आपने ट्रक या किसी टैक्सी के पीछे लिखी ये लाइनें या कोट्स तो देखे ही होंगे, जैसे “ओके टाटा“, “हॉर्न प्लीज“, “हम दो हमारे दो“, “मेरा भारत महान” आदि। लेकिन क्या आपने कभी कुछ ऐसे कोट्स भी पढ़ें है जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी न रोक पाए हो। आज हम आपको इस पोस्ट में गाड़ियों के पीछे लिखी कुछ मज़ेदार लाइनें दिखाने रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1 “बुरी नज़र वाले, तू सौ साल जिये, तेरे बच्चे दारू पी पी के मरे”
2 “धीरे चलोगे तो सौ बार मिलेंगे, तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे”
3 “राम युग में दूध मिला कृष्णा युग में घी, इस युग में दारू मिली खूब दबाकर पी”
4 “आई ऍम सुनामी”
5 “कीचड़ में पैर रखोगे तो धोना पड़ेगा, ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा”
6 “नो गर्ल फ्रेंड, नो टेंशन”
7 “मालिक की जिंदगी ब्रेड और केक पर, ड्राइवर की जिंदगी स्टीयरिंग और ब्रेक पर”
8 “बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते, जाम दूसरों से चीन कर हम पिया नहीं करते”
“तुमको आगे निकलना है तो निकल जाओ, पीछे हम भी किसी का किया नहीं करते”
9 “दिल दिया था हीरा समझ के, काट दिया तूने खीरा समझ के”
10 कुत्ता भी बिना वजह नहीं भौंकता !
11 “वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें, वरना देव दर्शन हो सकते हैं”
12 “गलत ओवरटेक से यमराज बहुत खुश होते हैं”
13 “पलट कर देख ले जालिम तमन्ना हम भी रखते हैं, अगर तुम 70 पे भी चलते है। तो हम 80 पे भी चलते हैं”
14 इराक का पानी..पेट्रोल..!
15 “मालिक महान है मगर चमचो से संजय परशान है”
16 “भगवान बचाए इन तीनों से, पुलिस, डॉ हसीनों से”
17 “हम भी कभी राईस थे दिल की दुनिया लुटा बैठे, हालत कुछ ऐसे पलटे हम ऑटो चला बैठे”
18 “दम है तो क्रॉस कर, नहीं तो बर्दाश्त कर”
19 “मैं भी बड़ा होकर ट्रक बनूंगा”
20 “महाराजा ऑफ़ रासन ड्राइविंग”
यह भी पढ़ें :-
- ये हैं भारत के अजीबो गरीब और फनी रेलवे स्टेशन, जिनके नाम सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे
- मेडिकल वर्सेज इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स फनी वीडियो youtube पर वायरल