प्राचीन बुद्ध मूर्ति के अंदर मिली 1000 साल पुराणी एक बुद्ध साधु की मम्मी
सीटी स्कैन के माध्यम से एक प्राचीन बुद्ध मूर्ति के अंदर एक बुद्ध साधु की मम्मी को खोजा गया. यह बहुत ही असाधारण रहस्य था. वैज्ञानिक यह जानते थे कि मूर्ति के अंदर मम्मी है. लेकिन फिर भी इस मूर्ति का डरेंट्स संग्रहालय (नेदरलैंड्स) के अनुरोध से सीटी स्कैन किया गया, जिससे यह पता चला की मूर्ति के अंदर बुद्ध साधु का कंकाल है. शोधकर्ताओं को मूर्ति के अंदर एक छिपा हुआ कागज भी मिला जिसके बाद पता चला कि मूर्ति के अंदर जो मम्मी थी वह प्राचीन बौद्ध गुरु का शरीर था. जो चीन में बहुत समय पहले मैडिटेशन स्कूल का गुरु था. कुछ लोगों का मानना था कि यह मम्मी ध्यान की बहुत उच्च अवस्था में थी.