अगर आप भी Redmi का डिमांडिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लेना चाहते है तो इसकी बिक्री बुधवार यानी 5 जुलाई को फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम से होगी. रेडमी नोट 4 फोन, तीनों variants में फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम वेबसाइट्स से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें>> 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
Xiaomi रेडमी नोट 4 की विशेषताएँ
इस फोन के विशेषता की बात करें तो यह काफी सस्ता फोन है. कम दाम वाले इस फ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का Front Facing कैमरा दिया गया है.
रेडमी नोट 4 में 4100mAh की दमदार बैटरी दी गई है और इसमे क्वॉलकॉम (Qualcomm) का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. नोट 4 में 5.5 इंच की Full HD डिस्प्ले, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1, 4G LTE (Long term evolution) सपोर्ट है यानी कि यह नई वायरलेस मोबाइल ब्रॉडबैंड तकनीक है.
इस फ़ोन में 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरिएंट में है. इस फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है.
संबंधित लेख:
जानिये, कैसे आपके बच्चे के लिए हानिकारक है स्मार्टफोन!
सावधान! संभलकर उपयोग करें मोबाइल फ़ोन
जानिए कितना पुराना है सेल्फी का इतिहास???
विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन
दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन!
बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट,…
मोबाइल फोन के बारे में जानने योग्य बातें