंडर 105 674 65 सर्वोच्च स्कोर और 145 विकेट
10 रवींद्र जडेजा ऑल राउंडर 129 1888 87 सर्वोच्च स्कोर और 151 विकेट
11 हार्दिक पंड्या ऑल राउंडर 7 160 56 सर्वोच्च स्कोर और 9 विकेट
12 जसप्रीत बमराह गेंदबाज 11 0 22विकेट और 4/22 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
13 भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज 59 207 61विकेट और 4/8 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
14 उमेश यदाव गेंदबाज 63 77 88 विकेट और 4/31 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
15 मोहम्मद शमी गेंदबाज 47 109 87विकेट और 4/35 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का पूरा शेड्यूल:

जून 1 (गुरुवार) – इंग्लैंड vs बांग्लादेश (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 2 (शुक्रवार) – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 3 (शनिवार) – श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 4 (रविवार) – भारत vs पाकिस्तान (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 5 (सोमवार) – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (दि ओवल, 6.00pm IST)

जून 6 (मंगलवार) – इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 7 (बुधवार) – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, 6.00pm IST)

जून 8 (गुरुवार) – भारत vs श्रीलंका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 9 (शुक्रवार) – न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 10 (शनिवार) – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 11 (रविवार) – भारत vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल, 3.00pm IST)

जून 12 (सोमवार) – श्रीलंका vs पाकिस्तान (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 14 (बुधवार) – पहला सेमीफाइनल (A1 v s B2) (कार्डिफ, 3.00pm IST)

जून 15 (गुरुवार) – दूसरा सेमीफाइनल (A2 v s B1) (एजबेस्टन, 3.00pm IST)

जून 18 (रविवार) – फाइनल (दि ओवल, 3.00pm IST)

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR