24 जून का इतिहास:-
- 1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।
- 1564 – रानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हो गई थी।
- 1793 – फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
- 1812 – फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया।
- 1863 – प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे का जन्म।
- 1869 – भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक दामोदर हरी चापेकर का जन्म।
- 1881 – ‘ओम जय जगदीश हरे‘ आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धाराम शर्मा का निधन।
- 1885 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिख नेता तारा सिंह का जन्म।
- 1897 – प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक ओंकारनाथ ठाकुर का जन्म।
- 1904 – अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्य कलाकार फिल हैरिस का जन्म। फिल हैरिस ने “द जंगल बुक“ के बल्लू और “रॉबिन हुड” के लिटिल जॉन को आवाज़ दी थी।
- 1918 – कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयर मेल सेवा की शुरुआत हुई।
- 1922 – वेमर गणराज्य के विदेश मंत्री वाल्टर रथेनाउ की हत्या कर दी गई। हत्यारों को 17 जुलाई को गिरफतार कर लिया गया।
- 1961 – भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
- 1963 – डाक एवं टेलीग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
- 1966 – मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत।
- 1990 – रक्षा वैज्ञानिकों ने देश की पहली तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल ‘एनएजी’ की सफलतापूर्वक जांच की।
- 2004 – जॉन नेग्रोपोटे इराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने।
- 2005 – अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता।
- 2006 – फिलीपींस में मौत की सजा को खत्म कर दिया गया।
- 2007 – इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई।
- 2008 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
- 2010 – आज के दिन व्यावसायिक टेनिस के इतिहास का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था। यह मैच कुल 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था। अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ था।
क्या आप जानते हैं मधुमक्खियों से जुड़े ये 30 फैक्ट्स!!
List of Clowns that will give you nightmares