स्पेन : आपने ऐसी कहानियां सुनी होंगी जिनमें ज़मीन में छुपे खज़ाने का ज़िक्र होता है. और हां, शायद आपने बचपन में दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर के आस-पास उस खज़ाने को खोजने की कोशिश भी की होगी? गौरतलब है कि दुनिया भर में पुरातत्व विभाग के लोग प्राचीनकाल की वस्तुओं को खोजने का काम करते हैं, ताकि हम अपने इतिहास और पूर्वजों के रहन-सहन के बारे में जान सकें. सिंधु घाटी सभ्यता इसी तरह से खोजी गई थी. खैर, स्पेन (Tomares, near Seville) में पुरात्व विभाग के लोगों को तो नहीं, बल्कि वहां काम कर रहे मज़दूरों को ज़मीन से पीतल और चांदी के सिक्के मिले हैं, जिन्हें 3 से 4 शताब्दी ईसवी (AD) का बताया जा रहा है. खुदाई के दौरान एक फूलदान गलती से टूट गया था जिससे मजदूरों को पता चला कि इसमें चांदी और पीतल के सिक्के भरे हैं. जब उन्होंने गड्ढे को और खोदना शुरू किया, तो सिक्कों से भरे फूलदान मिलते गए.
इन सिक्कों की कीमत पहले ही काफ़ी ज़्यादा थी, यही कारण है कि वे इस बात से अंजान है कि इन सिक्कों की कीमत अब कितनी होगी.
विशेषज्ञों का कहना है कि ‘ये सिक्के बिलकुल नए हैं’.वे इस बात का दावा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सिक्कों पर ऐसे कोई भी निशान नहीं है, जो ये साबित करे कि इनका प्रयोग किया गया था.