दुनिया भर में हर साल विज्ञापनों पर अरबों खरबों का ज्यादा खर्चा किया जाता है। सभी छोटी बड़ी कंपनियों के मार्केटिंग डिपार्टमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए नए तरीके ढूंढते रहते हैं। इसी कड़ी में कई विज्ञापन बहुत ही शानदार मैसेज वाले तो कुछ जाने अनजाने ही बेहद फूहड़ तो कुछ बहुत फनी किस्म के बन जाते हैं।
वैसे तो फनी विज्ञापनों की लिस्ट का अंत नहीं है लेकिन परम्परागत भारतीय माहौल में लोग कुछ ऐसे विज्ञापन बना देते हैं जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी रूक नहीं पाती। आज हम कुछ ऐसे ही फनी विज्ञापन लेकर आए है जिन्हें देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएंगे और आप हंसने व मुस्कुराने पर मजबूर हो जायेंगे। तो चलिए देखते हैं।
अरे भाई, नाक में भी बाल आ गए क्या??

भयंकर ठंडी, क्या बात है!

100% Success. मुंह में पानी आ गया!

“जख्मी जूतों का अस्पताल”.. OPD.. इसे कहते हैं Creativity!

आने वाला चलकर आएगा उड़कर नहीं, आगे से ध्यान रखना!!

इसको बोलते हैं आत्म विश्वास यानि Self Confidence!

ओ भाई … ध्यान किधर है ठेका इधर है?

बधाई हो भूरा भाई 🙂

है हिम्मत! है हिम्मत? बोल…??

मतलब “रिक्शा चालक” को “फाइटर पायलट” बना देंगे… समझे बुद्धू??


